वीवो टी3 प्रो के 8GB RAM और 128GB storage वेरिएंट का प्राइस Rs 24,999 और 8GB RAM व 256GB storage में Rs 26,999 में आता है। दूसरी ओर T2 Pro के 8GB RAM/128GB storage मॉडल की कीमत Rs 22,999 और 8GB RAM/256GB storage वेरिएंट का प्राइस Rs 23,999 है।
टी3 प्रो दो अलग-अलग मटीरियल और शेड्स में मैट फिनिश के साथ आता है। सैंडस्टोन ऑरेंज के साथ, आपको गोल्डन फ्रेम के साथ एक वीगन लेदर रियर पैनल मिलता है, जबकि एमराल्ड ग्रीन में ग्रीन फ्रेम और कैमरा मॉड्यूल के लिए गोल्डन फ्रेम के साथ एक ग्लास बैक है। दूसरी ओर, टी2 प्रो में ग्लॉसी फिनिश के साथ ग्लास बैक है। न्यू मून ब्लैक कलर में सिंपल और सोफिस्टिकेटेड लुक के लिए प्लेन डिजाइन है, जबकि ड्यून गोल्ड में पैटर्न वाली फिनिश है।
दोनों फोन में फुल-एचडी+ रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3डी कर्व्ड एमोलेड पैनल है। हालांकि, टी3 प्रो में खरोंच और टूट-फूट से बचने के लिए शॉट जेनसेशन प्रोटेक्शन है, जबकि वीवो टी2 प्रो में कोई डिस्प्ले प्रोटेक्शन नहीं है। इसके अलावा, वीवो टी3 प्रो में हाई निट्स पीक ब्राइटनेस भी है जो वीवो टी2 प्रो की तुलना में एचडीआर कंटेंट देखते समय बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।
वीवो टी3 प्रो में में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC है, जिसका AnTuTu पर 8,27,231 स्कोर और गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 1,142 अंक व मल्टी-कोर टेस्ट में 3,119 अंक मिले हैं। वहीं, टी2 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC जिसे AnTuTu पर 7,28,534 अंक व गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 1,190 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,681 अंक मिलते हैं।
दोनों फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है, लेकिन रियर की बात करें तो वीवो टी2 प्रो में 64MP का मेन शूटर है, जबकि वीवो टी3 प्रो में 50MP का स्नैपर है। वहीं, टी3 प्रो में 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है और वीवो टी2 प्रो में 2MP का डेप्थ सेंसर है
टी3 प्रो एंडरॉयड 14 पर आधारित फनटचओएस 14 के साथ आता है, जबकि टी2 प्रो एंडरॉयड 13 पर आधारित फनटचओएस 13 पर चलता है। दोनों फोन को दो साल तक प्रमुख ओएस रिलीज और तीन साल तक सुरक्षा पैच मिलेंगे।
वीवो टी3 प्रो में 5,500mAh की बड़ी बैटरी क्षमता है और यह वीवो टी2 प्रो के 4,800mAh सेल और 66W चार्जिंग सपोर्ट की तुलना में 80W की फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है। इस प्रकार आप वीवो टी2 प्रो की तुलना में वीवो टी3 प्रो से बेहतर बैटरी बैकअप की उम्मीद कर सकते हैं। साथ ही टी3 प्रो 7.5W वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कुल मिलाकर, वीवो टी3 प्रो लगभग सभी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन डिपार्टमेंट में वीवो टी2 प्रो की तुलना में काफी बेहतर है। इसमें बेहतर SoC, बड़ी बैटरी साइज, फास्ट चार्जिंग स्पीड, लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट, डिस्प्ले प्रोटेक्शन और टी2 प्रो की तुलना में IP रेटिंग है। कीमत में मामूली अंतर को देखते हुए, वीवो टी3 प्रो शानदार कहा जा सकता है।