जानें कैसे खेलें वर्चुअल रियालिटी गेम ‘पोकेमॉन गो’

Join Us icon

अमेरिका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत अनेंको देशों में सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद पोकेमॉन गो अब भारत में भी आफिशियली लॉन्च हो गया है। इस गेम के प्रति लोगों के पागलपन का अंदाला इसी बात से लगाया जा सकता है कि विश्व में इस गेम की लॉन्चिंग के एक हफ्ते के भीतर ही 75 लाख से ज्यादा बार इसे डाउनलोड किया जा चुका था और यह एक सप्ताह का यह आंंकड़ा चार सालों में ट्वीटर से जुड़े लोगों के बराबर था।

भारत में इस गेम के दीवानों के लिए रिलायंस जियो ने पोकेमॉन गो बनाने वाली कंपनी नियानटिक से हाथ मिलाते हुए इस गेम को आज भारत में आॅफिशियली लॉन्च कर दिया है। जियो यूजर्स इस गेम को 31 मार्च तक जियो की सर्विस के तहत मुफ्त में खेल सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं पोकेमॉन गो के रंग में रगंते हुए रिलायंस डिजिटल स्टोर्स तथा रिटेल शॉपस भी अब पाकस्पॉट्स और जिम्स नाम से जाने जाऐंगे।

क्यों है खास पोकेमॉन गो

यह गेम वर्जुअल वर्ल्ड और रियल वर्ल्ड को एक करता है और इस गेम की सबसे बड़ी खा​सियत है। इस गेम को खेलने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। पोकेमॉन गो ऐप आपके फोन के कैमरे और एआर इफेक्ट्स के साथ काम करती है और गेम जीपीएस के जरिये आपकी लोकेशन ट्रैक करता है।

pokemon-go-the-epoch-times

गेम में कैमरे और एआर इफेक्ट्स के जरिये मोबाईल पर आपकी लोकेशन का मैप आता है और इसी में आपको अपना छिपा हुआ ‘पोकेमॉन’ पकड़ना है। ये पोकेमॉन सिर्फ पोके बॉल्स के​ जरिये की पकड़ में आते हैं। जितने ज्यादा पोकेमॉन आप पकड़ते है उतने ही प्रो आप गेम में होते जाते है। यह गेम न सिर्फ आपको एक शानदान वर्चुअल एक्स​पीरियंस देता है ​बल्कि घर से बाहर निकल छिपी हुए पोकेमॉन को ढूंढने का रोमांच भी प्रदान करता है।

पोकेमॉन गो में अलग-अगल रूप और शक्तियों वाले कुल 151 पोकेमॉन है, जो आपके जैसे ही किसी हीरों का इंतजार कर रहे हैं। तो आप भी लग जाईये इस मिशन के साथ और बनिये इंडिया के पोकेमॉन हंटर

No posts to display