Samsung Galaxy A51 | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Thu, 07 Jan 2021 10:38:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 पावरफुल फोन Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 हुए बेहद सस्ते, जानें अब कितना है प्राइस https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a71-51-price-cut-in-india-rs-20999-sale/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a71-51-price-cut-in-india-rs-20999-sale/#respond Thu, 07 Jan 2021 10:38:15 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=52752 दोनों ही फोन शानदार फीचर्स के साथ आते हैँ।

The post पावरफुल फोन Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 हुए बेहद सस्ते, जानें अब कितना है प्राइस first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

एक बार फिर Samsung Galaxy A51 भारत में सस्ता हो गया है। इस बार ‘A’ सीरीज के गैलेक्सी ए51 के साथ कंपनी ने गैलेक्सी ए71 की कीमत में भी कटौती की है। इन फोन्स को कम कीमत के साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा। 91मोबाइल्स को ऑफलाइन स्टोर्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गैलेक्सी ए51 के दोनों ही वेरिएंट की कीमत में कमी की गई है। वहीं, कंपनी ने इस बारे में पुष्टी कर दी है। आइए आगे आपको बताते हैं क्या है नया प्राइस और कब कहां से मिलेंगे ये फोन।

नया प्राइस

सबसे पहले बात करते हैं सैमसंग गैलेक्सी ए51 की तो इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब ऑफलाइन 20,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 22499 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, पहले यह फोन क्रमश: 23,999 व 25,999 रुपए में सेल किए जा रहे थे। इसे भी पढ़ें: 14 जनवरी को होगा Galaxy Unpacked, जानें Samsung के कौन-से फोन होंगे लॉन्च और क्या होगा खास
इसके अलावा अगर बात करें गैलेक्सी ए71 की तो यह सिर्फ 8GB रैम और 128GB मैमोरी के साथ आता है। इस डिवाइस को अब ऑफलाइन स्टोर्स पर 27,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह फोन पहले ऑफलाइन 30,999 रुपए में सेल किया जा रहा था।

क्या है स्कीम

दरअसल, कंपनी इन दोनों ही फोन को कुछ समय के लिए कम कीमत में सेल कर रही है। इस डिस्काउंट स्कीम की शुरुआत आज यानी 7 जनवरी 2020 से हो चुकी है जो कि 31 जनवरी 2020 तक चलेगी। लेकिन, हमारे सोर्स का कहना है कि फोन आगे भी कम कीमत में ही सेल किया जा सकता है। हालांकि. अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले फिर ऑनलाइन आया Samsung Galaxy A52 5G, जल्द करेगा धमाकेदार एंट्री
इससे पहले सैमसंग ने ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के Samsung Galaxy M01 तथा Galaxy M01s की कीमत में 500 रुपये की कटौती की है। Samsung Galaxy M01 को अभी तक 7,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता था लेकिन कीमत में कटौती के बाद इस फोन का दाम सिर्फ 7,499 रुपये हो गया है। इसी तरह Samsung Galaxy M01s बाजार में 9,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था परंतु प्राइस कट के बाद दाम घटकर 8,999 रुपये हो गया है।

Samsung Galaxy A71 की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।

Samsung Galaxy A51 की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।

The post पावरफुल फोन Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 हुए बेहद सस्ते, जानें अब कितना है प्राइस first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a71-51-price-cut-in-india-rs-20999-sale/feed/ 0
जियें Alt Z Life! Samsung Galaxy A71 और Galaxy A51 के नए प्राइवेसी फीचर इन्हें बनाते हैं और ऑसम https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a71-and-glaxy-a51-alt-z-quick-switch-and-content-suggestions-privacy-features/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a71-and-glaxy-a51-alt-z-quick-switch-and-content-suggestions-privacy-features/#respond Mon, 31 Aug 2020 12:43:52 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=48191 सैमसंग गैलेक्सी ए71 और गैलेक्सी ए51 में Quick Switch और Content Suggestions जैसे प्राइवेसी फीचर्स बहुत ही शानदार हैं।

The post जियें Alt Z Life! Samsung Galaxy A71 और Galaxy A51 के नए प्राइवेसी फीचर इन्हें बनाते हैं और ऑसम first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

आज हर किसी के लिए प्राइवेसी जरूरी है, लेकिन शायद ही कोई स्मार्टफोन ऐसी सुविधाओं के साथ आता हो जो इस बात की गारंटी दे सके कि फोन में आपके फोटोज़, चैट, ऐप्स आदि दूसरों की नज़रों या यूं कहें कि अनचाहे लोगों से छिपे रख सके। सौभाग्य से, Samsung उपभोक्ताओं की प्राइवेसी को लेकर बढ़ती जरूरतों को समझता है। यही वजह है कि कंपनी ने Galaxy A71 और Galaxy A51 के साथ, इंडस्ट्री फर्स्ट इनोवेशन Quick Switch को पेश किया है, इसके साथ ही “On-Device AI” आधारित Content Suggestions भी प्राइवेसी को और सिक्योर बनाता है।

GenZ और Millennials आज हर रोज प्राइवेसी इश्यू को फेस करते हैं और इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए Quick Switch जैसा एक बेहद ही यूनिक सॉल्यूशन तैयार किया गया है। जहां आप साइड बटन को सिर्फ डबल क्लिक करके अपनी प्राइवेसी की सभी चिंताओं से मुक्त हो सकते हैं। जब आपके फैमिली मेंबर और दोस्त आपसे आपका फोन मांगते हैं तो आप उन्हें ‘No’ नहीं कह सकते फोन देना ही होता है। परंतु Quick Switch फीचर आपको इन्हीं मजबूरियों से छुटकारा दिलाता है। यही Alt Z Life लाइफ का तरीका है। आप फोन भी शेयर करेंगे और आपकी प्राइवेसी भी सिक्योर रहेगी। यह एक ऐसी लाइफ है जहां आपके प्राइवेट मोमेंट प्राइवेट ही रहते हैं।

Quick Switch आपकी प्राइवेसी को रखता है बिल्कुल प्राइवेट
Samsung स्मार्टफोन्स सिक्योर फोल्डर फीचर के साथ आते हैं। यह एक एन्क्रिप्टेड लॉकर है जो कि आपके ऐप, फोटो, वीडियो और फाइलों को लोगों की नजरों से बचाकर रखने में सक्षम है। Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 का Quick Switch फीचर सिक्योर फोल्डर के माध्यम से इस बात को सुनिश्चित करता है कि आपका प्राइवेट मोमेंट बिल्कुल प्राइवेट रहे।

चलिए हम WhatsApp का उदाहरण लेते हैं और बताते हैं कि कैसे यह Quick Switch फीचर काम करता है। मान लें कि आपके स्मार्टफ़ोन पर दो WhatsApp अकाउंट है, एक वह जिसे आप अपने परिवार और सह कर्मियों से बात करने के लिए उपयोग करते हैं। वहीं एक सेपरेट WhatsApp है जो जिसका यूज आप अपने किसी खास दोस्त से बात करने के लिए करते हैं। यदि आप अपने किसी खास दोस्त के साथ चैटिंग कर रहे हैं और उस वक्त नोटिस करते हैं कि कोई आपके चैट पर नजर गड़ाए हुए है तो बस आपको अपने फोन के Side Key को डबल क्लिक करना है और Quick Switch उसी वक्त आपके पर्सनल WhatsApp को स्विच कर पब्लिक वर्जन पर ले आएगा। है ना अच्छा? नया Quick Switch फीचर किसी भी ऐप के साथ काम करता है जो आपके फोन में उपलब्ध सिक्योर फोल्डर के अंदर और बाहर दोनों जगह उपलब्ध हैं।

यह और शानदार हो जाता है: आपको बता दूं कि Quick Switch न सिर्फ ऐप्स के साथ काम करता है बल्कि यह आपके प्राइवेट और मेन गैलरी में स्विच करने का ऑप्शन भी देता है जिससे कि कि आप अपने पर्सनल फोटोज़ और वीडियोज़ को भी सिक्योर फोल्डर में सुरक्षित रख सकते हैं। एक प्राइवेट स्पेस है जो डिफेंस-ग्रेड Samsung Knox सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होता है। इस प्रकार यह आपको भरोसा देता हैं कि यदि आपके दोस्त या फैमिली मेंबर आपके फोन का उपयोग कर रहे हैं उस वक्त भी आप अपनी प्राइवेसी को लेकर निश्चिंत रहें।

Content Suggestions से प्राइवेसी को करें स्मार्टली मैनेज
निश्चित तौर पर फोटोज़ आपके फोन के सबसे प्राइवेट कंटेंट में से एक हैं। और Samsung में सिर्फ एक नहीं बल्कि दो फीचर्स हैं जो इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि आपके फोटोज़ प्राइवेट रहें। सबसे पहले Secure Folder को थैंक्स कहना बनता है, जहां आप अपने पर्सनल फोटोज़ को गैलेरी ऐप्स के प्राइवेट वर्जन में स्टोर करते हैं, बाकी फोटोज़ गैलरी के पब्लिक वर्जन में रहते हैं। परंतु आज हम बड़े पैमाने पर प्राइवेट फोटोज़ को सेंड करते हैं और रीसीव भी करते हैं। इन पर्सनल फोटोज़ को एक-एक कर प्राइवेट गैलरी में स्टोर करने में काफी समय लग जाता है। परंतु आपको नहीं लगता कि आपके लिए यह काम फोन को ही करना चाहिए? और यहीं पर Samsung का Content Suggestions फीचर जादू की तरह काम करता है।

Content Suggestions फीचर On-Device AI का उपयोग करता है – और यह इंडस्ट्री में अपनी तरह ही पहली इनोवेशन है जहां आपको यह सुझाव दिया जाता है कि किन फोटोज़ को प्राइवेट गैलेरी में स्टोर करना चाहिए। इस फीचर में आप किसी विशेष आइडेंटिफायर, जैसे कि कुछ खास लोगों के फेस को उदाहरण के तौर पर सेट करते हैं और फिर फोन उनसे संबंधित सभी फोटोज़ को फिल्टर करती है जिससे कि आप उन्हें सिक्योर फोल्डर के अंदर प्राइवेट गैलरी में मूव कर सकें। एक बार जब आप प्राइवेट फोटोज़ को मूव कर देते हैं तो फिर आप उसकी प्राइवेसी को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं। क्योंकि उसके बाद वह गैलरी ऐप के पब्लिक वर्जन में कभी दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में कह सकते हैं कि यह न सिर्फ आपके को शांति प्रदान करते हैं बल्कि Secure Folder इस बात का भरोसा भी देता है कि आपका डाटा प्राइवेट रहे। वहीं जो सबसे खास बात कही जा सकती है, यह कि इसमें डाटा आपके फोन में ही होता है न कि क्लाउड पर और यह डाटा multi-layered डिफेंस-ग्रेड सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म Samsung Knox के साथ पूरी तरह सुरक्षित होता है।

सुरक्षा ज्यादा, चिंता कम
Quick Switch और Content Suggestions जैसे बेहतरीन फीचर की वजह से Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 को ऐप, फोटो और वीडियो आदि को हाइड करने और प्राइवेट रखने के लिए अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन कहा जा सकता है। ये सुविधाएं आपको बड़े तौर पर मानसिक शांति देने का काम करती हैं।

इन नए प्राइवेसी फीचर्स के साथ ही आपको इन दोनों फोंस में बेस्ट इन क्लास Infinity-O sAMOLED Plus डिसप्ले, क्वाड कैमरा मॉड्यूल, न्यू फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स जैसे Single Take, Night Hyperlapse आदि और लंबी बैटरी बैकअप मिलता है। जो न सिर्फ इन्हें शानदार फोन साबित करता है बल्कि अपने सेग्मेंट में प्रतियोगियों से कहीं आगे खड़ा करता है। तो अब आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं?

आज ही अपने लिए Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 खरीदें!

* sAMOLED Plus डिसप्ले सिर्फ Galaxy A71 में है। Galaxy A51 स्मार्टफोन में sAMOLED डिसप्ले दिया गया है।

The post जियें Alt Z Life! Samsung Galaxy A71 और Galaxy A51 के नए प्राइवेसी फीचर इन्हें बनाते हैं और ऑसम first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a71-and-glaxy-a51-alt-z-quick-switch-and-content-suggestions-privacy-features/feed/ 0
Samsung Galaxy A71 और Galaxy A51 का Quick Switch फीचर: प्राइवेसी बनाए रखने का सबसे बेस्ट और आसान तरीका https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-and-galaxy-a71-quick-switch-features-a-smart-way-of-protect-your-privacy/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-and-galaxy-a71-quick-switch-features-a-smart-way-of-protect-your-privacy/#comments Fri, 21 Aug 2020 12:50:34 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=47737 Samsung Galaxy A71 और Galaxy A51 का Quick Switch और Content Suggestions फीचर सिक्योरिटी के लिहाज से बहुत ही शानदार कहे जा सकते हैं।

The post Samsung Galaxy A71 और Galaxy A51 का Quick Switch फीचर: प्राइवेसी बनाए रखने का सबसे बेस्ट और आसान तरीका first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

आज स्मार्टफोन हमें प्रोडक्टिव बने रहने, कनेक्टेड रहने, फास्ट इन्फॉर्मेशन पाने और अपने इंटरेस्ट व पैशन को बनाए रखने में मदद करता है। स्मार्टफोन में आज हम लगभग सभी तरह की पर्सनल इन्फॉर्मेशन के अलावा, ईमेल और मैसेज से लेकर काम से जुड़ा सभी तरह का डाटा रखते हैं। ऐसे में एक स्मार्टफोन के लिए हमारे पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखना और यह सुनिश्चित करना कि प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं किया गया है यह बहुत ही महत्वपूर्ण है।

प्राइवेसी का अर्थ है किसी भी व्यक्ति की लाइफ को प्राइवेट रखना, चाहे वो दोस्त से हो, फैमिली से हो या फिर कोई और से। और यहीं से Alt Z Life की बात आती है।

हम में से बहुत से, विशेष रूप से Gen Z और Millennials ने उन स्थितियों का सामना किया होगा जहां हमारे परिवार या किसी दोस्त ने हमारे स्मार्टफोन से कॉल करने के लिए मांगा और जब तक कॉल खत्म हुई वो पर्सनल गैलरी तक पहुंच चुके थे। आप इस तरह कि परिस्थितियों से बचना तो चाहते हैं लेकिन कोशिश यही होती है कि “No” न कहना पड़े। क्या आप कभी ऐसी लाइफ की कल्पना कर सकते हैं जहां आप बिना प्राइवेसी की चिंता किए अपना फोन किसी को सौंप दें?

इस लाइफ को Alt Z Life कहते हैं और इसमें आपकी पर्सनल लाइफ पूरी तरह से पर्सनल ही रहती है। आपको बता दें कि यह रियालिटी है और यह आपसे केवल डबल क्लिक ही दूर है।

आप यही सोच रहे होंगे कि इस Alt Z Life? को कैसे एन्जॉय करें? चलिए आपको विस्तार से बताते हैं…

आपकी प्राइवेसी की होगी गारंटी

Quick Switch, एक नया फीचर है जो फिलहाल Samsung Galaxy A71 और Galaxy A51 स्मार्टफ़ोन पर उपलब्ध हो चुका है। यह आपके Alt Z Life जीने का एक रास्ता है, एक माध्यम है। इस फीचर का डेवलपमेंट ‘Make for India’ इनिशिएटिव के तहत किया गया है जो Gen Z और Millennial स्मार्टफोन यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। Quick Switch एक स्मार्ट प्राइवेसी फीचर है, जो आपको Alt Z लाइफ जीने के लिए आवश्यक हर एक चीज को पूरी करता है। जैसे – सुविधा, सीमलेसनेस और सबसे महत्वपूर्ण विवेक। यह फीचर आपको अपने पसंदीदा ऐप्स के पर्सनल और पब्लिक इंस्टेंस, पिक्स, कंटेंट और सोशल लाइफ के बीच स्विच करने की सुविधा देता है वो भी बिना किसी को पता चले। बस आपको Side Key को डबल टैप करना है।

Infographic: Galaxy A51 और Galaxy A71 पर Quick Switch and Content Suggestions कैसे काम करते हैं, यहां आप बारीकी से जान सकते हैं।

उदाहरण के लिए, अपनी फोटो गैलरी लें। Millennials और Gen Z के पास ऐसे ढ़ेर सारे फोटोज़ और वीडियोज़ होते हैं जिसे वे दूसरों को दिखाना नहीं चाहते। अब तक, समाधान यही था कि आप गैलरी के लिए एक ऐप लॉक यूज करते थे। परंतु उस वक्त क्या होता था जब आपके दोस्त या भाई-बहन आपसे ऐप को अनलॉक करने के लिए कहते थे? ऐसे में संभावना यही होती थी कि आपको देना पड़ता था… और आपके सभी प्राइवेसी और प्रोटेक्शन धरे के धरे रह जाते थे।

Quick Switch फीचर आपको मुख्य गैलरी और प्राइवेट गैलेरी में स्विच करने का बेहद ही आसान ऑप्शन देता है। यहां सिक्योर फोल्डर में एक प्राइवेट गैलरी क्रिऐट हो जाती है जहां एक फोल्डर पब्लिक के लिए होता है जबकि दूसरा सिर्फ आपके लिए। तो, ऐसे में वो सभी तस्वीरें जो आप दुनिया को दिखाने में सहज हैं, जैसे ट्रैवल के दौरान आपके द्वारा ली गई तस्वीरें, आपके द्वारा किसी इवेंट में ली गई तस्वीरें इन्यादि गैलरी के पब्लिक वर्जन में रह सकती हैं। वहीं दूसरी ओर, प्राइवेट फोटोज़- जैसे पर्सनल मोमेंट्स, पार्टी का कोई क्रेजी वीडियो और भी कई चीजें – ये सभी आपके प्राइवेट गैलरी ऐप में होंगी। प्राइवेट फोल्डर में इन तस्वीरों को आपके अलावा कोई नहीं देख सकता है जब तक कि आप उन्हें इजाजत न दें।

यह और बेहतर हो जाता है: आपको बता दें कि Quick Switch न केवल गैलरी जैसे डिफ़ॉल्ट ऐप्स के साथ काम करता है बल्कि यह व्हाट्सऐप कनवर्सेशन, स्नैपचैट प्रोफ़ाइल और ब्राउज़र सहित कई दूसरे ऐप में भी पब्लिक व्यू को छिपाकर रखने में आपकी सहायता करता है। आपके फोन में सेम ऐप के दो वर्जन हो सकते हैं। यह फीचर प्राइवेट वर्जन के ऐप को सिक्योर फोल्डर में रखता है। यह एक प्राइवेट स्पेस है जो डिफेंस-ग्रेड Samsung Knox सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होता है। इस प्रकार यह आपको सुनिश्चित करता है कि आप अपने फोन पर किसी भी पर्सनल चीज़ के बारे में असुरक्षित महसूस न करें।

Quick Switch के साथ, आप Alt Z Life को आराम से इन्जॉय करते हैं – वो भी अपनी प्राइवेसी की चिंता किए बैगर। आपको आश्चर्य हो रहा होगा कि यह फीचर इतना खास कैसे है?

जानें अपने Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 में Quick Switch फीचर को कैसे सेटअप करें

Content Suggestions फीचर से अपनी प्राइवेसी को रखें स्मार्टली सिक्योर

आपकी प्राइवेसी को और भी स्मार्ट तरीके से मैनेज करने के लिए, इसमें एक इंटेलिजेंट Content Suggestions फीचर है। यह “On-Device” AI का उपयोग कर मुख्य गैलरी में प्राइवेट फोटोज़ की पहचान करता है और उसे सिक्योर फोल्डर में पूर्व-निर्धारित आईडेंटिफायर फिल्टर की मदद से प्राइवेट गैलरी में मूव करने का सुझाव देता है। आप AI द्वारा सुझाई गई इमेजेज का रिव्यू कर सकते हैं और उन्हें प्राइवेट गैलरी में डाल सकते हैं या उन्हें पब्लिक गैलरी में ही रख सकते हैं। यह पहली बार है जब किसी ब्रांड ने भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की प्राइवेसी के लिए On-Device AI का उपयोग किया है।

जानें अपने Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 में Content Suggestions फीचर को कैसे सेटअप करें

आपकी Alt Z Life हो रही है आज से शुरू

अब तक आप समझ गए होंगे कि कैसे Alt Z life को GenZ और Millennials को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसका मतलब है कि आज से आप इस बात को लेकर फिक्र करना ही छोड़ दें कि आपके भाई या दोस्त, आपके फोन में गेम खेलने, मूवी देखने सहित किसी दूसरे काम के लिए भी अगर फोन मांग रहे हैं तो उसमें वे फोन उपयोग के दौरान आपकी चैट या तस्वीरों पर झांकने की कोशिश कर रहे होंगे। Samsung Galaxy A71 और Galaxy A51 आज डिफेंस-ग्रेड Knox सिक्योरिटी के साथ उपलब्ध हैं जो आपको टेंशन फ्री लाइफ इन्जॉय करने का भरोसा देते हैं जैसा कि आप हमेशा से चाहते थे।

और आज से अपने Alt Z life को कहें hello

Galaxy A71 और Galaxy A51 भारत के लगभग सभी प्रमुख रिटेल स्टोर, Samsung.com और E-commerce चैनल्स पर सेल के लिए उपलब्ध हैं। हाल में इनकी कीमत में कटौती की गई और इसके साथ ही अब आकर्षक ऑफर भी दिया जा रहा है। Galaxy A71 पर 2,500 रुपये तक का कैशबैक है, वहीं Galaxy A51 पर 1,500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर सीमित समय तक ही उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 आज ही खरीदें!

The post Samsung Galaxy A71 और Galaxy A51 का Quick Switch फीचर: प्राइवेसी बनाए रखने का सबसे बेस्ट और आसान तरीका first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-and-galaxy-a71-quick-switch-features-a-smart-way-of-protect-your-privacy/feed/ 1
Samsung ने कम किए Galaxy A51 के दाम, जाने क्या है इस फोन का नया प्राइस https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-price-cut-in-india-now-at-rs-22499-sale-specs-offer/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-price-cut-in-india-now-at-rs-22499-sale-specs-offer/#respond Fri, 07 Aug 2020 04:04:09 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=47350 Samsung Galaxy A51 पंच होल डिसप्ले, क्वॉड कैमरा और 4000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

The post Samsung ने कम किए Galaxy A51 के दाम, जाने क्या है इस फोन का नया प्राइस first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung कंपनी भारतीय मोबाइल बाजार में इस साल कुछ ज्यादा ही एग्रेसिव नज़र आ रही है। कंपनी लो बजट से लेकर मिड रेंज सेग्मेंट में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही सैमसंग गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के पावरफुल स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए51 की कीमत में गिरावट आई थी। वहीं अब सैमसंग ने फिर से अपने इस हिट स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। Samsung Galaxy A51 को अब सिर्फ 22,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A51 के प्राइस कट की जानकारी स्वयं सैमसंग इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये दी है। सैमसंग ने ट्वीट करते हुए बताया है कि कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी ए51 को अब से 22,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। बता दें कि साल के पहले क्वॉटर में सरकार द्वारा टैक्स बढ़ाए जाने के बाद यह फोन 25,250 रुपये में बिक रहा था। वहीं दूसरी ओर खबर लिखे जाने तक सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग साईट अमेज़न इंडिया पर इस फोन की शुरूआती कीमत 23,999 रुपये अंकित थी।

सैमसंग गैलेक्सी ए51 इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था। फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत अब कंपनी द्वारा 22,499 रुपये बताई जा रही है। वहीं Samsung Galaxy A51 का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है। यह वेरिएंट 27,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था जो फिलहाल कंपनी वेबसाइट और अमेजन पर 25,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है।

Samsung Galaxy A51

फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। सैमसंग ने अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है जिसमें स्क्रीन पर टच करते ही यह फोन अनलॉक होता है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 पर लॉन्च हुआ है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है।

यह भी पढ़ें : Apple iPhone 11 खरीदने का बेस्ट मौका, नहीं मिलेगा इससे सस्ता

फोटोग्राफी सेग्मेंट सैमसंग गैलेक्सी ए51 की प्रमुख यूएसपी में से एक है। इसी की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A51 में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A51 price cut in india now at rs 22499 sale specs offer

Samsung Galaxy A51 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए51 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन Prism Crush Black, Crush White और Crush Blue कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

The post Samsung ने कम किए Galaxy A51 के दाम, जाने क्या है इस फोन का नया प्राइस first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-price-cut-in-india-now-at-rs-22499-sale-specs-offer/feed/ 0
Samsung Galaxy A51 हुआ और भी सस्ता, देखें कितने रूपये में मिलेगा अब यह पावरफुल फोन https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-price-cut-in-india-specs-sale-offer/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-price-cut-in-india-specs-sale-offer/#respond Mon, 27 Jul 2020 05:50:23 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=46940 सैमसंग ने अपने फैन्स के लिए फोन की कीमत में कटौती कर दी है।

The post Samsung Galaxy A51 हुआ और भी सस्ता, देखें कितने रूपये में मिलेगा अब यह पावरफुल फोन first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung ने इंडिया में अपनी ‘गैलेक्सी ए सीरीज़’ के पावरफुल स्मार्टफोन Samsung Galaxy A51 को उपभोक्ताओं के लिए सस्ता कर दिया है। यह फोन पंच-होल डिसप्ले, 48एमपी क्वॉड रियर कैमरा और 4,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में यह फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम मैमोरी पर सेल के लिए उपलब्ध है और सैमसंग ने अपने फैन्स के लिए फोन की कीमत में कटौती कर दी है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 को अब कम दामों पर कंपनी की वेबसाइट के साथ ही अन्य प्लेटफॉर्म पर भी खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A51 का नया वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस वेरिएंट 27,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जो अब 26,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसी तरह फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 25,250 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह फोन Prism Crush Black, Crush White और Crush Blue कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A51

Samsung Galaxy A51 को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले पर पेश किया गया है जो प्रिज़म डिजाईन पर बना है। यह फोन बेजल लेस डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसमें उपरी ओर बीच में एक छोटा सा होल मौजूद है। इसी होल में फोन का सेल्फी कैमरा फिट है। फोन के बैक पैनल पर L-शेप में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो स्क्वायर शेप में लगा है। फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। इसी तरह लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।

Samsung Galaxy A51 price cut in india specs sale offer

फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। सैमसंग ने अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है जिसमें स्क्रीन पर टच करते ही यह फोन अनलॉक होता है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 पर लॉन्च हुआ है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है।

यह भी पढ़ें : 5,000mAh बैटरी के साथ आ रहा कम कीमत वाला Samsung Galaxy A42 5G, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

फोटोग्राफी सेग्मेंट सैमसंग गैलेक्सी ए51 की प्रमुख यूएसपी में से एक है। इसी की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A51 में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A51 price cut in india specs sale offer

Samsung Galaxy A51 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए51 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

The post Samsung Galaxy A51 हुआ और भी सस्ता, देखें कितने रूपये में मिलेगा अब यह पावरफुल फोन first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-price-cut-in-india-specs-sale-offer/feed/ 0
8 जीबी रैम वाला Samsung Galaxy A51 इंडिया में लॉन्च, 4000एमएएच बैटरी के साथ है 48एमपी क्वॉड कैमरा https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-launched-with-8gb-ram-128gb-storage-battery-quad-camera-specs-sale-offer-price/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-launched-with-8gb-ram-128gb-storage-battery-quad-camera-specs-sale-offer-price/#respond Wed, 27 May 2020 09:45:23 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=44589 देश के ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।

The post 8 जीबी रैम वाला Samsung Galaxy A51 इंडिया में लॉन्च, 4000एमएएच बैटरी के साथ है 48एमपी क्वॉड कैमरा first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung ने जनवरी महीने में भारत में ‘गैलेक्सी ए सीरीज़’ का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन लॉन्च था। यह फोन 6 जीबी रैम के साथ देश में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब अपने फैन्स को तोहफा देते हुए सैमसंग ने गैलेक्सी ए51 को और भी पावरफुल कर दिया है। कंपनी की ओर से Galaxy A51 का 8 जीबी रैम वेरिएंट भी इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया वेरिएंट 27,999 रुपये की कीमत पर देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A51 का नया वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है जो Prism Crush Black, Crush White और Crush Blue कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। गैलेक्सी ए51 को ऑनलाईन शॉपिंग साइट के साथ ही देश के ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।

लुक व डिजाईन

Samsung Galaxy A51 को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले पर पेश किया गया है जो प्रिज़म डिजाईन पर बना है। यह फोन बेजल लेस डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसमें उपरी ओर बीच में एक छोटा सा होल मौजूद है। इसी होल में फोन का सेल्फी कैमरा फिट है। गैलेक्सी ए51 की स्क्रीन तीन किनारों से जहां पूरी तरह से बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो यहां क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह कैमरा सेटअप दाई ओर स्क्वायर शेप में दिया गया है जिसमें कैमरा सेंसर्स L-शेप में फिट है।

Samsung Galaxy A51 launched with 8gb ram 128gb storage battery quad camera specs sale offer price

Galaxy A51 के बैक पैनल पर अन्य कोई सेंसर नहीं दिया गया है तथा नीचे की ओर Samsung की ब्रांडिंग लगी है। फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। Samsung Galaxy A51 के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है जिसके दाईं ओर स्पीकर ग्रिल मौजूद है और बाईं ओर 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A51 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। सैमसंग ने अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है जिसमें स्क्रीन पर टच करते ही यह फोन अनलॉक होता है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 पर लॉन्च हुआ है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है।

Samsung Galaxy A51 launched with 8gb ram 128gb storage battery quad camera specs sale offer price

फोटोग्राफी सेग्मेंट सैमसंग गैलेक्सी ए51 की प्रमुख यूएसपी में से एक है। इसी की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A51 में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट हुए Galaxy M01 और Galaxy M11, लो बजट में जल्द होंगे लॉन्च

Samsung Galaxy A51 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए51 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

The post 8 जीबी रैम वाला Samsung Galaxy A51 इंडिया में लॉन्च, 4000एमएएच बैटरी के साथ है 48एमपी क्वॉड कैमरा first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-launched-with-8gb-ram-128gb-storage-battery-quad-camera-specs-sale-offer-price/feed/ 0
Samsung Galaxy A51 5G सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-5g-with-android-10-sm-a516n-listed-on-wifi-alliance/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-5g-with-android-10-sm-a516n-listed-on-wifi-alliance/#respond Fri, 03 Apr 2020 09:49:06 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=42506 Galaxy A51 5G में कंपनी अपना खुद का Exynos 980 5G चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है।

The post Samsung Galaxy A51 5G सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung साल की शुरूआत में Galaxy A51 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। पिछले कई दिनों से चर्चा है कि कंपनी अब गैलेक्सी ए51 के 5G मॉडल पर काम कर रही है और जल्द ही इस डिवाईस को मार्केट में उतार देगी। पिछले कुछ समय में इस स्मार्टफोन के जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिनमें फोन की लुक, डिजाईन, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जुड़ी जानकारियां मिली है। विभिन्न सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट होने के बाद अब Samsung Galaxy A51 5G वाई-फाई सर्टिफिकेशन्स साइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन से जुड़ी कई अहम डिटेल्स का खुलासा हुआ है।

Samsung Galaxy A51 5G को वाई-फाई सर्टिफिकेशन्स साइट वाई-फाई अलायंस पर लिस्ट कर दिया गया है, जिसे सबसे पहले एमएसपी ने स्पॉट किया। सर्टिफिकेशन्स साइट पर यह फोन Samsung SM-A516N मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग में एक बार फिर साफ हो गया है कि गैलेक्सी ए51 5जी मॉडल को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया जाएगा। जिसके साथ फोन में सैगसंग का ही वनयूआई देखने को मिलेगा। वेबसाइट पर इस फोन को 2.4गीगाहर्ट्ज़ और 5गीगाहर्ट्ज़ बैंडविद्थ वाले डुअल-बैंड वाई-फाई से लैस बताया गया है। बता दें कि यह लिस्टिंग आज यानि 3 अप्रैल की ही है।

Samsung Galaxy A51 5G डिजाईन

गौरतलब है कि Samsung Galaxy A51 5G की सामने आई फोटो में यह फोन सैमसंग के Galaxy A51 जैसा नज़र आ रहा है। सबसे पहले फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां बेजल लेस पंच-होल डिसप्ले दी गई है। डिसप्ले के तीन किनारे पूरी तरह से साईड ऐज़ेज से मिले हुए हैं। वहीं डिसप्ले का लोवर पार्ट भी बेहद मामलू बेजल्स वाला है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में पंच-होल दिया गया है। यह होल उपरी ऐज से थोड़ा दूर लगाया हुआ है और इसी में फोन का सेल्फी कैमरा फिट है।

Samsung Galaxy A51 5G with android 10 SM-A516N listed on wifi alliance

Samsung Galaxy A51 5G एंटिना बैंड डिजाईन पर बना है। फ्रंट पैनल पर ही उपरी ओर स्पीकर फोटो में नज़र आ रहा है। इसी तरह फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट देखने को मिलेगा। फोन के बैक पैनल की बात करें तो क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो स्क्वायर शेप में पैनल के उपरी दाईं ओर स्थित है।

यह भी पढ़ें : Realme के नए 5G फोन की जानकारी आई सामने, ​ Realme X60 नाम के साथ होगा लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी ए51 5जी के इस कैमरा सेटअप में चार सेंसर दिए गए हैं जो L-शेप में हैं। तीन कैमरा सेंसर जहां दाईं ओर वर्टिकल लगे हैं वहीं एक सेंसर बाईं ओर स्थित है। इस चौथे सेंसर के उपरी फ्लैश लाईट दी गई है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है तथा नीचे की ओर Samsung की ब्रांडिंग लगी है। सामने आई फोटोज़ में फोन के लोवर पार्ट पर 3.5एमएम जैक भी नज़र आ रहा है। वहीं उम्मीद है कि इस जैक के साईड में यूएसबी टाईप सी पोर्ट भी दिया गया है।

Samsung Galaxy A51 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy A51 5G में कंपनी अपना खुद का Exynos 980 5G चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है। साथ ही इस फोन में 8GB रैम होगी। इतना ही नहीं फोन में पावर बैकअप के लिए 4,370mAh की बैटरी होगी जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। लीक के अनुसार फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। सेटअप की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल यूनिट और दो 5-मेगापिक्सल यूनिट होगी। हालांकि, तीनों कैमरा सेंसर को लेकर फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, Galaxy A51 5G में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी के लिए दिया जाएगा।

Samsung Galaxy A51 5G with android 10 SM-A516N listed on wifi alliance
Galaxy A51

गौरतलब है कि सैमसंग कोरिया की वेबसाइट पर Samsung Galaxy A51 5G का सपोर्ट पेज लाइव किया जा चुका है। इस सपोर्ट पेज में डिवाइस मॉडल नंबर SM-A516N के साथ स्पॉट किया गया है। इससे पहले गीकबेंच और टेना पर इस मॉडल नंबर के साथ यह डिवाइस स्पॉट हुआ था। हालांकि, इस सपोर्ट पेज में डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि अब इस डिवाइस को जल्द ही पेश किया जा सकता है।

The post Samsung Galaxy A51 5G सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-5g-with-android-10-sm-a516n-listed-on-wifi-alliance/feed/ 0
Samsung Galaxy A51 5G की ऑफिशियल फोटो आई सामने, क्वॉड कैमरे और पंच-होल का खुलासा https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-5g-official-images-surfaced-on-internet-design-reveals-quad-camera-punch-hole-display/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-5g-official-images-surfaced-on-internet-design-reveals-quad-camera-punch-hole-display/#respond Fri, 27 Mar 2020 04:45:12 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=42255 फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा।

The post Samsung Galaxy A51 5G की ऑफिशियल फोटो आई सामने, क्वॉड कैमरे और पंच-होल का खुलासा first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung ने इस साल की शुरूआत में ही भारतीय बाजार में अपनी ‘गैलेक्सी ए सीरीज़’ को बढ़ाते हुए Galaxy A51 स्मार्टफोन पेश किया था। इस फोन को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम मैमोरी शामिल है। इंडिया लॉन्च के कुछ समय बाद ही खबर आई थी कि Samsung अब गैलेक्सी ए51 का 5G मॉडल भी लॉन्च करेगी। पिछले कुछ दिनों में इस स्मार्टफोन के जुड़े कई लीक सामने आ चुके हैं। वहीं अब एक ताजा लीक में Samsung Galaxy A51 5G की ऑफिशियल ईमेज भी इंटरनेट पर लीक हो गई है।

ऐसा होगा डिजाईन

सबसे पहले तो आपको बता दें कि Samsung Galaxy A51 5G इस फोटोज़ में काफी हद तक सैमसंग के ही Galaxy A51 जैसा नज़र आ रहा है। सबसे पहले फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां बेजल लेस पंच-होल डिसप्ले दी गई है। डिसप्ले के तीन किनारे पूरी तरह से साईड ऐज़ेज से मिले हुए हैं। वहीं डिसप्ले का लोवर पार्ट भी बेहद मामलू बेजल्स वाला है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में पंच-होल दिया गया है। यह होल उपरी ऐज से थोड़ा दूर लगाया हुआ है और इसी में फोन का सेल्फी कैमरा फिट है।

Samsung Galaxy A51 5G official images surfaced on internet design reveals quad camera punch hole display

Samsung Galaxy A51 5G एंटिना बैंड डिजाईन पर बना है। फ्रंट पैनल पर ही उपरी ओर स्पीकर फोटो में नज़र आ रहा है। इसी तरह फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट देखने को मिलेगा। फोन के बैक पैनल की बात करें तो क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो स्क्वायर शेप में पैनल के उपरी दाईं ओर स्थित है।

5000एमएएच बैटरी और 8.4 इंच डिसप्ले पर लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab A

सैमसंग गैलेक्सी ए51 5जी के इस कैमरा सेटअप में चार सेंसर दिए गए हैं जो L-शेप में हैं। तीन कैमरा सेंसर जहां दाईं ओर वर्टिकल लगे हैं वहीं एक सेंसर बाईं ओर स्थित है। इस चौथे सेंसर के उपरी फ्लैश लाईट दी गई है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है तथा नीचे की ओर Samsung की ब्रांडिंग लगी है। सामने आई फोटोज़ में फोन के लोवर पार्ट पर 3.5एमएम जैक भी नज़र आ रहा है। वहीं उम्मीद है कि इस जैक के साईड में यूएसबी टाईप सी पोर्ट भी दिया गया है।

यह होगी स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy A51 5G में कंपनी अपना खुद का Exynos 980 5G चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है। साथ ही इस फोन में 8GB रैम होगी। इतना ही नहीं फोन में पावर बैकअप के लिए 4,370mAh की बैटरी होगी जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। लीक के अनुसार फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। सेटअप की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल यूनिट और दो 5-मेगापिक्सल यूनिट होगी। हालांकि, तीनों कैमरा सेंसर को लेकर फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, Galaxy A51 5G में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी के लिए दिया जाएगा।

Samsung Galaxy A51 5G official images surfaced on internet design reveals quad camera punch hole display
Samsung Galaxy A51

गौरतलब है कि सैमसंग कोरिया की वेबसाइट पर Samsung Galaxy A51 5G का सपोर्ट पेज लाइव किया जा चुका है। इस सपोर्ट पेज में डिवाइस मॉडल नंबर SM-A516N के साथ स्पॉट किया गया है। इससे पहले गीकबेंच और टेना पर इस मॉडल नंबर के साथ यह डिवाइस स्पॉट हुआ था। हालांकि, इस सपोर्ट पेज में डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि अब इस डिवाइस को जल्द ही पेश किया जा सकता है।

The post Samsung Galaxy A51 5G की ऑफिशियल फोटो आई सामने, क्वॉड कैमरे और पंच-होल का खुलासा first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-5g-official-images-surfaced-on-internet-design-reveals-quad-camera-punch-hole-display/feed/ 0
Samsung ने लाइव किया Galaxy A51 5G का सपोर्ट पेज, जल्द होगा लॉन्च https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-5g-support-page-goes-live-launch-soon-with-32mp-selfie-camera/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-5g-support-page-goes-live-launch-soon-with-32mp-selfie-camera/#respond Thu, 26 Mar 2020 05:02:40 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=42177 फोन में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी के लिए दिया जाएगा।

The post Samsung ने लाइव किया Galaxy A51 5G का सपोर्ट पेज, जल्द होगा लॉन्च first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने पिछले साल दिसंबर में Samsung Galaxy A51 को पेश किया था। वहीं, इस लॉन्च के बाद रिपोर्ट सामने आई कि कंपनी इस डिवाइस के 5जी वेरिएंट पर काम कर रही है। इस रिपोर्ट के बाद हैंडसेट कई ऑनलाइन सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है। अब सैमसंग की वेबसाइट पर Galaxy A51 5G को सपोर्ट पेज लाइव हो गया है।

सैमसंग कोरिया की वेबसाइट पर गैलेक्सी ए51 5जी का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है। इस सपोर्ट पेज में डिवाइस मॉडल नंबर SM-A516N के साथ स्पॉट किया गया है। इससे पहले गीकबेंच और टेना पर इस मॉडल नंबर के साथ यह डिवाइस स्पॉट हुआ था। हालांकि, इस सपोर्ट पेज में डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि अब इस डिवाइस को जल्द ही पेश किया जा सकता है।
samsung-galaxy-a51-5g
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy A51 5G में कंपनी अपना खुद का Exynos 980 5G चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है। साथ ही इस फोन में 8GB रैम होगी। इतना ही नहीं फोन में पावर बैकअप के लिए 4,370mAh की बैटरी होगी जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। हालांकि, फोन की इंटरनल स्टोरेज को लेकर इस अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

कैमरा डीटेल्स की बात करें तो Galaxy A51 5G रियर में क्वाड कैमरा सेटअप होगा। लिस्टिंग के अनुसार फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। सेटअप की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल यूनिट और दो 5-मेगापिक्सल यूनिट होगी। हालांकि, तीनों कैमरा सेंसर को लेकर फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इसमें कौनसा-कौनसा सेंसर किस मेगापिक्सल का होगा। वहीं, Galaxy A51 5G में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी के लिए दिया जाएगा।

फिलहाल Galaxy A51 5G की डिसप्ले को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। TENAA लिस्टिंग के अनुसार फोन में यूएसबी-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 और डुअल-बैंड वाई-फाई होगा। साथ ही फोन में 3.5mm ऑडियो पोर्ट होगा। साथ ही डिवाइस में 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन होगी।

Samsung Galaxy A51

सैमसंग गैलेक्सी ए51 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। सैमसंग ने अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है जिसमें स्क्रीन पर टच करते ही यह फोन अनलॉक होता है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 पर लॉन्च हुआ है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है।

The post Samsung ने लाइव किया Galaxy A51 5G का सपोर्ट पेज, जल्द होगा लॉन्च first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-5g-support-page-goes-live-launch-soon-with-32mp-selfie-camera/feed/ 0
64MP कैमरा और Exynos 980 प्रोसेसर के साथ टेना पर स्पॉट हुआ Galaxy A51 5G https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-5g-spotted-on-tenaa-64mp-rear-primary-camera/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-5g-spotted-on-tenaa-64mp-rear-primary-camera/#respond Mon, 23 Mar 2020 11:31:27 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=42048 Galaxy A51 कंपनी का अपकमिंग मिड-रेंज 5G फोन होगा।

The post 64MP कैमरा और Exynos 980 प्रोसेसर के साथ टेना पर स्पॉट हुआ Galaxy A51 5G first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung अपने मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कंपनी द्वारा कुछ समय पहले 4G कनेक्टिविटी के साथ गैलेक्सी ए51 को पेश किया गया था। वहीं, अब इस फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश करने की योजना बनाई जा रही है। इस फोन सर्टिफिकेशन डाटाबेस टेना पर स्पॉट किया गया है।
टेना सर्टिफिकेशन पर आने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही पेश कर सकती है। सर्टिफिकेशन साइट पर फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन स्पेसिफिकेशन पर।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy A51 5G में कंपनी अपना खुद का Exynos 980 5G चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है। साथ ही इस फोन में 8GB रैम होगी। इतना ही नहीं फोन में पावर बैकअप के लिए 4,370mAh की बैटरी होगी जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। हालांकि, फोन की इंटरनल स्टोरेज को लेकर इस लिस्टिंग में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर बात करें Galaxy A51 5G के डायमेंशन और सइज की तो इसका वजन 185 ग्राम और थिकनेस 8.1mm होगी।
samsung-galaxy-a51-5g
कैमरा डीटेल्स की बात करें तो Galaxy A51 5G रियर में क्वाड कैमरा सेटअप होगा। लिस्टिंग के अनुसार फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। सेटअप की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल यूनिट और दो 5-मेगापिक्सल यूनिट होगी। हालांकि, तीनों कैमरा सेंसर को लेकर फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इसमें कौनसा-कौनसा सेंसर किस मेगापिक्सल का होगा। वहीं, Galaxy A51 5G में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी के लिए दिया जाएगा।

फिलहाल Galaxy A51 5G की डिसप्ले को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। TENAA लिस्टिंग के अनुसार फोन में यूएसबी-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 और डुअल-बैंड वाई-फाई होगा। साथ ही फोन में 3.5mm ऑडियो पोर्ट होगा। साथ ही डिवाइस में 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन होगी।

Samsung Galaxy A51

सैमसंग गैलेक्सी ए51 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। सैमसंग ने अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है जिसमें स्क्रीन पर टच करते ही यह फोन अनलॉक होता है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 पर लॉन्च हुआ है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट Samsung Galaxy A51 की प्रमुख यूएसपी में से एक है। इसी की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A51 में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A51 ने दो वेरिएंट में इंडिया में दस्तक दी है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत से पर्दा आने वाले दिनों में उठेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए51 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A51 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

The post 64MP कैमरा और Exynos 980 प्रोसेसर के साथ टेना पर स्पॉट हुआ Galaxy A51 5G first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-a51-5g-spotted-on-tenaa-64mp-rear-primary-camera/feed/ 0