वीवो वाई83

14,359 (आउट आॅफ स्टॉक) वीवो वाई83 किसी भी ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध नहीं है
खास स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
  • ऑक्टा कोर, 2 गीगाहर्ट्ज
  • मीडियाटेक हेलियो पी22
  • 4 जीबी रैम
डिसप्ले
  • 6.22 इंच (15.8 सेमी)
  • 270 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी
कैमरा
  • 13 एमपी प्राइमरी कैमरा
  • एलईडी फ्लैश
  • 8 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
  • 3260 एमएएच
  • फास्ट चार्जिंग नहीं
  • नॉन रिमूवेबल
फुल स्पेसिफिकेशन देखें
यूजर रिव्यू
4.4/5
13034 रेटिंग के आधार पर
डिटेल्स

डिसप्ले और डिजाइन

चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो ने मध्य रेंज में वीवो वाई83 को पेश किया है। पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक का बना यह फोन मैटेलिक डिजाइन में है। फोन देखने में स्लिम है और आसानी से हथेली में समा जाता है। वीवो वाई83 में 6.22-इंच की 720x1520 पिक्सल रेजल्यूशन वाली एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाले नॉच डिसप्ले का उपयोग किया है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास कोटेड है जो इसके छोटे मोटे खरोंच से बचाते हैं। फोन के होम स्क्रीन पर कोई भी बटन नहीं दिया गया है। वहीं पिछले पैनल पर आपको कैमरे के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर​ दिखाई देगा। कुल मिलाकर डिजाइन अच्छा है।

कन्फिग्रेशन और ओएस

वीवो वाई83 पहला स्मार्टफोन है जिसे मीडियाटेक हेलीयो पी22 चिपसेट पर पेश किया गया है। यह नया चिपसेट है जो अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाला आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इस चिपसेट के साथ आपको एआई अर्थात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंटीग्रेशन भी मिलेगा। बेहतर ग्राफिक्स के लिए पावरवीआर जीई8320 जीपीयू दिया गया है। अच्छे प्रोसेसर के साथ ही फोन में आपको बड़ी रैम मैमोरी मिलेगी। कंपनी ने इसे 4जीबी रैम के साथ पेश किया है। यह फोन फनटच ओएस 4.0 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो आधारित है।

बैटरी और स्टोरेज

वीवो वाई83 में 3,260 एमएएच की ​लि​थीयम आॅयन बैटरी दी गई है। हालांकि इसे बहुत ज्यादा नहीं कह सकते लेकिन यह कम भी नहीं है। यह आराम से पूरा एक दिन निकालने में सक्षम है। वहीं स्टोरेज की बात की जाए तो फोन में फोन में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसके साथ कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। फोन में की मैमोरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरा और कनेक्टिविटी

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात की जाए तो वीवो वाई83 के रियर पैनल में आपको एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर अपर्चर वाला ही 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। कैमरे के साथ आपको एआई इंटीग्रशन मिलेगा हो फोटो को इनहांस कर देता है। वहीं कनेक्टिविटी के​ लिए इस फोन में डुअल सिम के साथ 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। इसके साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस भी मिलेगा। कंपनी ने इसे माइक्रो यूएसबी 2.0 के साथ पेश किया है।

निष्कर्ष
नॉच डिसप्ले के साथ पेश किया गया यह फोन आपको डिजाइन के मामले कमें काफी आकर्षित करेगा। इसके साथ ही नया प्रोसेसर भी बेहतर परफॉर्मेंस का भरोसा देता है। फोन में कैमरा सेटअप औसत है लेकिन रियर कैमरे की पिक्चर क्वालिटी अच्छी है और फोन में आपको अच्छा खासा स्टोरेज भी मिलेगा। वहीं नया ओएस भी आपको आकर्षित करेगा।