नोकिया 1

लॉन्च डेटMar 28, 2018 (भारत में उपलब्ध)
5,688 ( से शुरू )
1 स्टोर पर उपलब्ध है
खास स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
  • क्वाड कोर, 1.1 गीगाहर्ट्ज
  • मीडियाटेक एमटी6737
  • 1 जीबी रैम
डिसप्ले
  • 4.5 इंच (11.43 सेमी)
  • 218 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी
कैमरा
  • 5 एमपी प्राइमरी कैमरा
  • एलईडी फ्लैश
  • 2 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
  • 2150 एमएएच
  • माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
  • रिमूवेबल
फुल स्पेसिफिकेशन देखें
नई / निर्माता वारंटी
1 स्टोर पर उपलब्ध है
यूजर रिव्यू
3.8/5
19444 रेटिंग के आधार पर
डिटेल्स
डिसप्ले और ​कन्फिग्रेशन

नोकिया 1 में 5-इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी डिसप्ले दी गई है जो 294पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ 720 x 1,280 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। यह फोन शाइनी ब्लैक बॉडी पर पेश किया गया है। नोकिया 1 एंडरॉयड 8.0 ओरियो आधारित है जो 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन में 1जीबी की रैम मैमोरी दी गई है।

कनेक्टिविटी और बैटरी

नोकिया 1 4जी वोएलटीई फोन है जिसके साथ माइक्रो यूएसबी, ब्लूटूथ, जीपीएस व हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इस फोन को 4,100एमएएच की बैटरी से लैस किया है जो एक बार चार्ज होने पर पूरा दिन बड़े आराम से निकाल देती है।

कैमरा और स्टोरेज

नोकिया 1 के बैक पैनल पर 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा 3,264x2,448 पिक्सल रेज्ल्यूशन तक की फोटो खींचने में सक्षम है तथा साथ ही एचडीआर मोड व आॅटो फोकस तकनीक के साथ बेहतरीन रिजल्ट देता है। वहीं सेल्फी के लिए कंपनी ने फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। नोकिया 1 में 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
निष्कर्ष
नोकिया 1 कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है। सस्ते बजट में वोएलटीई सपोर्ट यूजर्स को अच्छा इंटरनेट एक्सेस देता है। फोन की रैम जहां कुछ कम है वहीं इसकी दमदार बैटरी फोन को लंबे समय तक काम करने के सक्षम बनाती है। यदि आप नोकिया पर भरोसा करते हैं तो इस कीमत पर नोकिया 1 आपका भरोसा नहीं तोड़ेगा