Moto G82 5G | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Wed, 29 Mar 2023 04:17:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 3166 रुपये प्रतिमाह में मिल रहा 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला मोटोरोला का 5G स्मार्टफ़ोन, जानें ऑफर https://www.91mobiles.com/hindi/3166-rs-per-month-emi-for-motorolas-5g-smartphone-with-5000mah-battery-and-50mp-camera/ https://www.91mobiles.com/hindi/3166-rs-per-month-emi-for-motorolas-5g-smartphone-with-5000mah-battery-and-50mp-camera/#respond Tue, 20 Dec 2022 06:38:44 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=94425 Moto G82 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन पर SBI कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

The post 3166 रुपये प्रतिमाह में मिल रहा 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला मोटोरोला का 5G स्मार्टफ़ोन, जानें ऑफर first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
Highlights

  • Moto G82 5G स्मार्टफोन में 50MP कैमरा दिया गया है
  • मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है
  • इस स्मार्टफोन में SBI क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है।

मोटोरोला के 5G स्मार्टफ़ोन Moto G82 5G को यदि आप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह डील आपके लिए बड़े काम का है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Flipkart पर दमदार डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन की कीमत 23,999 रुपये है लेकिन ऑफर में आप इसे सिर्फ 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। Moto G82 5G स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम का प्रोसेसर है और 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल जाता है। यहां हम आपको मोटोरोला के स्मार्टफ़ोन पर मिल रही दमदार डिस्काउंट के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Moto G82 5G : ऑफर्स

Moto G82 5G स्मार्टफ़ोन को फ्लिपकार्ट पर 23,999 रुपये की शुरुआती क़ीमत में लिस्ट किया गया है। यह क़ीमत इस फ़ोन के 6GB रैम वेरिएंट की है। फ्लिपकार्ट पर इस फ़ोन को 16 प्रतिशत (4000 रुपये) के डिस्काउंट में ख़रीदा जा सकता है। डिस्काउंट के बाद फ़ोन की क़ीमत 19,999 रुपये हो जाती है। इसके साथ ही SBI के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। मोटोरोला के इस फ़ोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ख़रीदा जा सकता है। यह फ़ोन 3166 रुपये प्रतिमाह की छह आसान किस्तों में ख़रीदा जा सकता है।

Moto G82 5G : स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Moto G82 स्मार्टफोन में 6.6-इंच का Full HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz और कलर गौमट 100% DCI-P3 है। मोटोरोला के इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 619 GPU, 8GB तक RAM, और 128GB UFS स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए micro-SD कार्ड स्लॉट दिया गया है।

moto-g82-5g-specs

मोटोरोला Moto G82 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और अपर्चर f/1.8 दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो डेप्थ सेंसर की तरह काम करता है। इस फोन में 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही Moto G82 स्मार्टफोन में 16MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : 13GB रैम, 5 कैमरे वाला Oppo F21s Pro 5G पर मिल रही ज़बरदस्त डील, जानें क्या है ऑफर

मोटोरोला के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग दिया गया है। इस फोन में चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इस फोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया है, जो Dolby Atmos सपोर्ट करता है। इस फ़ोन में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।

Moto G82 5G स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन – ग्रे और व्हाइट में पेश किया गया है। इस फोन का वजन 173g ग्राम और साइज 160.89x 74.46×7.99 mm है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन Android 12 पर रन करता है।

The post 3166 रुपये प्रतिमाह में मिल रहा 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला मोटोरोला का 5G स्मार्टफ़ोन, जानें ऑफर first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/3166-rs-per-month-emi-for-motorolas-5g-smartphone-with-5000mah-battery-and-50mp-camera/feed/ 0
Motorola Moto G82 5G vs OnePlus Nord CE 2 Lite 5G, 20 हजार के बजट में कौन है बेस्ट डील ? https://www.91mobiles.com/hindi/motorola-moto-g82-5g-vs-oneplus-nord-ce-2-lite-5g-specs-feature-price-sale-offer/ https://www.91mobiles.com/hindi/motorola-moto-g82-5g-vs-oneplus-nord-ce-2-lite-5g-specs-feature-price-sale-offer/#respond Tue, 07 Jun 2022 09:22:43 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=81908 OnePlus Nord CE 2 Lite 5G और Moto G82 5G दोनों की स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस का कंपेरिज़न किया है।

The post Motorola Moto G82 5G vs OnePlus Nord CE 2 Lite 5G, 20 हजार के बजट में कौन है बेस्ट डील ? first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Motorola ने आज भारतीय बाजार में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए नया स्मार्टफोन Moto G82 5G लॉन्च किया है। यह 5जी मोबाइल मिडबजट सेग्मेंट में आया है जिसकी शुरूआती कीमत 21,499 रुपये है। मोटो जी82 5जी फोन 50MP Camera, 8GB RAM, Snapdragon 695 चिपसेट और 30W TurboPower से लैस 5,000mAh Battery सपोर्ट करता है। शानदार लुक और ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस मोटोरोला मोबाइल की सेल 14 जून से शुरू होने वाली है लेकिन बाजार में आते ही मोटो जी82 5जी की सीधी टक्कर इंडियन मार्केट में पहले से मौजूद वनप्लस स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G से होनी तय है। यह 5जी वनप्लस मोबाइल इस बजट सेग्मेंट में पहले ही मौजूद है तथा स्पेसिफिकेशन्स के मामले में मोटोरोला फोन की बराबरी का है। आगे हमनें OnePlus Nord CE 2 Lite 5G और Moto G82 5G दोनों की स्पेसिफिकेशन्स का प्राइस का कंपेरिज़न किया है जिसे पढ़कर आप जान पाएंगे कि कौन सा फोन किस पर भारी पड़ता है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G vs Moto G82 5G : डिसप्ले

वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.59 इंच की एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। डिसप्ले के उपरी बाईं ओर पंच-होल दिया गया है। फोन की स्क्रीन 120हर्टज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है जिसमें 401पीपीआई, एसआरजीबी और पी3 कलर गामुट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन का डायमेंशन 16.43×7.56×0.85सीएम और वज़न 195ग्राम है।

मोटोरोला मोटो जी82 5जी फोन को 2400 x 1800 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 402पीपीआई सपोर्ट करती है। यह मोटोरोला फोन आईपी52 वॉटर स्पैलप्रूफ रेटिंग के साथ आता है जो वनप्लस मोबाइल में नहीं मिलती है। Moto G82 5G का डायमेंशन 160.89 x 7.99 x 74.46एमएम और वजन 173ग्राम है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G vs Moto G82 5G : प्रोसेसर

वनप्लस का यह मोबाइल फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 पर पेश हुआ है जो आक्सिजन ओएस के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 619 जीपीयू मौजूद है। यह स्मार्टफोन LPDDR4X RAM और UFS2.2 Storage सपोर्ट करता है।

मोटो जी82 5जी फोन को भी नए एंड्रॉयड ओएस एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च किया गया है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड वर्ज़न पर बना है जिसके किसी भी यूआई की एक्स्ट्रा लेयर नहीं दी गई है। एक्सपर्ट्स की नज़रों में बिना यूआई लेयर वाला एंड्रॉयड बेहतर माना जाता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मौजूद है। यह मोबाइल भी LPDDR4X RAM और UFS2.2 Storage सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G vs Moto G82 5G : कैमरा

वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स471 सेंसर दिया गया है।

मोटोरोला मोटो जी82 5जी फोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल व डेफ्थ सेंसर तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे के मामले में मोटोरोला फोन वनप्लस से पीछे नजर आता है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G vs Moto G82 5G : बैटरी

वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी फोन को कंपनी की ओर से 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया गया है। फोन बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। यहां अन्य जरूरी प्वाइंट्स भी बताते चलें तो यह वनप्लस मोबाइल फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम जैक और ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है।

मोटोरोला के नए मोटो जी82 5जी फोन को भी 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। फोन बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 30W TurboPower चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। बैटरी पावर के मामले में ये दोनों मोबाइल फोन बराबरी पर हैं। वहीं मोटो जी82 में भी सिक्योरिटी के लिए साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर तथा साथ ही ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G vs Moto G82 5G : प्राइस वेरिएंट्स

वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी भारतीय बाजार में मौजूद कंपनी का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। 6 GB RAM + 128 GB Storage वाले फोन के बेस वेरिएंट का प्राइस 19,999 रुपये है तथा 8 GB RAM + 128 GB Storage वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इस 5जी वनप्लस फोन को Blue Tide और Black Dusk कलर में खरीदा जा सकता है।

मोटो जी82 5जी फोन भी इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। ये दोनों वेरिएंट्स भी वनप्लस फोन के समान ही है। Moto G82 5G के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 21,499 रुपये है। वहीं फोन का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है जिसका प्राइस 22,999 रुपये है। इस मोबाइल फोन को Grey और White कलर में 14 जून से खरीदा जा सकेगा। देख सकते हैं कि कीमत के हिसाब से OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फोन Moto G82 5G से बेहतर डील साबित होता है।

The post Motorola Moto G82 5G vs OnePlus Nord CE 2 Lite 5G, 20 हजार के बजट में कौन है बेस्ट डील ? first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/motorola-moto-g82-5g-vs-oneplus-nord-ce-2-lite-5g-specs-feature-price-sale-offer/feed/ 0
5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ दमदार Moto G82 5G, OnePlus की करेगा छुट्टी! https://www.91mobiles.com/hindi/5000mah-battery-50mp-camera-smartphone-moto-g82-5g-launched/ https://www.91mobiles.com/hindi/5000mah-battery-50mp-camera-smartphone-moto-g82-5g-launched/#respond Tue, 07 Jun 2022 06:32:04 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=81881 Moto G82 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है।

The post 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ दमदार Moto G82 5G, OnePlus की करेगा छुट्टी! first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Motorola ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G82 5G को लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन मिड रेंज सेग्मेंट में लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट Moto G82 5G स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा गया है। Moto G82 5G स्मार्टफोन के हाइलाइट्स के बारे में बताए तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला pOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही मोटोरोला का यह फोन 5G के 13 बैंड्स सपोर्ट करता है। यहां हम आपको मोटोरोला के लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन Moto G82 5G के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Motorola Moto G82 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6 इंच pOLED 120Hz डिस्प्ले
  • 50MP OIS +8MP + मैक्रो कैमरा
  • 16MP सेल्फी कैमरा
  • Snapdragon 695 5G प्रोसेसर
  • 5000mAh बैटरी

Moto G82 5G स्मार्टफोन में 6.6-इंच का 10-bit pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2400 x 1080, Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.32 प्रतिशत, टच सैंप्लिंग 360Hz है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Snapdragon 695 5G प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU दिया गया है। इस फोन में 5G के 13 बैंड सपोर्ट करता है। इस फोन में 6GB LPDDR4x RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह फोन माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है जो 1TB तक सपोर्ट करता है।

Motorola Moto G82 5G Smartphone Launched with 50MP Camera and Snapdragon 695 Processor

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है जो OIS और अपर्चर f/1.8 सपोर्ट करता है। फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ अपर्चर f/2.2 और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Moto G82 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 30W TurboPower चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। यह फोन Android 12 पर रन करेगा।

Moto G82 5G स्मार्टफोन को साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर, फ़ेस अनलॉक, टाइप सी पोर्ट (USB 2.0 पोर्ट) डुअल स्पीकर सेटअप Dolby Atmos, 3.5 हेडफोन जैक के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में डुअल माइक, NFC, डुअल बैंड वाई-फाई, Bluetooth 5.1, और हाइब्रिंड सिम स्लॉट दिया गया है।

Motorola Moto G82 5G की कीमत

moto-g82-5g

Motorola का लेटेस्ट Moto G82 5G स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Moto G82 5G का पहला वेरिएंट – 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 21,499 रुपये है। इसके साथ ही इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला है, जो कि 22,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस फोन को दो कलर – ग्रे और व्हाइट ऑप्शन में पेश किया गया है।

Moto G82 5G स्मार्टफोन के साथ मिल रहे लॉन्च ऑफर की बात करें तो फोन में SBI के क्रेडिट कार्ड पर यूजर्स 1500 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। एसबीआई कार्ड पर मिल रहे ऑफर्स के चलते बेस वेरिएंट 19,999 रुपये और 21,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही Jio यूजर्स को 5049 रुपये तक के बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और अन्य लीडिंग रिटेल स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 

The post 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ दमदार Moto G82 5G, OnePlus की करेगा छुट्टी! first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/5000mah-battery-50mp-camera-smartphone-moto-g82-5g-launched/feed/ 0
19,000 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है Moto G82 5G, मिलेगा Snapdragon 695 प्रोसेसर https://www.91mobiles.com/hindi/19000-rs-will-be-price-motorola-upcoming-moto-g82-5g/ https://www.91mobiles.com/hindi/19000-rs-will-be-price-motorola-upcoming-moto-g82-5g/#respond Mon, 06 Jun 2022 10:02:51 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=81835 Motorola Moto G82 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 30W टर्बो चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है।

The post 19,000 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है Moto G82 5G, मिलेगा Snapdragon 695 प्रोसेसर first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Motorola भारत में Moto G82 5G स्मार्टफोन को 7 जून यानी कल लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से ठीक एक दिन पहले Moto G82 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर डील लीक हो गए हैं। मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर ये जानकारी टिपस्टर येगेश बरार ने शेयर की है। मोटोरोला अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G82 5G के डिजाइन, कलर ऑप्शन, स्पेसिफिकेशन्स, लॉन्च टाइम और उपलब्धता को लेकर जानकारी शेयर की है। मोटोरोला इससे पहले पहले यूरोप में Moto G82 5G स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर चुका है।

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर Moto G82 5G स्मार्टफोन का माइक्रोसाइट लाइव हो चुका है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 5G के 13 बैंड सपोर्ट करता है। इसके साथ यह स्मार्टफोन दो मेजर एंड्रॉयड अपडेट ऑफर करता है। यहां हम Motorola Moto G82 5G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Motorola Moto G82 5G की कीमत

टिपस्टर के मुताबिक, Moto G82 5G स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स में 23,999 रुपये की कीमत लिस्ट है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को 4,999 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट के बाद मोटोरोला के इस फोन की कीमत 19,000 रुपये हो सकता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन मेटेओरिट ग्रे और व्हाइट लीली कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। Motorola Moto G82 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, Reliance Digital स्टोर और Motorola की ऑफिशियल वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : 5000mah बैटरी, 4 कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ Moto E32s लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola Moto G82 5G स्पेसिफिकेशन्स

Motorola Moto G82 5G Smartphone Launched with 50MP Camera and Snapdragon 695 Processor

Motorola Moto G82 5G स्मार्टफोन में 6.6-इंच का Full-HD+ pOLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके साथ ही मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 30W टर्बो चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। Motorola Moto G82 5G स्मार्टफोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। मोटोरोला के इस फोनकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

The post 19,000 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है Moto G82 5G, मिलेगा Snapdragon 695 प्रोसेसर first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/19000-rs-will-be-price-motorola-upcoming-moto-g82-5g/feed/ 0
मोटोरोला ने लॉन्च किया Moto G82 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और Snapdragon 695 प्रोसेसर से है लैस https://www.91mobiles.com/hindi/motorola-moto-g82-5g-smartphone-launched-with-50mp-camera-and-snapdragon-695-processor/ https://www.91mobiles.com/hindi/motorola-moto-g82-5g-smartphone-launched-with-50mp-camera-and-snapdragon-695-processor/#respond Fri, 13 May 2022 10:31:21 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=80396 Moto G82 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गी है। इसके साथ ही फोन में 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

The post मोटोरोला ने लॉन्च किया Moto G82 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और Snapdragon 695 प्रोसेसर से है लैस first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Motorola ने मिड रेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन Moto G82 5G को लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन यूरोपीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि Moto G82 5G स्मार्टफोन को जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला का यह स्मार्टफ़ोन जल्द ही लैटिन अमेरिका, एशिया और मिडिल ईस्ट के देशों में लॉन्च किया जा सकता है। Motorola का यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। यहां हम Moto G82 5G स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Moto G82 5G स्पेसिफिकेशन्स


Moto G82 5G स्मार्टफोन में 6.6-inch OLED स्क्रीन दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल दिया गया है। इसके साथ ही मोटोरोला के फोन में 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। मोटोरोला के इस फ़ोन में सेल्फ़ी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है।

Moto G82 5G स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 695 SoC दिया गया है। फोन में 6GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन Android 12 पर आधारित My UX स्किन पर रन करता है।
Motorola Moto G82 5G Smartphone Launched with 50MP Camera and Snapdragon 695 Processor

Moto G82 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गी है। इसके साथ ही फोन में 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस फोन के साथ चार्जर मिलता है। मोटोरोला के इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो दाएं ओर पावर बटन में दिया गया है। इस फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। यह भी पढ़ें : Google I/O 2022 : Pixel 6a स्मार्टफोन लॉन्च भारत में जल्द करेगा एंट्री, Pixel 7 और Android 13 भी किया टीज

भारत में जल्द होगा लॉन्च

मोटोरोला कंफर्म किया है कि Moto G82 5G स्मार्टफोन को जल्द ही वह भारत में भी लॉन्च करने वाला है। मोटोरोला ने हाल ही में भारत में Motorola Edge 30 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफ़ोन है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip 4 का डिजाइन हुआ लीक, जानें सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन की खास बातें

लेटेस्ट वीडियो : TATA AVINYA के फीचर्स

The post मोटोरोला ने लॉन्च किया Moto G82 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और Snapdragon 695 प्रोसेसर से है लैस first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/motorola-moto-g82-5g-smartphone-launched-with-50mp-camera-and-snapdragon-695-processor/feed/ 0