हुआवई पी20 लाइट

12999 ( लास्ट नोन प्राइस ) हुआवई पी20 लाइट यह डिसकंटिन्यू हो गया है
खास स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
  • आॅक्टा कोर(2.36 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर + 1.7 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर)
  • ङाईसिलिकॉन किरिन
  • 4 जीबी रैम
डिसप्ले
  • 5.84 इंच (14.83 सेमी)
  • 432 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी
कैमरा
  • 16 एमपी + 2 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा
  • एलईडी फ्लैश
  • 24 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
  • 3000 एमएएच
  • फास्ट चार्जिंग
  • यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
फुल स्पेसिफिकेशन देखें
यूजर रिव्यू
4.2/5
5040 रेटिंग के आधार पर
डिटेल्स
डिजाइन और डिसप्ले

चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी हुआवई आॅनर के साथ ही हुआवई ब्रांड फोन भी भारत में पेश करती है। वहीं कंपनी ने मध्य बजट सेग्मेंट में हुआवई पी20 लाइट को उतारा है जो ओपो और वीवो जैसे ब्रांड को कड़ी टक्कर देता नजर आ रहा है। हुआवई पी20 लाइट की बॉडी ग्लास और मैटल के संयोग से बनी है जो देखने में काफी स्मार्ट है। वहीं कंपनी ने इसे नॉच डिसप्ले के साथ पेश किया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.84—इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाले बेज़ल लेस नॉच स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने फुल एचडी+ डिसप्ले के साथ पेश किया है। फोन का डिजाइन अच्छा है और डिसप्ले काफी ब्राइट।. 

कन्फिग्रेशन एवं कनेक्टिविटी

हुआवई वी20 लाइट कंपनी के ही हाइसिलिकॉन किरीन 659 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.36गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली—टी830 एमपी2 ग्राफिक्स चिपसेट है। यह फोन इमोशन यूआई 8.0 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 पर आधारित है। दोहरा सिम आधारित हुआवई वी20 लाइट में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। इसके साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और हॉटस्पॉट के साथ एनएफसी भी ​मिलेगा। हालांकि इसमें भी आपको माइक्रो यूएसबी मिलेगा। यूएसबी टाइप सी नहीं दिया गया है।

बैटरी और स्पेशल फीचर्स

हुआइर्व पी20 लाइट में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी के मामले में यह थोड़ा पीछे कहा जाएगा। हालांकि यह फोन पूरी तरह से चार्ज होने पर एक दिन आराम से निकाल देता है। वहीं अच्छी बात यह कजी जा सकती है कि इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इसके पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।

कैमरा और स्टोरज

हुआवई पी20 लाइट में अच्छे कन्फिग्रेशन के साथ बेहतर कैमरा सेटअप भी मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं कंपनी ने इसे 24—मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस किया है। कैमरे के साथ अपको बोके इफेक्ट और ब्लर बैकग्राउंड जैसे आॅप्शन मिलेंगे। वहीं एआई इंटीग्रेशन भी है। भारतीय बाजार में यह फोन 64जीबी की मेमोरी के साथ उपलब्ध है और फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है आप 256जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
निष्कर्ष
हुआवई पी20 लाइट को भले ही मध्य रेंज में पेश किया गया है लेकिन आपको यह लक्जरी फोन का अहसास कराएगा। फोन के स्पेसिफिकेशन बहुत अच्छे हैं और प्रोसेसिंग काफी तेज। इतना ही नहीं बड़ी मैमोरी में आप ढेर सारा डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोन की पिक्चर क्वालिटी शानदार है और इसमें क्विक चार्ज भी सपोर्ट है। कुल मिलाकर यह फोन आपको एक अच्छा अहसास कराएगा।.