hindi news | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Tue, 20 Dec 2016 10:30:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 फरवरी में नहीं अप्रैल में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8 https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-s8-will-not-launch-in-mobile-world-congress-2017-in-hindi/ Tue, 20 Dec 2016 10:30:20 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=2688 कपंनी के अधिकारियों की यह सहमति बनी है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 को अप्रैल के माह में न्यूयार्क सिटी से इंटरनेशनल बाजार में उतारा जाएगा।

The post फरवरी में नहीं अप्रैल में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8 first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

जैसा कि हर कोई जानता है सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज में हर साल एक फोन लॉन्च करता है। इस साल कंपनी ने गैलेक्सी एस7 को लॉन्च किया था। वहीं नए साल में गैलेक्सी एस8 की तैयारियां जोरों पर है। इस फोन के बारे में आए दिन नई सूचनाएं मिलती रहती हैं। हालांकि अब तक यह माना जा रहा था कि गैलेक्सी एस8 को फरवरी में आयोजित होने वाले मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस शो के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा जबकि अब खबर है कि कंपनी इसे अप्रैल में प्र​दर्शित करेगी।

जानें ट्राई क्यों देगा ग्रामीण ईलाकों में फ्री इंटरनेट

कोरियन पब्लिकेशन में छपी एक खबर में अनुसार सैमसंग हेडक्वाटर में एक मीटिंग के बाद कपंनी के अधिकारियों की यह सहमति बनी है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 को अप्रैल के माह में न्यूयार्क सिटी से इंटरनेशनल बाजार में उतारा जाएगा। इसी के साथ यह बात भी साफ हो गई है कि फरवरी 2017 में स्पेन में होने वाली मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस में सैमसंग द्वारा इस डिवाईस के लॉन्चिंग इवेंट को रद्द कर दिया गया है।

samsung-galaxy-s8

खबर के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस8 की लॉन्चिंग में हो रही इस देरी को एक बड़ा कारण कंपनी द्वारा साल 2016 में पेश किया गया हाईएंड डिवाईस गैलेक्सी नोट7 है। गौरतलब है कि गैलेक्सी नोट7 की बैटरी तथा निर्माण में हुई खामी की वजह से विश्व के अलग अलग हिस्सों से फोन में आग लगने व विस्फोट की खबरें सामने आई थी। जिसके बाद कंपनी ने सभी बाजारों से नोट7 को वापस लेने का फैसला किया था।

इस शुक्रवार लॉन्च होगा शाओमी का एमआई नोटबुक एयर

अपनी साख पर लगे इस बट्टे को साफ करने के लिए कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में सुरक्षा के लिहाज से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और इसी अतिरिक्त सावधानी के चलते निर्माण कार्य धीमी गति से बढ़ रहा है।

पहले लीक हुई खबरें में यह बात सामने आई थी कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 को दो स्क्रीन साईज़ के वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। डुअल कर्व्ड-ऐज ​स्क्रीन के साथ एक वेरिएंट की स्क्रीन का साईज़ जहां 5.7-इंच बताया गया है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 6.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है। गैलेक्सी एस8 बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ 90:1 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो का होगा।

The post फरवरी में नहीं अप्रैल में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8 first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
जानें ट्राई क्यों देगा ग्रामीण ईलाकों में फ्री इंटरनेट https://www.91mobiles.com/hindi/goi-asked-trai-to-give-limited-free-data-to-rural-subscribers-in-hindi/ Tue, 20 Dec 2016 08:06:35 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=2682 कैश-लैस इकॉनमी अपनाने की तर्ज पर यह माना गया है कि ग्रामीण ईलाकों में आॅनलाईन ट्रांजेक्शन के ​प्रति लोगों में जागरूकता होनी जरूरी है जिससे वह ​बेझि​झक ई-बैंकिंग अपना सके। ग्रामीण लोगों को डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ाने के लिए अब सरकार ने ट्राई को ग्रामीण इलाकों में मुफ्त ​लिमिटेड इंटरनेट डाटा देने का सुझाव दिया है।

The post जानें ट्राई क्यों देगा ग्रामीण ईलाकों में फ्री इंटरनेट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

नोटबंदी के बाद बैंकों तथा एटीएम में लगने वाली लाईनों को कम करने के लिए सरकार की ओर से कैश-लेस ट्रांजेक्शन पर जोर ​दिया जा रहा है। एक ओर जहां आॅनलाईन पेमेंट तथा प्लास्टिक मनी के प्रयोग के लिए लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है वहीं केंद्र द्वारा तरह-तरह की योजनाएं भी बनाई गई है। इसी कड़ी में सरकार ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के समक्ष ग्रामीण ईलाकों में इंटरनेट दरों में विशेष रियायत देने की सिफारिश की है।

इस शुक्रवार लॉन्च होगा शाओमी का एमआई नोटबुक एयर

कैश-लैस इकॉनमी अपनाने की तर्ज पर यह माना गया है कि ग्रामीण ईलाकों में आॅनलाईन ट्रांजेक्शन के ​प्रति लोगों में जागरूकता होनी जरूरी है जिससे वह ​बेझि​झक ई-बैंकिंग अपना सके। ग्रामीण लोगों को डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ाने के लिए अब सरकार ने ट्राई को ग्रामीण इलाकों में मुफ्त ​लिमिटेड इंटरनेट डाटा देने का सुझाव दिया है।

सरकार की इस पहल पर ट्राई की ओर से हर महीने ग्रामीण इलाकों में 100 एमबी मुफ्त डाटा देने की बात कही गई है। ट्राई द्वारा नियमित इस योजना का खर्च यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड द्वारा वहन किया जाएगा।

trai-blogqpot

इस बाबत ट्राई का कहना है कि ग्रामीण लोगों तक सरकार की कैश-लैस पहल को पहुंचाने और डिजिटल बनाने के लिए ग्रामीण इलाकों में सरकार की मदद से इंटरनेट डेटा की तय मात्रा मुफ्त मुहैया कराना सराहनिय व आवश्यक कदम है।

ज्ञात हो कि इसी साल फेसबुक की ओर फ्री बेसिक इनिशिएटिव और एयरटेल के प्लान जीरो को ट्राई द्वारा इस दलील के साथ रिजेक्ट कर दिया गया था कि ऐसे प्लान से इंटरनेट की मूल प्र​वृति का उल्लंधन होता है।

The post जानें ट्राई क्यों देगा ग्रामीण ईलाकों में फ्री इंटरनेट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
नए चेहरों के आगे फिकी पड़ी सलमान और सनी लियॉन की चमक https://www.91mobiles.com/hindi/top-10-trending-bollywood-actors-and-actresses-of-2016-in-google-search-in-hindi/ Thu, 15 Dec 2016 08:23:14 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=2487 गूगल इंडिया की ओर 2016 में इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रेटिज़ की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें इस बार इंडस्ट्री के बड़े नामों से ज्यादा न्यूकमर्स और स्टारकिड ने अपना जलवा बिखेरा है।

The post नए चेहरों के आगे फिकी पड़ी सलमान और सनी लियॉन की चमक first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

किसी फिल्म में सिर्फ सलमान का नाम लग जाए तो वो फिल्म हिट हो जाती है। सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज हो जाए तो लोग पहले ही जान जाते हैं कि यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होगी। यह जलवा है भाई जान का। पंरतु लगता है कि अब सलमान की चमक धुमिल हो गई है। क्योंकि गूगल द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में सलमान खान नए चेहरों के आगे पिछड़ गए हैं।

हाल में गूगल ने 2016 के गूगल पर सर्च ट्रेंड पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में सलमान खान पांचवें नंबर पर हैं। जबकि इससे पहले भाई जान एक नंबर से हिलते नहीं थे। गूगल इंडिया की ओर 2016 में इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रेटिज़ की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें इस बार इंडस्ट्री के बड़े नामों से ज्यादा न्यूकमर्स और स्टारकिड ने अपना जलवा बिखेरा है।

actors

इंडिया की टॉप ट्रेंडिंग बॉलीवुड एक्टर मेल की लिस्ट में टॉप पर जगह पाई है छोटे पर्दे निकल बॉलीवुड पर राज करने वाले सुशांत सिंह राजपूत जिनकी फिल्म धोनी-दी अनटोल्ड स्टोरी काफी सफल रही। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सत्तर की उम्र में चौथी शादी करने वाले कबीर बेदी हैं जो हाल में मोहनजोदाड़ो में ने​गेटिव किरदार में नजर आए हैं।

​फिल्म मिर्जया से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर इस लिस्ट में जहां तीसरे स्थान है। वहीं रिश्तें में तो सलमान के जीजा लगने वाले दिल्ली के फुकरे पुलकित सम्राट लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हुए। बॉलीवुड सुल्तान दंबग खान को इस बार पांचवें नंबर से ही संतोष करना पड़ रहा है। वहीं इस लिस्ट में अरशद वारसी और सूरज पांचोली जैसे नाम भी शामिल हैं।

जानें कैसे खेलें वर्चुअल रियालिटी गेम ‘पोकेमॉन गो’

बॉलीवुड के पेशवा बाजीराव रणवीर सिंह को टॉप ट्रेंडिंग एक्टर मेल की लिस्ट में नौवें स्थान से संतुष्ट होना पड़ा है तथा रामन राघव 2.0 के इंस्पेक्टर राघव सिंह ने इस​ लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराते हुए दसवां पायदान हासिल किया है।

गूगल इंडिया
के टॉप ट्रेंडिंग बॉलीवुड एक्टर फिमेल की सर्च लिस्ट ने तो इस बार और चौंकाया। पिछले कई साल से टॉप पर काबिज रहने वाली सनी लियॉनी का नाम इस लिस्ट से गायब है। सनी लियॉन टॉप 10 में भी नहीं हैं।

actors-1

इस लिस्ट में भी सभी नामी तथा बॉलीवुड की मोस्ट डिमांडिंग हिरोईनों को पीछे छोड़ न्यूकमर्स ने अपनी चमक से चौंकाया है। अपनी मनमोहक मुस्कान के चलते सिर्फ एक ही फिल्म से करोड़ों दिलों को धड़काने वाली दिशा पटानी इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। धोनी-दी अनटोल्ड स्टोरी में वे दिख चुकी हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो दोनों जगह धोनी का ही कब्ज़ा रहा।

इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है अपने सेक्सी फिगर और तीखे नैननक्श के लिए पहचाने जाने वाली उर्वशी रौतेला ने। वहीं अन्य नामों में पूजा हेगड़े, बिग बॉस कंटेस्टेंड मंदाना करिमी, वानी कपूर ओर निम्रत कौर जैसे नाम शामिल हैं।

याहू का खुलासा: 100 करोड़ याहू अकाउंट हुए थे है

हां एक इस लिस्ट में एक बात खास थी कि मूवी के मामले में भाई जान अब भी अव्वल थे।
टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों की बात की जाए तो सुल्तान को पहला स्थान मिला है वहीं साउथ इंडस्ट्री के थलाईवा रजनीकांत की कबाली ने दूसरें स्थान पर कब्जा किया है। अपने बोल्ड डायलॉग्स तथा कान्सेप्ट के लिए रिलीज़ से पहले सेंसर बोर्ड में फंसी उड़ता पंजाब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही। इस लिस्ट में एयरलिफ्ट, ऐ दिल है मुश्किल और सनम रे जैसे नाम शामिल हैं।

The post नए चेहरों के आगे फिकी पड़ी सलमान और सनी लियॉन की चमक first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
जानें एयरटेल के पेमेंट बैंक के बारे में सबकुछ https://www.91mobiles.com/hindi/airtel-payment-bank-need-to-know-in-hindi/ Mon, 12 Dec 2016 13:48:31 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=2361 यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पंजीकृत बैंक है। इसमें एक 1 लाख की निर्धारित सीमा तक ही पैसों का लेन-देन ​किया जा सकता है। एयरटेल में रजिस्टर्ड खाताधारक एयरटेल के रिटेल आउटलेट्स पर कैश निकाल सकते हैं, कैश जमा कर सकते हैं और दूसरे खातों में पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

The post जानें एयरटेल के पेमेंट बैंक के बारे में सबकुछ first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

हाल में ही एयरटेल की पेमेंट बैंक सर्विस राजस्थान में शुरू की गई थी। सेवा शुरू करने के साथ ही कंपनी ने जानकारी दी कि महज दो सप्ताह में ही 1 लाख से ज्यादा सेविंग अकाउंट खोले गए। हालांकि एयरटेल द्वारा फिलहाल यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत ही चलाई जा रही है लेकिन अभी से ही कंपनी ने नया कीर्तिमान बना दिया है। एयरटेल ने 70 प्रतिशत से अधिक खाते ग्रामीण ईलाकों में खोले हैं। एयरटेल पेमेंट बैंक की इस सफलता के बाद अब कंपनी अपनी इस परियोजना को देश के दक्षिणी राज्यों में भी पहुंचाने की तैयारी में लग गई है।

नोटबंदी के बाद आम जनता को हो रही परेशानी के चलते एयरटेल पेमेंट बैंक लोगों तक पैसा पहुंचा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से पेमेंट बैंक का लाइसेंस हासिल करने के बाद एयरटेल पहली कंपनी है जिसने अपनी पेमेंट बैंक सर्विस को शुरू कर दी है। आगे हमने एयरटेल की पमेंट बैंक सर्विस के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

क्या है पेमेंट बैंक

यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पंजीकृत बैंक है। इसमें एक 1 लाख की निर्धारित सीमा तक ही पैसों का लेन-देन ​किया जा सकता है। एयरटेल में रजिस्टर्ड खाताधारक एयरटेल के रिटेल आउटलेट्स पर कैश निकाल सकते हैं, कैश जमा कर सकते हैं और दूसरे खातों में पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

indian-rupee-mobile

इस पेमेंट बैंक में ग्राहक का एयरटेल मोबाईल नंबर ही उसका खाता होता है जो आपके आधार कार्ड से लिंक होता है। पूरी तरह से डि़जिटल और पेपरलेस कार्य करने वाले इस बैंक के जरिये देश के किसी भी बैंक की किसी भी ब्रांच में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि एयरटेल पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के दौरान आ​प जितना पैसा अपने अकाउंट में डालेंगे उतने मिनट का फ्री टॉकटाइम मिलेगा। यदि आपने अपने अकांउट में 2,000 रुपये जमा कराए है तो कंपनी आपके नंबर पर 2,000 का फ्री टॉकटाइम देगी। मोबाईल बैलेंस की वैलिडिटी 30 दिन की होगी।

मार्च 2017 के बाद भी मुफ्त हो सकती है रिलायंस जियो की सर्विस

एयरटेल पेमेंट बैंक खुलवाए जाने वाले प्रत्येक खाते पर एयरटेल ग्राहकों को एक लाख का दुर्घटना बीमा भी देगी।

इसके साथ ही कंपनी सेविंग अकाउंट के तहत जमा धन राशि पर 7.25 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज भी देगी।

राजस्थान में एयरटेल पेमेंट बैंक की लोकप्रियता तथा बढ़ते ग्राहक सपोर्ट के बाद अब कंपनी देश के अन्य राज्यों में भी अपना विस्तार करने के लिए तैयार है।

5 ट्रिक्स से धीमे वाईफाई को कर सकते हैं सुपरफास्ट

वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि एयरटेल के पेमेंट बैंक में कोई भी मोबाइल उपभोक्ता अपना अकाउंट खोल सकता है। उसके लिए जरूरी नहीं कि आपके पास एयरटेल का ही नंबर हो। यदि आप नंबर पोर्ट भी करते हैं तो भी आपके मोबाइल नंबर से आपका खाता आॅपरेट होता रहेगा।

The post जानें एयरटेल के पेमेंट बैंक के बारे में सबकुछ first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
मोबाईल खरीदारी में 500 व 1,000 के नोट हो वैध: आईसीए https://www.91mobiles.com/hindi/indian-cellular-association-asks-government-to-legalise-rs-500-1000-notes-for-purchasing-mobilephones-in-hindi/ Mon, 28 Nov 2016 12:06:14 +0000 https://hi.91mobiles.com/?p=1806 आईसीए की ओर से सरकार से अनुरोध किया गया है कि कम से कम 30 दिनों के लिए मोबाईल खरीदारी में आधार कार्ड या किसी अन्य आईडी प्रूफ के प्रयोग के साथ 500 व 1000 के नोटो का लेन-देन वैध किया जाए। जमा आईडी प्रूफ को खरीदे गए फोन की ईएमआई नंबर के साथ जोड़ा जा सकता है। जिससे जरूरतानुसार फोन के ईएमआई नंबर के जरिये व्यक्ति की निजी आईडी को भी ट्रेस किया जा सके।

The post मोबाईल खरीदारी में 500 व 1,000 के नोट हो वैध: आईसीए first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

भारत में कालेधन के खात्मे के लिए केंद्र सरकार की ओर से 500 और 1000 के नोटों को अमान्य किया गया है। इसका असर आम जनता की दिनचर्या के लेकर देश की अर्थव्यवस्था और व्यापार पर भी पड़ा है। पैसे की कमी के चलते लगभग हर तरह के सामान की मांग तेजी से कम हुई है। भारतीय मोबाईल बाज़ार पर भी नोटबंदी का गहरा असर पड़ा है।

नोटबंदी के चलते मोबाईल ​ब्रिकी में 50 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है। ऐसे में इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन की ओर से वित्त मंत्री को पत्र लिखकर मोबाईल ​खरीदादरी के लिए 500 व 1000 के नोटो को वैध करार देने की मांग की है।

वित्त मंत्री अरूण जेटली को लिखे पत्र में एसोसिएशन की ओर से गुजारिश करते हुए कहा गया है कि नोटबंदी के कारण मोबाईल व्यापार में भारी गिरावट आई है। ​पहले की अपेक्षा मोबाईल की ​ब्रिकी इतनी ज्यादा कम हो गई है कि कुल विक्रय राशि में 80 प्रतिशत की कमी आ गई है जो व्यापार पहले दैनिक रूप से 350 से 400 करोड़ का लेन-देन करता था, उसमें अब पचास प्रतिशत तक की कमी आ गई है।

जानें कैसे लें पेटीएम वॉलेट से पेमेंट और कैसे करें भुगतान

एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज मोहिंद्रू के अनुसार नोटबंदी ने व्यापार पर दूरगामी प्रभाव डाला है। निर्माण से लेकर व्यापार तक हर क्षेत्र में हानि हुई है। अब तक जो​ ब्रिकी 40 से 50 फीसदी तक घटी है उसकी दर आने वाले दिनों और ज्यादा बढ़ेगी।

indian-rupee-mobile

आईडीसी की रिसर्च के अनुसार जुलाई से सिंतबर के दौरान फीचर फोन और स्मार्टफोन की क्रमश: 32.3 मिलियन और 39.9 मिलियन युनिट आंकी गई थी। पंरतु अब करंसी में हुए इस बदलाव की वजह से साल की आखिरी तिमाही में फीचर फोन व्यापार में 24.6 और स्मार्टफोन में 17.5 तक की गिरावट हुई है।

आईसीए की ओर से सरकार से अनुरोध किया गया है कि कम से कम 30 दिनों के लिए मोबाईल खरीदारी में आधार कार्ड या किसी अन्य आईडी प्रूफ के प्रयोग के साथ 500 व 1000 के नोटो का लेन-देन वैध किया जाए।

नोट बंदी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मांगी जनता की राय, जानें आप कैसे ले सकते हैं इसमें भाग

एसोसिएशन की ओर से यह सुझाव भी दिया गया है कि जमा आईडी प्रूफ को खरीदे गए फोन की ईएमआई नंबर के साथ जोड़ा जा सकता है। जिससे जरूरतानुसार फोन के ईएमआई नंबर के जरिये व्यक्ति की निजी आईडी को भी ट्रेस किया जा सके। वहीं यह भी कहा है कि लोगों के पास फोन होना उन्हें आॅनलाईन ट्रांजेक्शनस् की ओर भी बढ़ावा देगा।

The post मोबाईल खरीदारी में 500 व 1,000 के नोट हो वैध: आईसीए first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>