Vivo T3 Pro  Vs  OnePlus Nord 4

डिजाइन

टी3 प्रो में कर्व्ड बॉडी और मेटल फ्रेम है। पीछे की तरफ एक चौकोर कैमरा आइलैंड है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश है। आगे टॉप सेंटर पर पंच होल कटआउट वाला कर्व्ड डिस्प्ले है। नॉर्ड में डुअल टोन डिजाइन है जो कि ग्लास व मैटल बॉडी से लैस है। इसमें डुअल रियर कैमरा और फ्रंट पर पंच होल डिस्प्ले है।

डिस्प्ले

T3 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.77-इंच का है इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 100% DCI-P3 कलर गमट और 4500निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं, Nord 4 में 2772 × 1240 पिक्सल रेजोेल्यूशन वाली 6.74 इंच की 1.5K डिस्प्ले है।

Vivo T3 Pro 5G और OnePlus Nord 4 में मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है जो कि 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बेस्ड है।

प्रोसेसर

Vivo T3 Pro में 8GB LPDDR 4X रैम और 256जीबी तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है। वहीं, फोन में एक्सटेंडेड 8GB रैम का सपोर्ट भी है। दूसरी ओर वनप्लस नोर्ड 4 में 12 GB तक RAM और 256 GB तक की स्टोरेज है।

रैम-स्टोरेज

T3 Pro एंड्रॉइड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। यह 2 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट से लैस है। वहीं, नॉर्ड 4 5जी में भी लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 है जो वनप्लस के पसर्नल यूजर इंटरफेस OxygenOS 14.0 पर काम करता है।

ओएस

T3 Pro में OIS तकनीक के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी और 8MP अल्ट्रा वाइड है। वहीं, सेल्फी के लिए मोबाइल में 16MP का फ्रंट सेंसर है। दूसरी ओर नॉर्ड 4 के रियर पर 50एमपी + 8एमपी बैक कैमरा है। वहीं, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

कैमरा

Vivo T3 Pro 5G में 5,500एमएएच की बड़ी बैटरी है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। वहीं, नोर्ड 4 में 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस 5,500एमएएच बैटरी है।

बैटरी

Vivo T3 Pro का 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये और 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज मॉडल 26,999 रुपये का है। वहीं, Nord 4 के 8GB RAM + 128GB Storage – ₹29,999,  8GB RAM + 256GB Storage – ₹32,999 और 12GB RAM + 256GB Storage – ₹35,999 का है।

प्राइस

प्रोसेसर और बैटरी में दोनों फोन स्पेसिफिकेशन्स शीट पर एक जैसे ही हैं। लेकिन, फास्ट चार्जिंग के मामले में Nord 4 आगे दिखाई देता है।  इसलिए इस तुलना में OnePlus Nord 4 को विनर कहेंगे। हालांकि, रियल परफॉर्मेंस में असली रिजल्ट का पता लगेगा जो जल्द ही आपके सामने होगा।

फैसला