Best Games | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Tue, 17 Dec 2024 11:16:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 2025 में आने वाले नए गेम्स, यहां देखें PC, PS5, XBOX के लिए अपकमिंग गेम की लिस्ट https://www.91mobiles.com/hindi/upcoming-pc-ps5-xbox-games-of-2025/ https://www.91mobiles.com/hindi/upcoming-pc-ps5-xbox-games-of-2025/#respond Tue, 03 Dec 2024 09:01:57 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=160940 अगर आप गेमर्स हैं, तो 2025 आपके लिए शानदार रहने वाला है। पीसी, PS5, PS4, XBOX आदि के लिए नए साल के शुरुआत में ही कुछ शानदार गेम्स रिलीज होने वाले हैं, जिनमें Marvel’s Spider-Man 2, Sniper Elite: Resistance, Sid Meier’s Civilization 7, Assassin’s Creed Shadows, Tomb Raider IV-VI Remastered, Avowed, Like a Dragon आदि […]

The post 2025 में आने वाले नए गेम्स, यहां देखें PC, PS5, XBOX के लिए अपकमिंग गेम की लिस्ट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

अगर आप गेमर्स हैं, तो 2025 आपके लिए शानदार रहने वाला है। पीसी, PS5, PS4, XBOX आदि के लिए नए साल के शुरुआत में ही कुछ शानदार गेम्स रिलीज होने वाले हैं, जिनमें Marvel’s Spider-Man 2, Sniper Elite: Resistance, Sid Meier’s Civilization 7, Assassin’s Creed Shadows, Tomb Raider IV-VI Remastered, Avowed, Like a Dragon आदि शामिल हैं। बता दें कि कई डेवलपर्स और पब्लिशर्स ने पहले ही अपनी योजनाओं और रिलीज डेट्स का ऐलान कर दिया है, लेकिन कुछ गेम्स की रिलीज डेट्स अभी तक फाइनल नहीं हुई हैं। नीचे कुछ टॉप गेम्स की लिस्ट दी जा रही है, जो नए साल यानी 2025 (Upcoming Games in 2025) में रिलीज होने वाली हैंः

Marvel’s Spider-Man 2 (PC)

रिलीज डेट: 30 जनवरी, 2025
प्लेटफॉर्म: PC


Marvel’s Spider-Man 2 2023 में PlayStation 5 के लिए रिलीज हुआ था और अब इसे 2025 में पीसी के लिए भी लॉन्च किया जाएगा। इसमें आपको पीटर पार्कर और माइल्स मोरालेस दोनों के रूप में स्पाइडर-मैन का किरदार निभाने का मौका मिलेगा। दोनों कैरेक्टर अपनी अलग-अलग शक्तियों और क्षमताओं का उपयोग करके नए दुश्मनों का सामना करेंगे, जैसे-क्रेवेन द हंटर, वेनम और लिजर्ड। यह 2018 के Marvel’s Spider-Man का सीक्वल है और इसकी स्टोरी भी उतनी ही शानदार होगी।

Sniper Elite: Resistance

रिलीज डेट: 30 जनवरी, 2025
प्लेटफॉर्म: PS5, PS4, Xbox Series X/S, Xbox One, PC


Sniper Elite: Resistance रिबेलियन डेवलपमेंट्स द्वारा बनाई गई Sniper Elite सीरीज का एक नया गेम है। इसका प्लॉट Sniper Elite 5 के साथ-साथ चलता है। इस गेम में हैरी हॉकर एक एसओई एजेंट को पावरफुल हथियार Wunderwaffe को नष्ट करने के लिए भेजा जाता है। गेम में नया कैंपेन, प्रोपेगेंडा मिशनऔर WWII के असली हथियार होंगे। यह गेम Xbox Game Pass सब्सक्राइबर्स के लिए डे-वन रिलीज के तौर पर उपलब्ध होगा।

Sid Meier’s Civilization 7

रिलीज डेट: 11 फरवरी, 2025
प्लेटफॉर्म: PS5, PS4, Xbox Series X/S, Xbox One, PC, macOS, Nintendo Switch

इस गेमका यह नया वर्जन Civilization सीरीज का सातवां भाग होगा। यह 4एक्स गेमहै (eXplore, eXpand, eXploit, और eXterminate)। गेम में आप इतिहास के विभिन्न महान नेताओं के रूप में खेलेंगे और हर मानव विकास के युग में एक नई सभ्यता का निर्माण करेंगे। मुख्य उद्देश्य है कि आप चुनौतियों का सामना करते हुए एक ऐसी सभ्यता का निर्माण करें जो सबसे महान हो।

Assassin’s Creed Shadows

रिलीज डेट: 14 फरवरी, 2025
प्लेटफॉर्म: PS5, Xbox Series X/S, PC, macOS,iPadOS

यह गेम Assassin’s Creed फ्रेंचाइजी का एक नया हिस्सा होगा, जो जापान के सेंगेको काल (feudal Japan) में सेट है। इस गेम में दो मुख्य कैरेक्टर होंगे: नाओए, एक शिनोबी असैसिन और यासुके, एक अफ्रीकी समुराई। यह गेम एक विशाल ओपन वर्ल्ड में खेला जाएगा, जिसमें आपको जानकारी इकट्ठा करनी होगी और साइड मिशन भी करने होंगे। यह गेम पहले 2024 में आने वाला था, लेकिन अब 2025 में रिलीज होगा।

Tomb Raider IV-VI Remastered

रिलीज डेट: 14 फरवरी, 2025
प्लेटफॉर्म: PS5, PS4, Xbox Series X/S, Xbox One, PC और Nintendo Switch

यह रिमास्टर वर्जन होगा, जिसमें Tomb Raider: The Last Revelation (1999), Tomb Raider: Chronicles (2000) और Tomb Raider: The Angel of Darkness (2003) शामिल हैं। इस वर्जन में बेहतर ग्राफिक्स होंगे, लेकिन आप पुराने पॉलीगोनल मॉडल्स में भी खेल सकते हैं। इसमें फोटो मोड होगा, जहां आप विभिन्न आउटफिट्स, पोज, हथियार और एक्सप्रेशंस के साथ अपने गेमप्ले को कस्टमाइज कर सकते हैं।

Avowed

रिलीज डेट: 18 फरवरी, 2025
प्लेटफॉर्म: Xbox Series X/S, PC

यह फर्स्ट पर्सन फैंटेसी आरपीजी गेम है, जिसे Obsidian Entertainment ने डेवलप किया है। यह गेम Pillars of Eternity की दुनिया इओरा में सेट है। गेम की कहानी एक रहस्यमयी महामारी पर आधारित है जो एक द्वीप लिविंग लैंड्स को प्रभावित कर रही है। खिलाड़ी को Aedyr के एक एजेंट के रूप में खेलते हुए इस महामारी का कारण जानने और उससे लड़ने का प्रयास करना होगा।

Like a Dragon: Pirate Yakuza in Hawaii

रिलीज डेट: 21 फरवरी, 2025
प्लेटफॉर्म: PS5, PS4, Xbox Series X/S, Xbox One, PC

यह लाइक ए ड्रैगन सीरीज का स्पिन-ऑफ गेम है, जो Like a Dragon: Infinite Wealth (2024) के घटनाओं के बाद की कहानी को दर्शाता है। इस गेम में गोरो माजिमा मुख्य कैरेक्टर होंगे, जो अपनी याददाश्त खोकर रिच आइलैंड पर फंसे हुए होते हैं। एक लड़का नोआ द्वारा बचाए जाने के बाद वह एक नई जंग में फंस जाते हैं, जो हवाई के समुद्री डाकुओं और एक्स-याकुजा के बीच खोये हुए खजाने को लेकर होती है।

The post 2025 में आने वाले नए गेम्स, यहां देखें PC, PS5, XBOX के लिए अपकमिंग गेम की लिस्ट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/upcoming-pc-ps5-xbox-games-of-2025/feed/ 0
7 बेहतरीन पोकी गेम (फ्री), आज ही खेलें https://www.91mobiles.com/hindi/poki-free-online-games-details-in-hindi/ https://www.91mobiles.com/hindi/poki-free-online-games-details-in-hindi/#respond Fri, 17 May 2024 08:06:27 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=141006 आज के ऑनलाइन दौर में पोकी गेम (Poki games) का क्रेज लगतार बढ़ता जा रहा है। मेट्रो में चले जाएं या फिर बस-ट्रेन में लोग पोकी गेम्स खेलते हुए दिख जाएंगे। पोकी गेम्स फ्री ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट है, जिसमें प्रति माह 5 करोड़ से अधिक खिलाड़ी आते हैं। यह विभिन्न प्रकार के गेम पेश करता […]

The post 7 बेहतरीन पोकी गेम (फ्री), आज ही खेलें first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

आज के ऑनलाइन दौर में पोकी गेम (Poki games) का क्रेज लगतार बढ़ता जा रहा है। मेट्रो में चले जाएं या फिर बस-ट्रेन में लोग पोकी गेम्स खेलते हुए दिख जाएंगे। पोकी गेम्स फ्री ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट है, जिसमें प्रति माह 5 करोड़ से अधिक खिलाड़ी आते हैं। यह विभिन्न प्रकार के गेम पेश करता है, जिनमें गाड़ी वाला गेम से लेकर सबवे सर्फर, टेम्पल रन और कैंडी क्रश सागा जैसे लोकप्रिय गेमिंग ऐप्स शामिल हैं। अच्छी बात यह है कि आप पोकी गेम्स को वेबसाइट पर भी आसानी से खेल सकते हैं। गेम खेलने के लिए इसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यहां हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन पोकी गेम की लिस्ट तैयार की है, जिसे आप अपनी पसंद के किसी भी डिवाइस पर आनंद ले सकते हैं, चाहे वह स्मार्टफोन, लैपटॉप या पीसी हो। आइए जानते हैं इन पोकी गेम्स को कैसे खेला जाता है।

Subway Surfers

सबवे सर्फर्स बेहद ही लोकप्रिय गेम है। आप इस गेम के बारे में जानते ही होंगे, लेकिन फिर भी यह गेम जेक के बारे में है, जो एक बच्चा है जो ट्रेनों में चित्र बनाता है और एक पुलिसकर्मी उसका पीछा करता है। जेक को ट्रेनों और अन्य बाधाओं से बचते हुए पुलिसकर्मी से बचने के लिए लगातार भागना पड़ता है।

Subway Surfers

सबवे सर्फर्स कैसे खेलें

  • सबसे पहले अपने पसंदीदा डिवाइस पर गेम को ओपन कर लें। फिर गेम शुरू करने के लिए अपने माउस पर कोई भी कीज दबाएं।
  • फिर बायीं तरफ जाने के लिए लेफ्ट ऐरो पर क्लिक करें और दायीं तरफ जाने के लिए राइट ऐरो कीज पर क्लिक करें।
  • वहीं जंप करने के लिए ऊपर की ओर ऐरो कीज और डक करने के लिए नीचे की ओर ऐरो कीज पर क्लिक करें।
    होवरबोर्ड का उपयोग करने के लिए स्पेस कुंजी का उपयोग करें।
  • यहां लगातार दौड़ते रहना है और बाधाओं से भी बचते रहना, जब तक कि आप पकड़े न जाएं।

सबवे सर्फर्स गेम लिंक

Candy Crush Saga

कैंडी क्रश सागा गेम को पसंद करने वालों की कमी नहीं है। यह एक पजल टाइप गेम है, जिसमें आपको एक जैसी कलर कैंडीज को कुचलने के लिए उन्हें मैच करना होता है। जितना अधिक आप एक जैसी कैंडीज को मैच करते हैं, आप उतना अधिक आकुचलते हैं और उतने अधिक लेवल जीतते हैं। यह गेम Poki.com के अल्टरनेटिव Poki.co.in पर मौजूद है।

Candy Crush Saga

कैंडी क्रश सागा कैसे खेलें

  • कैंडी चुनने के लिए आपको माउस या ट्रैकपैड कर्सर को पकड़ना होगा, फिर इसे ऊपर/नीचे/बाएं/दाएं ले जाकर वहां रखें जहां आपको लगे कि कोई मैच यानी मेल है।
  • कभी-कभी आपको यह देखने के लिए जूम आउट करने और पूरे बोर्ड को देखने का प्रयास करना पड़ता है कि क्या कैंडी के एक ग्रुप का मिलान करके कई कैंडी को कुचलने की संभावना है। इससे आपको एक ही बार में अधिक अंक मिलते हैं।

कैंडी क्रश सागा गेम लिंक

Angry Birds

एंग्री बर्ड्स बेहद पॉपुलर गेम है। इसकी कामयाबी का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इस गेम के कैरेक्टर पर फिल्में बन चुकी हैं। यहां आपको अलग-अलग बर्ड के रूप में खेलने का मौका मिलता है, लेकिन मुख्य रूप से एक लाल गुस्से वाले पक्षी के रूप में। बर्ड हरे रंग के सूअरों को उनके अंडे खाने से बचाने की कोशिश करता है। इसलिए पक्षियों को गुलेल से उस दूरी तक ले जाना होगा, जहां सूअर हैं। आपको बस यह सुनिश्चित करना है कि गुलेल को खींचा जाए और इस तरह रखा जाए कि पक्षी सूअरों से टकराए।

Angry Birds

एंग्री बर्ड्स गेम कैसे खेलें

  • एंग्री बर्ड्स गेम को खेलते समय आपको गुलेल को कंट्रोल करने के लिए माउस या टचपैड के कर्सर को दबाकर रखना होाग।
  • आप इसे उतना ही और उस दिशा में खींचें जितना आपको लगता है कि यह बर्ड को सूअरों के पास ले जाएगा।
  • इसमें एक डॉटेड लाइन दिखाती है कि बर्ड कौन सा रूट अपनाएगा और कहां जाकर गिरेगा।

Angry Birds गेम लिंक

Super Mario and Sonic

पोकी पर हमें रियल सुपर मारियो गेम तो नहीं मिला, लेकिन हम Poki.co.in पर सुपर मारियो और सोनिक नामक एक क्लोन खोजने में कामयाब रहे। आप सुपर मारियो या सोनिक के रूप में खेल सकते हैं, लेकिन दोनों मारियो गेम के गेमप्ले मैकेनिक्स एक जैसे हैं। इसमें आप दौड़ते हैं, कूदते हैं और मारते हैं और सिक्के एकत्र करते हैं। इसमें आप तब तक बचते हैं जब तक आप ध्वजस्तंभ तक नहीं पहुंच जाते।
Super Mario and Sonic

सुपर मारियो और सोनिक गेम कैसे खेंलें

  • कूदने के लिए ऊपर की ऐरो को दबाएं।
  • लेफ्ट और राइट जाने के लिए बाएं और दाएं ऐरो को दबाएं।
  •  इस दौरान जल्दबाजी न करें और घाटी में न गिरें या कछुओं से न टकराएं।

Super Mario and Sonic गेम लिंक

Master Chess

शतरंज का खेल पूरी दुनिया में खेला जाता है। अगर आप भी इस माइंड गेम को खेलना पसंद करते हैं, Master Chess एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसका ग्राफिक्स शानदार है। आप प्लेयर बनाम प्लेयर या प्लेयर बनाम सीपीयू खेल सकते हैं। आपको एक चाल चलने के लिए 10 सेकंड मिलते हैं।

Master Chess

मास्टर शतरंज कैसे खेलें

  • उस शतरंज के उस मोहरे पर क्लिक करें, जिसे आप मूव करना चाहते हैं।
  • जहां आप इसे ले जाना चाहते हैं वहां क्लिक करें। हालांकि आपको शतरंज के नियमों का पालन करना होगा। आप
  • उन्हें जहां चाहें वहां नहीं ले जा सकते। साथ ही, आपको यह पता होना चाहिए कि किस मोहरे की चाल क्या होती है।

Master Chess गेम लिंक

Temple Run

टेंपल रन रेसिंग गेम है, जिसे बच्चे और बड़े सभी खेलना पसंद करते हैं। इस गेम में आप एक खोजकर्ता के रूप में खेलते हैं जो एक अवशेष के साथ चल रहा है। आपको सिक्के, पावर-अप इकट्ठा करते हुए दौड़ते रहना है और बाधाओं से बचते रहना है, साथ ही अपने पीछे दौड़ रहे कुछ बंदरों द्वारा पकड़े जाने से भी बचना है। साथ ही, आपको सावधान भी रहना पड़ता है कि आप रास्ते से न गिरें।

Temple Run

टेंपल रन कैसे खेलें

  • आपको बाधाओं पर छलांग लगाने, रोपवे पकड़ने, दरारों पर छलांग लगाने और रास्ते में आने वाली बाधाओं से बचने के लिए नीचे की ओर ऐरो दबाना होगा।
  • दौड़ते समय सिक्के और पावर-अप एकत्र करने होंगे।

Temple Run गेम लिंक

Super Tunnel Rush

साइबरपंक थीम पर आधारित यह कार रेसिंग गेम। गेम खेलने के दौरान गति बढ़ाएं, लेकिन कोशिश करें कि ट्रैक से न गिरें और रास्ते में आने वाली बाधाओं से टकराने से भी बचें। गति बढ़ाने के लिए रास्ते में हरे रंग के पावर-अप इकट्ठा करें।

Super Tunnel Rush

Super Tunnel Rush कैसे खेलें

  • आपको संबंधित दिशा में जाने के लिए A/D या बाएं/दाएं ऐरो को दबाना होगा।
  • गेम खेलने के दौरान बाधाओं से बचना होगा।

Super Tunnel Rush गेम लिंक

सवाल-जवाब (FAQs)

पोकी गेम्स क्या है?

पोकी गेम्स एक वेबसाइट है, जिसे आप सीधे अपने वेब ब्राउजर से खेल सकते हैं। आपको यहां गेम खेलने के लिए ऐप्स को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है। केवल इंटरनेट कनेक्शन के जरिए ब्राउजर पर गेम को प्ले कर सकते हैं। पोकी गेम्स की शुरुआत 2005 के आसपास डेवलपर सेबेस्टियन मोयस द्वारा बनाई गई गेम्स की एक निजी लाइब्रेरी के रूप में हुई थी। हालांकि इसकी शुरुआत मामूली थी, लेकिन वेबसाइट 300+ गेम डेवलपर्स द्वारा चलाई जाती है। वेबसाइट 28 भाषाओं को सपोर्ट करती है।

क्या पोकी गेम्स मेरे या मेरे बच्चों के लिए सुरक्षित है?

हां, ये गेम युवा वर्ग के लिए बनाए गए हैं। कंपनी आश्वस्त करती है कि वह निजी डिटेल या अनावश्यक कुकीज एकत्र नहीं करेगी। यदि आप छोटे बच्चों के लिए भी गेम चाहते हैं, तो आप डेडिकेटेड पोकी किड्स सेक्शन को आजमा सकते हैं।

The post 7 बेहतरीन पोकी गेम (फ्री), आज ही खेलें first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/poki-free-online-games-details-in-hindi/feed/ 0
सिर्फ PUBG ही नहीं ये 5 मोबाइल गेम भी हैं बेहद धाकड़ https://www.91mobiles.com/hindi/best-battle-game-like-pubg-for-mobile-user-battlelands-royale-free-fire-rules-of-survival-call-of-duty/ https://www.91mobiles.com/hindi/best-battle-game-like-pubg-for-mobile-user-battlelands-royale-free-fire-rules-of-survival-call-of-duty/#respond Wed, 30 Oct 2019 06:18:41 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=37267 पबजी के अलावा भी कई बेहतरीन गेम हैं जो आपका भरपूर मनोरंजन करने में सक्षम हैं।

The post सिर्फ PUBG ही नहीं ये 5 मोबाइल गेम भी हैं बेहद धाकड़ first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

अक्सर मोबाइल यूजर कहते नजर आएंगे कि ‘आज पबजी का क्रेज है’, लेकिन जरा सोचें क्या वास्तव में पबजी का क्रेज है या फिर कुछ और है? मेरे अनुसार इसका जवाब होगा कि पबजी तो  चर्चा में है लेकिन क्रेज मोबाइल गेम का है। ऑफिस, घर, बस, ट्रेन, मेट्रो और एयरप्लेन तक में लोग गेम खेलते नजर आ जाएंगे। उसका कारण है कि अब लोगों के हाथो में ताकतवर मोबाइल फोन आ चुका है। कभी 512 एमबी रैम बड़ी मानी जाती थी लेकिन आज 4,6 और 8जीबी रैम वाले फोन बजट में हैं जिनमें 6 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ 64 जीबी और 128 जीबी मैमोरी मैमोरी होती है। इसके साथ ही ताकतवर ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ जीपीयू अर्थात ग्राफिक्स प्रोसेसर यूनिट अगल से होता है जो हैवी ग्राफिक्स को मोबाइल में आसानी से रेंडर करता है। इन चीजों ने मोबाइल का अहसास ही बदल दिया। पिछले कुछ सालों में मोबाइल गेम का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है जिसमें पबजी सबसे ज्यादा है। परंतु यदि आप गेम के शौकीन हैं तो सिर्फ पबजी ही क्यों? और भी कई शानदार गेम हैं जो पबजी से कहीं बेहतर कहे जाते हैं। आगे हमनें ऐसे ही 5 दमदार गेम की जानकारी दी है जो पबजी के बेहतर विकल्प हैं साथ ही इनमें भी आपको बस युद्ध लड़ना है।

कॉल ऑफ ड्यूटी
best-battle-game-like-pubg-for-mobile-user-battlelands-royale-free-fire-rules-of-survival-call-of-duty
‘वार’ यानी युद्ध के लिए इससे बेहतर गेम कोई कहा ही नहीं जाता है। Call of Duty®: Mobile गेम की शुरुआत पीसी से हुई थी। 2003 में इसे बनाया गया था और उस वक्त द्वितिय विश्व युद्ध का थीम था लेकिन बाद में इसके कई वर्जन आए और हर बार अपग्रेड होता गया। हाल में इसका मोबाइल वर्जन आया है वह भी उतना ही बेहतरीन है। इसके ग्राफिक्स शानदार हैं और भरपूर मार धाड़। वहीं कहा तो यहां तक जाता है कि इसका कंट्रोल पबजी से कहीं ज्यादा अच्छा है। ऐसे में आप लंबे समय तक इसका लुत्फ उठा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 4,000mAh+ बैटरी से लैस 10 स्मार्टफोन जो पिछले 40 दिनों में हुए हैं इंडिया में लॉन्च

फ्री फायर
best-battle-game-like-pubg-for-mobile-user-battlelands-royale-free-fire-rules-of-survival-call-of-duty
बेस्ट बैटलग्राउंड ऐप या फिर पबजी गेम के ऑप्शन की बात करें तो Garena Free Fire: Spooky Night का जिक्र करना जरूरी है। इसमें 50 लोंगों के साथ अपको इस गेम को आगे बढ़ाना होता है। दूर आईसलैंड में आपको छोड़ दिया जाता है जहां आपको सभी को मारना होता है। जो अंतिम योद्धा बचता है वहीं वीजेता है। इसमें आप स्टाटिंग पोजिशन चुन सकते हैं और हथियार भी अपग्रेड कर सकते हैं। आपको यह गेम खेलकर काफी मजा आएगा। इसे भी पढ़ें: Redmi Note 8 Pro vs Realme XT, कौन-सा फोन बनेगा आपकी पहली पसंद?

फोर्टनाइट
best-battle-game-like-pubg-for-mobile-user-battlelands-royale-free-fire-rules-of-survival-call-of-duty
Fortnite गेम भी कम नहीं है। इसमें 100 प्लेयर्स के साथ आपको लड़ाई लड़नी होती है। आपको एक आईसलैंड में छोड़ दिया जाएगा जहां आपको युद्ध के लिए जरूरी सभी साजो समान तैयार करना है और फिर अपने हथियार उठाकर लड़ पड़ना है। हर पल खतरा होगा और पार करना है। इस गेम में भी आपको काफी मजा आएगा। फिलहाल यह गेम एंडरॉयड यूजर के लिए उपलब्ध नहीं है आईओएस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio के 8 प्लान जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत, जानें पूरा प्लान विस्तार से

रूल्स ऑफ सरवाइवल
best-battle-game-like-pubg-for-mobile-user-battlelands-royale-free-fire-rules-of-survival-call-of-duty
RULES OF SURVIVAL गेम पबजी मोबाइल से बहुत ज्यादा मिलता जुलता है। परंतु इसमें युद्ध करने के लिए आपको काफी सालो सामान मिलते हैं। आपको सबसे पहले एरोप्लेन से किसी स्थान पर छोड़ दिया जाता है और वहां अपने आप को जिंदा रखने के लिए आपको कुछ सामान इकट्ठा करना होता है। इसके बाद कुछ लोगों को मारकर जिंदा हरना होगा। इसमें आपको 120 लोगों से लोहा लेना होता है और इसके लिए  हर संभव कोशिश करनी है। पबजी मोबाइल से ज्यादा इसमें हथियार मिलेंगे। इसके साथ ही गाड़ियां आदि भी ज्यादा हैं। थोड़ी परेशानी शुरुआत में होगी लेकिन हां मजा बहुत आएगा।

बैटललैंड्स रोयाल
best-battle-game-like-pubg-for-mobile-user-battlelands-royale-free-fire-rules-of-survival-call-of-duty
पबजी मोबाइल के दूसरे विकलप में देखें तो Battlelands Royale भी काफी बेहतरीन कहा जाता है। इसमें लड़ाई तो आपको 32 लोगों के साथ लोहा लेना होता है लेकिन यह इतना आसान नहीं है। इसमें कई स्टेज हैं। ज्यादातर में आपको 3—5 मिनट लगेंगे लेकिन कुछ थोड़े लंबे खींच जाते हैं। आपको न सिर्फ अपने दुश्मनों को खत्म करना है बल्कि साथ ही साथ नए हथियार भी ढूढ़ने हैं जिससे कि आप अपनी ताकत बढ़ा सकें। इसमें कैरेक्टर्स तो अपग्रेड किए जा सकते हैं, साथ ही, मैप और रोड सहित कई दूसरी चीजें भी मिलेंगी। कुल मिलाकर आपको भारी युद्ध करना है जहां भरपूर मनोरंजन होगा।

The post सिर्फ PUBG ही नहीं ये 5 मोबाइल गेम भी हैं बेहद धाकड़ first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/best-battle-game-like-pubg-for-mobile-user-battlelands-royale-free-fire-rules-of-survival-call-of-duty/feed/ 0
एंडरॉयड फोन के लिए 10 बेस्ट फ्री गेम https://www.91mobiles.com/hindi/best-free-game-for-mobile-in-hindi/ Thu, 22 Nov 2018 11:25:20 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=24514 एंडरॉयड फोन में बेहतरीन गेम का मज़ आप फ्री में ले सकते हैं। अच्छे ग्राफिक्स वाले गेम्स की कमी नहीं ​है जिन पर आप घंटों मनोरंजन कर सकते हैं।

The post एंडरॉयड फोन के लिए 10 बेस्ट फ्री गेम first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

आज कम बजट वाले स्मार्टफोन भी काफी ताकतवर हो चुके हैं। फोन में बड़ी स्क्रीन के साथ ही बेहतर रेजल्यूशन, दमदार प्रोसेसर, बड़ी मैमोरी और शानदार बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। यही कारण है कि आज फोन में फोटोग्राफी के साथ ही गेमिंग की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ रही है। वहीं खास बात यह भी कही जा सकती है कि पिछले कुछ सालों में बाजार में अच्छे डिवाइस के साथ बेहतरीन ग्राफिक्स वाले गेम भी उपलब्ध हुए हैं जिनमें आप घंटों समय बिता सकते हैं। आगे हमनें ऐसे ही 10 शानदार गेम का जिक्र किया है।

1. पब जी
best-free-game-for-mobile-in-hindi
साल 2018 में मोबाइल से ज्यादा इस गेम का जिक्र रहा है। इस गेम को बड़े ही साधारण तरीके से डिजाइन किया गया है जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं लेकिन ग्राफिक्स बहुत अच्छे हैं। गेम में आपको एक बैटल ग्राउंड जिसे युद्ध भूमी कह सकते हैं में छोड़ दिया जाता है जहां दूसरे लोग भी होते हैं। आपको जिंदा रहने के लिए लोगों को मारना होता है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि यह गेम लाइव चल रहा होता है और विश्व में किसी भी कोने से आकर लोग आपसे जुड़ जाते हैं। एक गेम में अधिकतम 99 लोग आ सकते हैं और आप किसी भी चार लोगों का ग्रुप बना कर गेम प्लान कर सकते हैं। गेम के दौरान आपको क्वॉइन और रैंक स्कोर मिलते हैं जिनमें अपने वैपन्स को अपग्रेड कर सकते हैं। इसमें वास्तव में बहुत मज़ा आएगा। 7,000 रुपये के बजट में 4,000 एमएएच बैटरी वाले 10 बेस्ट फोन

2. अस्फाल्ट 9
best-free-game-for-mobile-in-hindi
यदि आपने मोबाइल गेम अस्फाल्ट 8 खेला होगा तो फिर इसके अपग्रेड संस्करण का अंदाज़ा लगा ही सकते हैं। और यदि नहीं खेला है तो फिर इसे जरूर डाउनलोड करें। रेसिंग थीम पर आधारित यह गेम अब तक का सबसे बेस्ट कार रेसिंग मोबाइल गेम कहा जा सकता है। इसमें एक साथ कई कार होंगे और आपको अव्वल आना है। इसके लिए आप किसी भी तरह के हथकंडे अपना सकते हैं। किसी को रास्ते से हटा सकतें या कार को लंबी झलांग लगवा सकते हैं। इसके अलावा कार का ड्रीफ्ट और स्पीड बूस्ट भी अच्छा अहसास कराता है। हां गेमिंग के साथ इसका साउंड भी इतना बेहतरीन है कि आप इसे छोड़ना नहीं चाहंगे। रेस के लिए अलग-अलग लैप और ट्रैक हैं। इसके साथ ही कार का चुनाव भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको गेम जीतना होगा। ये स्मार्टफोन कंपनियां लाएगी सबसे पहले सुपर स्पीड वाले 5जी स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

3. शैडोगन लेजेंड्स
best-free-game-for-mobile-in-hindi
एंडरॉयड फोन के लिए बेहतरीन गेम में एक नाम शैडोगल लेजेंड्स का भी है। यह गेम आपको गेमिंग कनसोल के समान अहसास कराएगा। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इसमें भरपूर मार-धाड़ होगा परंतु यहां का नियम थोड़ा अलग है। इस शहर में यह लड़ाई चल रही होती है वहीं हथियार पाने के लिए दूकानों को ध्वस्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको क्वाइन भी जीतनें हैं जिससे कि आप हथियार अपग्रेड कर सकें। इसका गेम प्ले शानदार है और आपको काफी मज़ा अएगा। 24-मेगापिक्सल के कैमरे वाले 15 फोन जो लेते हैं परफेक्ट सेल्फी

4. बैटललैंड्स रोयाले
best-free-game-for-mobile-in-hindi
यह गेम भी काफी मजेदार है। यहां आपको खुद को बचाना है और साथ में दूसरों पर गोलियां बरसानी है। बैटललैंड्स रोयाले एक मल्टीप्लेयर रियलटाइम गेम है जहां एक साथ 32 लोग खेल सकते हैं। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि खेल के दौरान हर भाग में आपको लगभग 3 से 5 मिनट तक लगादार गोलियां दागते रहना है। इसका नेविगेशन आसान है और आपको लिए बैटल ग्राउंड का चुनाव करना है फिर बंदूक लूटकर दुश्मन पर लगातार गोली चलानी है। याद रहे कि दौरान सामने से भी उतनी ही तेजी से आपके पास भी गोली आएगी। गेम में खेलने के दौरान आपको अलग-अलग शक्तियां मिलेंगी जो आपको लड़ाई में मदद करेंगी।

5. एल्टॉस एडवेंचर
best-free-game-for-mobile-in-hindi
यदि आप मार धार से हटकर कुछ ऐसे एडवेंचर गेम्स की तलाश में हैं जिसे आसानी से खेला जा सके और मजेदार भी हो तो एल्टॉस एडवेंचर आपके लिए बेहतरीन है। यहां अल्टो और उसके दोस्त आपका इंतजार कर रहे हैं। यह स्नोबोर्डिंग थीम पर आधारित गेम है जो एंडलेस है। अर्थात टेंपल रन और सबवे सर्फर की तरह जब तक खेल पाएंगे तब तक चलता रहेगा। गेम में अपको बर्फ से ढके उंचे-उंचे पहाड़ मिलेंगे जिसमें आप स्नोबोर्डिंग करेंगे। बोर्डिंग के दौरान आपको काफी बाधाएं मिलेंगी और साथ ही कई नए ताकत भी मिलते जाएंगे। रेस के दौरान ड्रिफ्ट और बीच-बीच में आने वाली बाधाएं इसे और मजूदार बनाती हैं। गेम का सीन बहुत शानदार है और आपको 6 अलग-अलग लोकेशन मिलेंगे।

” target=”_blank”>6. स्पाइडर मैन अनलिमिटेड
best-free-game-for-mobile-in-hindi
अब तक आपने कॉमिक्स और टीवी शो में स्पाइडर मैन को लड़ते देखा होगा। परंतु अब मौका है खुद को स्पाइडर मैन साबित करने का। मोबाइल गेम स्पाइडर मैन अनलिमिटेड खेल कर देखें बहुत ही मज़ा आएगा। इसमें आपको खतरनाक दुश्मनों से लोहो लेना है। गेम एक स्टोरी पर बढ़ती है जहां थीम है कि न्यू यॉर्क में कुछ बुरी ताकतों ने हमला कर दिया है और पूरे शहर को नस्ते नाबूत कर रहे हैं। अब स्पाइड मैन से लोगों की आश है। गेम के लिए इमसें अलग-अलग 7 इनवॉमेंट्स हैं और सभी में आपको फाइट करना है। लड़ाई में कई भाग आएंगे और इस दौरान आपको फ्यूज कलेक्ट कर आगे बढ़ना है। गेम के ग्राफिक्स शानदार हैं और जब स्पाइडर मैन है तो फिर मजेदार होगा ही।

7. डब्लूडब्लूई चैंपियंस
best-free-game-for-mobile-in-hindi
अगर अच्छे मोबाइल गेम की बात की जा रही है तो फिर डब्लूडब्लूई चैंपियंस को भी भूला नहीं जा सकता। विश्व भर में 30 मिलियन लोग इस रेसलिंग गेम को पसंद करते हैं और उनमें से आप भी एक होंगे। मोबाइल पर इस गेम को आप खेलते हैं तो टीवी से ज्यादा मजा आएगा। क्योंकि उसमें आप सिर्फ देखते हैं जबकि मोबाइल में आपको अपने पहलवान को जिताने के लिए मदद करना है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस गेम में 100 से ज्यादा सुपर हीरो मिलेंगे। हालांकि इस बार खेलने का तरीका थोड़ा अलग है। उपर में फाइट चलती है जबकि नीचे में अपको पजल मिलेगा। आपको पज़ल सॉल्व करते जाना है और आपका पहलवान दूसरे को पटखनी देता रहेगा। इस दौरान आपको कुछ एक्सट्रा पावर भी मिलेगा जिसका उपयोग आप लड़ाई में कर सकते हैं। शुरुआत आप कम रेटिंग वाले रेसलर से करेंगे लेकिन क्वाइन इक्ट्ठा कर आप रेसलर को अपग्रेड कर सकते हैं।

8. डॉक्टर ड्राइविंग
best-free-game-for-mobile-in-hindi
यह रेसिंग नहीं है बल्कि मोबाइल पर आपका ड्राइविंग टेस्ट है। गेम में आपको छोटे मोटे टास्क दिए जाएंगे जिसे नियत समय में पूरा करना होता है। गेम खेलना आसान है और कंट्रोल दोनों हाथो में होगा। गेम का ग्राफिक्स ऐसा है कि खेलने के दौरान आपको ऐसा लगेगा कि जैस गाड़ी के अंदर बैठकर आप ड्राइव कर रहे हैं। दाएं हाथ में स्टेयरिंग होता है जबकि बाएं हाथ में स्क्लेटर। इसी से गाड़ी को कंट्रोल करना है। हालांकि ग्राफिक्स साधारण है लेकिन आपको टास्क बहुत मजेदार हैं इसलिए मजा आता है।

9. 8 बॉल पूल
best-free-game-for-mobile-in-hindi
यदि आपको इंडोर गेम पसंद है तो आप 8 बॉल पूल खेल सकते हैं। बहुत ही अच्छा है। इसमे आप 1 टू 1 कंपटिशन करते हैं जहां आपको पास समय भी और सोचने का मौका भी। आप असानी से अपना गेम प्लन कर सकते हैं। यहां आपको पूल चैंपियनशिप खेलने की व्यवस्था की गई जैसे आप गेम जीतते जाएंगे आपको अगले दौर में भेजा जाएगा। आप अपने शॉट का सलेक्शन, शॉट की स्पीड आदि तय कर सकते हैं। गेम के ग्राफिक्स अच्छे हैं और हल्की से बैकग्राउंड म्यूजिक माहौल को और बेहतर बना देती है।

10. मेटल सोल्जर 2
best-free-game-for-mobile-in-hindi
यदि आप फास्ट एक्शन के साथ कोई बैटल गेम खेलना चाहते हैं तो मैटल सोल्जर 2 आपको बहुत पसंद आएगा। यह एक 2डी गेम हैं जिसमें हल्के फुल्के ग्राफिक्स के साथ धमाकेदार गेम पेश किया गया है। गेम में हर पल आपके उपर मौत मंडराता रहेगा ऐसे में आपको अंधाधुंन गोलियां चलानी है। आप पर चारों ओर से दुश्मन हमला करेगा। आपके बाएं हाथ में कंट्रोल होगा और दाएं हाथ में वैपन। बस आपको एक-एक को खत्म करना है। गेम के दोरान अपको शक्तियां भी मिलती जाएंगी जिससे आप और ताकतवर हो जाएंगे।

The post एंडरॉयड फोन के लिए 10 बेस्ट फ्री गेम first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
10 फ्री एंडरॉयड रेसिंग गेम जो हैं बेहद ही दमदार https://www.91mobiles.com/hindi/top-10-free-racing-games-for-android-in-hindi/ Thu, 13 Apr 2017 13:24:29 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=6758 खास बात यह कही जा सकती है​ आज मोबाइल बेहद ही ताकतवर हो गए हैं और स्क्रीन रेजल्यूशन काफी बेहतर। ऐसे में मोबाइल रेसिंग गेम का आप बेहतर अहसास कर सकते हैं।

The post 10 फ्री एंडरॉयड रेसिंग गेम जो हैं बेहद ही दमदार first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग मोबाइल को ​बिल्कुल कार की स्टेरिंग की तरह पकड़े हुए हैं और उसी अंदाज में उसका उपयोग कर रहे हैं। इतना नहीं कुछ देर में वे बेहद खुश् या बेहद नराज नजर आएंगे। परंतु क्या करें रेसिंग गेम का अहसास ही कुछ ऐसा है। जो भी खेलने बैठता है बस इसी में डूब जाता है। खास बात यह कही जा सकती है​ आज मोबाइल बेहद ही ताकतवर हो गए हैं और स्क्रीन रेजल्यूशन काफी बेहतर। ऐसे में मोबाइल रेसिंग गेम का आप बेहतर अहसास कर सकते हैं। आगे हमनें ऐसे ही दस दमदार रेसिंग गेम की जानकारी दी है जिन्हें एक बार आप खेलने बैठेंगे उठेंगे नहीं।

1. जॉम्बी हाइवे 2
zombie-highway-2
रेसिंग का यह गेम बेहद ही लो​कप्रिय है। इस गेम को खेलने के बाद शायद आप दूसरे गेम की ओर नजर ही न डालें। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है जॉम्बी जिन्हें जिंदा लाश भी बोल सकते हैं वे आपको तंग करने के लिए यहां होंगे। इन्हें मारते हुए आपको अपना टास्क पूरा करना होता है। इस गेम में आपको 6 से ज्यादा रिडिजाइन कार और 18 से ज्यादा हथियार मिलेंगे। गेम का डिजाइन बेहद शानदार है और खेलने का अंदाज भी मजेदार है।

20,000 रुपये के बजट में 6 शानदार फोन जिनमें है 16-एमपी का सेल्फी कैमरा


2. असफाल्ट 8

asphalt-8
अगर किसी को थोड़ा बहुत भी रेसिंग गेम पसंद है तो असफाल्ट 8 का नाम जरूर लेगा। आपकी बेस्ट रेसिंग गेम की लिस्ट इसके बगैर पूरी हो ही नहीं सकती। इस गेम में भूत प्रेत तो नहीं मिलेंगे लेकिन ट्रैक इतना शानदार होता है कि आप गेम खेलने में बिल्कुल वास्तविक मैकलर्न कार ड्राइविंग का अहसास करेंगे। इतना ही नहीं गेम में आपको मुश्किलें भी आएंगी और आप जीत के साथ क्ववाइन भी पाएंगे। इससे आप अपने कार को एसेंबल कर सकते हैं। रेसिंग का यह गेम खेलने में बेहद ही मजेदार है और खेलने का तरीका उतना ही आसान।

8 दमदार फोन जिनमें है 128जीबी की इंटरनल मैमोरी

3. जीटी रेसिंग 2
gt-racing-2
यदि आप ऐसा रे​सिंग गेम पसंद करते हैं जिसमें बिल्कुल रोजमर्रा के कार ड्राइविंग का अहसास हो तो जीटी रेसिंग 2 आपके लिए बेहद ही अच्छा आॅप्शन है। इस गेम में आपको 71 से ज्यादा कार मॉडल और 13 से ज्यादा ट्रैक मिलेंगे। हालांकि देखने में यह आसान लगेगा लेकिन इन ट्रैक पर चलना उतना आसान होगा नहीं।

7,000 रुपये के बजट में 10 शानदार 4जी फोन

4. रियल रेसिंग 3
real-racing-3
इस रेसिंग गेम की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यह गेमिंग ऐप में कई अवार्ड जीत चुका है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इसमें आपको वास्तविक रेसिंग ट्रैक के साथ उसी तरह के कार और फीचर्स भी दिए जाएंगे। गेम में आपको लम्बोर्जनी, फरारी और मर्सडीज बेंज जैसे कार के बारे में 140 से भी ज्यादा डिटेल्स मिलेंगें। गेम में अलग—अलग लोकेशन के अनुसार ट्रैक का चुनाव कर सकते हैं जो आपको बिल्कुल रेसिंग टुर्नामेंट का अहसास कराएंगे।

5. बीच ​बगी रेसिंग
beach-buggy-racingको बेहद पसंद आएगा। आड़े टेड़े रास्तों से गुजरते हुए यह आपको काफी रोमांचित करेगा। इतना ही नहीं। इसके ग्राफिक्स और खेलने का तरीका भी इतना शानदार है कि आप बिल्कुल झूम उठेंगे। इसमें आपको नए लुक वाली कार मिलेंगी जिन्हें आप कस्टमाइज कर सकते हैं इतना ही नहीं गेम में आपको पावर भी मिलेंगे।

6. असफाल्ट एक्सट्रीम
asphalt-xtreme
रेसिंग गेम में यदि आप भरपूर एक्शन चाहते हैं तो असफाल्ट एक्सट्रीम आपको जरूर पसंद आएगा। इसमें गेमिंग का कोई नियम नहीं है। आप किसी भी हाल में जीत पा सकते है। भले ही इसके लिए दस ग​ड़ियों को तोड़ना ही क्यों न पड़े। इस गेम का ग्राफिक्स इतना शानदार है कि आप ऐसा अहसास करेंगे कि उस लोकेशन पर ही ड्राइव कर रहे हैं। इतना ही नहीं इसमें भी आपको मित्सुबीशी, फोर्ड और फरारी सहित कई ब्रांड की गाड़ियां मिलंगी जिसे देखकर ही आपको रेसिंग का मन करने लगेगा।

7. नीड फॉर स्पीड नो लिमिट्स
need-for-speed-no-limits
रेसिंग के सबसे पुराने गेम में से एक है नीड फॉर स्पीड। शुरुआत में जावा आधारित फोन में भी लोग इसे काफी पसंद करते थे। वहीं आज भी नीड फॉर स्पीड की लोकप्रियता बरकरार है। इस गेम में आपको एक से एक कार मिलेंगे जिससे आप रेस लगा सकते हैं। ​रेस जीतने पर आपको ​इनाम दिया जाएगा जिससे आप अपने कार को अपग्रेड कर सकते हैं जैसा कि अक्सर गेम में देखा जाता है। परंतु नीड फॉर स्पीड नो लिमिट्स में आपको पावर भी मिलेगा जिसका उपयोग आप रेसिंग में कर सकते हैं। गेम इतना शानदार है कि एक बार आप खेलने बैठ गए तो फिर शायद घंटों इसके साथ बिता दें।

8. ट्रायल फ्रंटियर
trials-frontier
कार से हटकर यदि आप बाइक रेसिंग के शौकीन हैं तो ट्रायल फ्रंटियर आपकी पहली पसंद बन सकता है। इस गेम में आपको 250 से ज्यादा चैलेंज मिलेंगे जो इसका सबसे बड़ा आकर्षण हैं। वहीं बाइक के साथ आपको सिर्फ सड़क पर नहीं दौड़ना बल्कि उंचे उंचे पहाड़ो और बर्फ में भी चलाना है। इसमें आप कई करतब भी कर सकते हैं। रेसिंग के लिए आप बाइक से लेकर राइडर तक का चुनाव कर सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह गेम आपको पूरी तरह से रोमांचित करने में सक्षम है।

9. एंग्री बर्ड्स गो1
angry-birds-go
स्मार्टफोन के सबसे लोकप्रिय गेम में से एक एंग्री बर्ड्स का भी एक संस्करण रेसिंग के लिए है। इसमें आपको कार और बाइक दिखाई नहीं देगा बल्कि कार्ट नजर आएंगे जिनसे रेस लगाई जा रही होगी। एंग्री बर्ड के इस गेम में हरे पिग न हों तो शायद यह अधूरा होगा। इस गेम में भी वे हैं और रेस उन्हीं से करना है। मजेदार ग्राफिक्स वाला यह गेम आपको काफी पसंद आएगा।

10. स्मैश बेंडिट रेसिंग
smash-bandits-racing
य​ह रेसिंग गेम भी काफी मजेदार है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इमसें आप पूरे गेम में बने रहते हैं और रास्ते में आने वाले किसी भी रुकावट को आप तहस नहस कर सकते हैं। यह गेम अमेरिका के सड़कों पर होती है और वहां के रेसिंग के दीवानों के दर्शाती है। इसमें गेम खेलने के दौरान आपके पास कई तरह के कार आॅप्शन होंगे और गेम में आपको 100 से भी ज्यादा चैलेंज दिए जाएंगे।

The post 10 फ्री एंडरॉयड रेसिंग गेम जो हैं बेहद ही दमदार first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>