Sony | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Thu, 18 Jan 2024 09:35:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 Sony WF-1000XM5 ईयरबड रिव्यूः साउंड क्वालिटी है दमदार https://www.91mobiles.com/hindi/sony-wf-1000xm5-earbuds-review-in-hindi/ https://www.91mobiles.com/hindi/sony-wf-1000xm5-earbuds-review-in-hindi/#respond Thu, 18 Jan 2024 09:31:03 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=128246 हाल में कंपनी ने WF-1000XM5 ईयरबड को भारत में लॉन्च किया है और इस छोटे से डिवाइस को लेकर बड़ा शोर है।

The post Sony WF-1000XM5 ईयरबड रिव्यूः साउंड क्वालिटी है दमदार first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

सोनी हमेशा से प्रीमियम क्वालिटी प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। चाहे बात टीवी की हो, कैमरे की हो या फिर ऑडियो प्रोडक्ट की। कंपनी के अपने फैन हैं जो सोनी के प्रोडक्ट ही खरीदना पसंद करते हैं। हाल में कंपनी ने WF-1000XM5 ईयरबड को भारत में लॉन्च किया है और इस छोटे से डिवाइस को लेकर बड़ा शोर है। हमारे पास भी यह मॉडल रिव्यू के लिए आया है। लगभग एक महीने के उपयोग के बाद हमने इसका रिव्यू लिखा है। जानने की कोशिश करते हैं कैसा है यह ईयरबड्स…

डिजाइन

sony wf-1000xm5 earbuds review

इसमें कोई शक नहीं कि यह एक प्रीमियम लुकिंग डिवाइस है। इसकी बिल्ड क्वालिटी सॉलिड है। जब आप इसे हाथों में लेंगे तो इसका एहसास भी होता है। हालांकि जहां पिछला मॉडल WF-1000XM4 को कंपनी ने पूरी तरह से मैट फिनिश में पेश किया था। वहीं इस बार ग्लॉसी और मैट के संयोजन से बना है। नीचे कान के पास का भाग ग्लोसी है और उतार में टच जेस्चर वाला भाग मैट में है। हालांकि ग्लोसी डिजाइन में थोड़े हाथों के निशान पड़ते हैं, लेकिन ऊपर मैट होने की वजह से ज्यादा दिखाई नहीं देता है।

रही बात वजन की तो कंपनी ने इसे पहले से छोटा और हल्का कर दिया है। सिर्फ बड्स ही नहीं, बल्कि केस भी छोटा हो गया है। पिछले साल जहां सिलेंडर डिजाइन वाला केस दिया गया था। वहीं इस बार थोड़ा बास्केट डिजाइन में है। केस का वजन महज 39 ग्राम के आसपास है। वहीं बड को 5.9 ग्राम के आस-पास रखा गया है।

इसका पिछला मॉडल 7.2 ग्राम का था। इस बार टिप भी थोड़े छोटे हैं। इसलिए कानों में आसानी से फिट हो जाता है। ईयर टिप के लिए सोनी ने पानी यूरेथेन फोम का उपयोग किया है जो न सिर्फ आरामदायक हैं बल्कि कानों में सही से फिट भी हो जाते हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने इस बार थोड़े अतिरिक्त ईयरटिप दिए हैं, ताकि अपनी सुविधानुसार उनका उपयोग कर सकें।

यह डिवाइस आईपीएक्स4 रेटिंग के साथ आता है। ऐसे में थोड़े बहुत पानी के छींटे या पसीने से सुरक्षित कहा जा सकता है, लेकिन यह पूरी तरह वाटरप्रूफ नहीं है। कुल मिलाकर डिजाइन हमें अच्छा लगा और क्वालिटी भी खास है। कमी सिर्फ यह कह जा सकती है कि ग्लॉसी भाग में अंगुलियों के निशान पड़ते हैं।

स्पेसिफिकेशन

सोनी WF-1000XM5 ईयरबड को कंपनी ने ब्लूटूथ 5.3 के साथ पेश किया है। यह नया वर्जन न सिर्फ पावर खपत को कम करता है, बल्कि मल्टी डिवाइस कनेक्टिविटी में भी इसे सक्षम बनाता है। साउंड के लिए कंपनी ने इसमें 8.4 एमएम का ड्राइवर्स दिए हैं, जो तीन माइक के साथ आते हैं। साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें सोनी का वी2 चिप इंटीग्रेटेड है। वहीं बेहतर नाइज कैंसिलेशन के लिए टीडब्ल्यूएस में QN2e नाइज कैंसलिंग प्रोसेसर दिया गया है।

रही बात फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स की तो सामान्यतः यह डिवाइस 44.2 किलोहर्ट्ज तक सपोर्ट करता है, लेकिन एल्डेक ऑडियो प्रोफाइलिंग के साथ 96 किलोहर्ट्ज तक सपोर्ट करता है। ब्लूटूथ फॉर्मेट के लिए यह डिवाइस एटूडीपी, एवीआरसीपी और एचआरसी सहित लगभग सभी पापुलर प्रोफाइल को सपोर्ट करता है। वहीं ऑडियो फॉर्मेट के लिए यह एसबीसी, एएसी, एलडैक और एलसी3 सपोर्ट के साथ आता है। एल्डेक का फायदा है कि आप इस पर हाईरेंज ऑडियो को एक्सट्रीम कर पाएंगे।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो इसमें मल्टीपल ब्लूटूथ पेयरिंग सपोर्ट है और आप एक साथ दो डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही, आसानी से एक-दूसरे पर स्विच भी कर सकते हैं। इसके साथ ही इस टीडब्लूएस में आपको ढेर सारे एक्वाइजर सेटिंग मिल जाते हैं, जहां से आप अपने मनमुताबिक इसे सेट कर सकते हैं। हालांकि एक फीचर मेरा फेवरेट है और वह है इसका स्पीक टू चैट। यदि आप म्यूजिक सुन रहे हैं तो बात करते वक्त खुद ही हेडफोन के एम्बियंट साउंड को ऑन कर देता है। इससे आप आसानी से सामने वाले से बात कर पाते हैं।

इसके साथ ही इस ईयरबड में आपको हेड ट्रैक और हेड नॉड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। यह जेस्चर फीचर है, जहां सिर को हिलाकर आप फोन कॉल का उत्तर दे सकते हैं। हैंडफ्री का उपयोग करने के लिए इसमें एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस कंट्रोल फीचर्स मिल जाते हैं। इन सबके साथ फाइंड माय बड भी आपको प्रभावित करेगा।

परफॉर्मेंस
sony wf-1000xm5 earbuds review

इसमें कोई शक नहीं कि म्यूजिक के मामले में यह काफी अच्छा है। म्यूजिक ही नहीं इस डिवाइस का ऑडियो भी आपको काफी प्रभावित करेगा। आप बात म्यूजिक की करें या फिर कॉलिंग की। इक्वालाइजर सेटिंग का होना आपको बेहतर एहसास करता है और इसमें अडैप्टिव एएनसी मिल जाता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार आप इसका उपयोग कर सकते हैं। हालांकि कंपनी का दावा है कि पुराने मॉडल के अपेक्षा में नाइज कैंसिलेशन 20 फीसदी तक ज्यादा बेहतर हो गया है। हम यहां 20 या 10 फीसदी की बात नहीं करेंगे, लेकिन हां एएनसी बहुत ही अच्छा है।

रही बात बैटरी चार्जिंग और बैकअप की तो कंपनी का दावा है कि यह लगभग डेढ़ घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। हालांकि हमारे भी टेस्ट में यह डिवाइस इससे थोड़ा ज्यादा समय में चार्ज हुआ जो कि लगभग दो घंटे का था। आमतौर पर इतना समय लगता ही है। बैटरी बैकअप के लिए कंपनी एएनसी के साथ 6 घंटे और बिना एएनसी के 8 घंटे का दावा करती है।

यहां आपको बता दें कि हमें कहीं बेहतर रिजल्ट मिला और केस के साथ यह बैकअप और भी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में कहीं से कोई कमी नहीं है। ऑडियो का बेस अच्छा है, लेकिन ट्रैवल और भी स्पष्ट। बेस को बेहतर करने की गुंजाइश थी जैस कि हमने जाबरा में देखा था। बावजूद इसके परफॉर्मेंस हमें अच्छा लगा।

निष्कर्ष

Sony WF-1000XM5 ईयरबड का न सिर्फ डिजाइन आकर्षक है, बल्कि परफॉर्मेंस में भी आगे रहता है। इसकी साउंड क्वालिटी बेस्ट है, लेकिन बेस थोड़ा और बेहतर हो सकता है। हालांकि इस ईयरबड की कीमत फिलहाल अमेजन पर 23,990 है, जो इसे आम यूजर्स की बजट से बाहर कर देता है।

The post Sony WF-1000XM5 ईयरबड रिव्यूः साउंड क्वालिटी है दमदार first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/sony-wf-1000xm5-earbuds-review-in-hindi/feed/ 0
सोनी का नया फ्लैगशिप फोन हुआ लॉन्च, देखें किन ताकतों से लैस है Sony Xperia 5 IV 5G https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-5-iv-launched-with-snapdragon-8-gen-1-soc-120hz-oled-display-know-price-specs-details/ https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-5-iv-launched-with-snapdragon-8-gen-1-soc-120hz-oled-display-know-price-specs-details/#respond Thu, 01 Sep 2022 12:40:07 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=87218 नए सोनी एक्सपीरिया फोन Sony Xperia 5 IV 5G में 8GB RAM, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC, 120Hz OLED display जैसी स्पेसिफिकेशन्स दी गई है।

The post सोनी का नया फ्लैगशिप फोन हुआ लॉन्च, देखें किन ताकतों से लैस है Sony Xperia 5 IV 5G first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

टेक कंपनी सोनी ने आज टेक मार्केट में तकनीक का प्रदर्शन करते हुए नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह एक फ्लैगशिप मोबाइल फोन जो Sony Xperia 5 IV नाम के साथ लॉन्च हुआ है। इस नए सोनी एक्सपीरिया 5G Phone में 8GB RAM, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC और 120Hz OLED display जैसी स्पेसिफिकेशन्स मिलती हैं। आगे फोन के प्राइस, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी दी गई है।

Sony Xperia 5 IV Specifications

सोनी ने अपने नए स्मार्टफोन को 2520 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.1 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया है। फोन की स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट काम करती है। यह एक नॉचलेस डिसप्ले है जिसके उपर और नीचे नैरो बेजल्स दिए गए हैं तथा उपरी ऐज़ पर ही सेल्फी कैमरा व सेंसर मौजूद है। स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है।

Sony Xperia 5 IV launched with Snapdragon 8 Gen 1 SoC 120Hz OLED display know price specs details

Sony Xperia 5 IV एंडरॉयड 12 पर ओएस पर लॉन्च हुआ है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 पर रन करता है। यह नया सोनी मोबाइल 8 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Sony Xperia 5 IV launched with Snapdragon 8 Gen 1 SoC 120Hz OLED display know price specs details

फोटोग्राफी के लिए सोनी एक्सपीरिया स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी Sony Xperia 5 IV 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Sony Xperia 5 IV launched with Snapdragon 8 Gen 1 SoC 120Hz OLED display know price specs details

Sony Xperia 5 IV स्मार्टफोन IP68 रेटिड है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है। इस फोन में 3.5एमएम जैक, एनएफसी व डॉल्बी एटमॉस के साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए यह Xperia मोबाइल फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 30वॉट फास्ट चर्जिंग तथा वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस है।

Sony Xperia 5 IV Price

सोनी ने अपने इस नए एक्सपीरिया स्मार्टफोन को ग्लोबल पेश कर दिया है जो यूरोप और अमेरिका में बिकेगा। इस फोन में 8GB RAM + 128GB Storage दी गई है तथा इसका प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 80,000 रुपये के करीब है। Sony Xperia 5 IV Price को Green, Black और Ecru Whit

The post सोनी का नया फ्लैगशिप फोन हुआ लॉन्च, देखें किन ताकतों से लैस है Sony Xperia 5 IV 5G first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-5-iv-launched-with-snapdragon-8-gen-1-soc-120hz-oled-display-know-price-specs-details/feed/ 0
झुकेगा नहीं सोनी! 1 सितंबर को ला रहा है नया 5जी स्मार्टफोन, Xperia 5 सीरीज़ में होगा लॉन्च https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-5-iv-5g-smartphone-launching-on-september-1-check-price-specifications-details/ https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-5-iv-5g-smartphone-launching-on-september-1-check-price-specifications-details/#respond Thu, 25 Aug 2022 12:30:59 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=86769 सोनी 1 सितंबर को ला रहा है नया 5जी स्मार्टफोन, एक्सपीरिया 5 IV होगा लॉन्च

The post झुकेगा नहीं सोनी! 1 सितंबर को ला रहा है नया 5जी स्मार्टफोन, Xperia 5 सीरीज़ में होगा लॉन्च first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Sony का नाम इंडिया में पीछे छूटता जा रहा है। कुछ साल पहले तक सोनी स्मार्टफोन प्रीमियम कैटेगरी में अलग पहचान रखते थे। सोनी एक्सपीरिया मोबाइल फोंस की ग्लास बॉडी व डिजाईन अपनी लुक के नाम पर पहचाने जाते थे तथा NFC और IP Rating फीचर्स सोनी मोबाइल्स में ही देखने को मिलते थे। बीते समय में सोनी इंडियन स्मार्टफोन मार्केट से बाहर हो चुका है। लेकिन ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान बरकरार रखते हुए यह कंपनी 1 सितंबर को Sony Xperia 5 IV 5G Phone लॉन्च करने जा रही है।

सोनी कंपनी आने वाली 1 सितंबर को एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने जा रही है जो जापान में होगा। बताया जा रहा है कि ईवेंट के मंच से कंपनी अपना नया 5जी फोन टेक मंच पर पेश करेगी जो Sony Xperia 5 IV नाम के साथ लॉन्च होगा। यह लॉन्च ईवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसके कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित यूट्यब चैनल व नीचे दिए गए लिंक पर भी लाईव देखा जा सकेगा।

Sony Xperia 5 IV की स्पेसिफिकेशन्स

सोनी ने अपने इस स्मार्टफोन को अभी पूरी तरह से पर्दे में ही रखा है। लेकिन बीते दिनों सामने आए सर्टिफिकेशन्स और लीक्स के बिनाह पर यह कहा जा रहा है कि यह नया सोनी एक्सपीरिया स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप डिवाईस होगा जो Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Sony Xperia 5 IV 5g smartphone launching on September 1 check price specifications details

Sony Xperia 5 IV को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जाएगा। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर मौजूद तीनों कैमरा सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे। यह कुछ हद तक Apple iPhone 13 Series जैसा है जिसमें सभी रियर कैमरा लेंस 12MP के ही थे। वहीं एक्सपीरिया फोन में 6 इंच की ओएलईडी डिसप्ले व वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की जानकारी भी सामने आ चुकी है।

Sony Xperia 5 IV 5g smartphone launching on September 1 check price specifications details

Sony Xperia 5 IV 5G Phone की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस के लिए 1 सितंबर तक फोन लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।

The post झुकेगा नहीं सोनी! 1 सितंबर को ला रहा है नया 5जी स्मार्टफोन, Xperia 5 सीरीज़ में होगा लॉन्च first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-5-iv-5g-smartphone-launching-on-september-1-check-price-specifications-details/feed/ 0
बारिश हो या पूल पार्टी बेफिक्र करें म्यूजिक इंजॉय, ये हैं सबसे बेस्ट वाटरप्रूफ स्पीकर https://www.91mobiles.com/hindi/best-waterproof-speakers-to-buy-from-amazon-india/ https://www.91mobiles.com/hindi/best-waterproof-speakers-to-buy-from-amazon-india/#respond Mon, 25 Jul 2022 12:01:38 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=67769 Best waterproof speakers to buy from Amazon India : यहां हम आपको ऐसे वाटरप्रूफ़ ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप किसी झील, वाटफॉल या फिर बारिश में म्यूज़िक इंजॉय कर सकते हैं।

The post बारिश हो या पूल पार्टी बेफिक्र करें म्यूजिक इंजॉय, ये हैं सबसे बेस्ट वाटरप्रूफ स्पीकर first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

जुलाई से लेकर अगस्त तक का मौसम भारत में बरसात का होता है। इन दिनों गई लोग घूमना पसंद करते हैं तो कुछ लोग बारिश में बालकनी में बैठ कर चाय पकौड़े खाना। ऐसे में इस पिछले कुछ वर्षों में दुनिया भर के लोगों के लिए वर्क फ़्रॉम होम सामान्य बात हो चुकी है। ऐसे में लोग लोग काम के साथ साथ ट्रेवलिंग भी कर रहे हैं। ऐसे में लोगों के गैजेट पोर्टफ़ोलियो में एक अच्छा और दमदार ब्लूटूथ स्पीकर की ज़रूरत होती है। आज मार्केट में बायर्स के पास कई विकल्प मौजूद हैं। यहां हम आपको ऐसे वाटरप्रूफ़ ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप किसी झील, वाटफॉल या फिर बारिश में म्यूज़िक इंजॉय कर सकते हैं। यहां हम सबसे बेस्ट IP रेटिंग वाले ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में बता रहे हैं।

अमेजन पर देखें बेस्ट वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर

1. Infinity (JBL) Fuze 100

Infinity Fuze 100 एक कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर है, जिसे आसानी से अपने साथ कैरी किया जा सकता है। यह स्पीकर ब्लूटूथ के जरिए वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग और वॉइस कॉल सपोर्ट करता है। यह स्पीकर डुअल इक्वलाइजर मोड – डीप बेस और नॉर्मल आउटपुट के साथ आता है। इसके साथ ही स्पीकर IPX7 रेटिंग के साथ आता है जो इसे ड्यूरेबल बनाता है। सिंगल चार्ज में यह करीब 9 घंटे का बैकअप मिलता है। स्पीकर का डिजाइन रग्ड और ड्यूरेबल फैब्रिक मैटेरियल करता है।

2. JBL Charge Essential

Feature packed
₹ 0
₹ 0
Buy on Amazon

अगर आपको एक बड़े स्पीकर की ज़रूरत है तो JBL Charge Essential आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह स्पीकर सिंगल चार्ज में करीब 20 घंटे का बैकअप ऑफर करता है। इस स्पीकर में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। JBL Charge Essential स्पीकर को पावरबैंक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्पीकर को IPX7 रेटिंग के साथ पेश किया जा सकता है। JBL में फैब्रिक मैटेरियल के साथ पेश किया गया है।

3. Sony SRS-XB23

Sony के रगड़ ब्लूटूथ और कम बजट हमेशा बेस्ट ऑप्शन रहे हैं। सोनी का SRS-XB23 स्पीकर दमदार म्यूजिक क्वालिटी ऑफर करता है। सोनी का यह स्पीकर IP67 रेटिंग के साथ आता है जो आइडियल आउटडोर म्यूजिक गैजेट है। सोनी का यह स्पीकर Google और Apple के साथ कनेक्ट किये जा सकते हैं जो X-Balanced स्पीकर यूनिट है जो रिच और डीप साउंड क्वालिटी ऑफर करते हैं। सोनी SRS-XB23 स्पीकर सिंगल चार्ज में 12 घंटे का बैकअप ऑफर करता है।

4. Harman Kardon Fly Neo

Harman Kardon Fly Neo ब्लूटूथ स्पीकर सबसे अफोर्डेबल रग्ड स्पीकर है। Harman Kardon का यह स्पीकर कॉम्पैक्ट और अल्ट्रा-पोर्टेबल डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह स्पीकर IPX7 रेटिंग के साथ आता है। इसके साथ ही इस स्पीकर में कॉलिंग के लिए इको कैंसिलिंग फीचर दिया गया है। Harman का यह ब्लूटूथ स्पीकर में मैटेलिक डिजाइन दिया गया है जो इसे ड्यूरेबल बनाता है। सिंगल चार्ज में यह स्पीकर 10 घंटे की बैटरी ऑफ़र करता है।

5. Tribit XSound Go

Tribit XSound Go स्पीकर को ऐसे डिजाइन किया है कि शानदार बेस और बूमिंग प्रोड्यूज करे। इस स्पीकर में XBass टेक्नोलॉजी के साथ पावरफुल 8W स्पीकर दिया गया है। इस स्पीकर में Bluetooth 5.0 कनेक्विटी और IPX7 रेटिंग दिया गया है। इस स्पीकर की वायरलेस रेंज 100ft की है। इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन के साथ Apple Siri और Google Assistant सपोर्ट दिया गया है। XSound Go स्पीकर सिंगल चार्ज में 24 घंटे का प्लेबैक ऑफर करता है। वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ इसमें 3.5mm जैक भी दिया गया है।

Best waterproof speakers : ये भी हैं बेस्ट ऑप्शन

6. JBL Flip 4 by Harman

User recommended
₹ 0
₹ 0
Buy on Amazon

7. Sony SRS-XB13

8. Zebronics Zeb-Sound Feast 50

9. boAt Stone Grenade 5W

10. JBL Go 3

The post बारिश हो या पूल पार्टी बेफिक्र करें म्यूजिक इंजॉय, ये हैं सबसे बेस्ट वाटरप्रूफ स्पीकर first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/best-waterproof-speakers-to-buy-from-amazon-india/feed/ 0
Sony का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Xperia Ace 3 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-ace-3-affordable-5g-smartphone-launched-check-price-and-features/ https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-ace-3-affordable-5g-smartphone-launched-check-price-and-features/#respond Thu, 12 May 2022 06:08:00 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=80295 Sony Xperia Ace 3 स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 480 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

The post Sony का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Xperia Ace 3 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Sony ने फ्लैगशिप Xperia 1 IV और मिड रेंज Xperia 10 IV स्मार्टफोन के साथ अपना एंट्री लेवल Sony Xperia Ace 3 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सोनी का यह फोन कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। Sony का यह अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन HD+ डिस्प्ले, 5G-रेडी Qualcomm चिपसेट, बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। Sony Xperia Ace 3 स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए 4G स्मार्टफोन Xperia Ace II का सक्सेसर है। यहां हम आपको सोनी के लेटेस्ट Xperia Ace 3 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Sony Xperia Ace 3 स्पेसिफिकेशन्स

Sony Xperia Ace 3 स्मार्टफोन के साइज की बात करें तो यह 140 x 69 x 8.9mm का है। फोन का वजन 162 ग्राम है। सोनी के इस फोन में 5.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप स्टायल नॉच दिया गया है। सोनी के इस फोन में HD+ 720 x 1496 पिक्सल रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है जो कि Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन के साथ आता है। सोनी के इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है जो कि LED फ्लैश के साथ आता है।

Sony Xperia Ace 3 Affordable 5G Smartphone Launched, Check Price and Features

Sony Xperia Ace 3 स्मार्टफोन में Snapdragon 480 5G प्रोसेसर दिया गया है। Sony Xperia Ace 3 स्मार्टफोन में 4 GB की रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। Sony Xperia Ace 3 स्मार्टफोन में Android 12 OS दिया गया है।

Sony Xperia Ace 3 स्मार्टफोन में कंपनी ने 4,500mAh की बैटरी दी गई है। सोनी के इस फोन में USB-PD चार्जिंग और रैपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही कनेक्विटी फीचर्स की बात करें तो फोन में 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, GPS, NFC, और USB-C पोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip 4 का डिजाइन हुआ लीक, जानें सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन की खास बातें

Sony Xperia Ace 3 की कीमत

Sony Xperia Ace 3 स्मार्टफोन की जापान में प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। सोनी का यह फोन जून में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। Sony Xperia Ace 3 स्मार्टफोन को JPY 34,408 (करीब 20,500 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इस फोन को ब्लैग, ग्रे, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Google I/O 2022 : Pixel 6a स्मार्टफोन लॉन्च भारत में जल्द करेगा एंट्री, Pixel 7 और Android 13 भी किया टीज

लेटेस्ट वीडियो : TATA AVINYA के फीचर्स

The post Sony का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Xperia Ace 3 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-ace-3-affordable-5g-smartphone-launched-check-price-and-features/feed/ 0
Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स आए सामने, Apple iPhone SE 3 को देगा जबरदस्त टक्कर https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-ace-iii-smartphone-design-and-specifications-leaked/ https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-ace-iii-smartphone-design-and-specifications-leaked/#respond Fri, 11 Mar 2022 09:06:38 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=77218 Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन Snapdragon 888 SoC और 13MP कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है।

The post Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स आए सामने, Apple iPhone SE 3 को देगा जबरदस्त टक्कर first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन के रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इन रेंडर्स से सोनी के अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन को लेकर काफी जानकारी मिलती है। सोनी ने Xperia Ace सीरीज को सबसे पहले साल 2019 में लॉन्च किया था। कंपनी ने पिछले साल इसका सक्सेसर लॉन्च किया था। अब कंपनी Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर रही है। हालांकि सोनी फिलहाल Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन लॉन्च को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। रेंडर्स से पता चलता है कि Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट साइज का होगा। इसकी डिस्प्ले को लेकर कहा जा रहा है कि यह 5.5 इंच का होगा, जिसकी मार्केट में सीधी टक्कर iPhone SE (2022) से होगी।

Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन के रेंडर टिपस्टर Steve Hemmerstoffer (@OnLeaks) और Zollege ने शेयर किए हैं। Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन में 5.5-इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले के चारों में स्लिम बैजल देखने को मिल रही है। इस फोन में साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है, जो कि फोन के दाएं ओर पावर बटन में एंबिड होगा। इसके साथ ही फोन के दाएं होर ही वॉल्यूम बटन मिलेंगे।

Sony Xperia Ace III smartphone design and specifications leaked

Sony Xperia Ace III कैमरा

Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही रियर पैनल में सोनी की ब्रांडिंग भी देखने को मिलेगी।रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोनी इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। रेंडर्स की माने तो सोनी का यह स्मार्टफोन ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

Sony Xperia Ace III परफॉर्मेंस

Sony Xperia Ace और Sony Xperia Ace II स्मार्टफोन को कंपनी ने क्रमश: Qualcomm Snapdragon 630 और MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ पेश किया था। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन Snapdragon 888 SoC के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन 6GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। सोनी का यह स्मार्टफोन 4500mAh बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Huawei Nova 9 SE स्मार्टफोन 108MP कैमरा, Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

Sony Xperia Ace III smartphone design and specifications leaked

रिपोर्ट में Sony Xperia Ace III के बारे में कहा गया है कि फोन का साइज 139.7×68.6×9.1mm होगा।सोनी ने Sony Xperia Ace और Sony Xperia Ace II को सिर्फ जापान में लॉन्च किया था। ऐसे में खबर है कि Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन भी सिर्फ जापान में ही लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च होने वाला Redmi 10 स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स ग्लोबल Redmi 10C जैसी होंगी, जानें क्या है खासियत

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है सैमसंग का लेटेस्ट Galaxy S22+ स्मार्टफोन

The post Sony Xperia Ace III स्मार्टफोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स आए सामने, Apple iPhone SE 3 को देगा जबरदस्त टक्कर first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-ace-iii-smartphone-design-and-specifications-leaked/feed/ 0
CES 2022 में Sony का ऐलान- इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में करेंगे एंट्री, कुछ ऐसी होगी सोनी की इलेक्ट्रिक कार https://www.91mobiles.com/hindi/sony-announces-entry-into-electric-vehicle-segment-at-ces-2022/ https://www.91mobiles.com/hindi/sony-announces-entry-into-electric-vehicle-segment-at-ces-2022/#respond Wed, 05 Jan 2022 11:44:14 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=73265 Sony ने साल 2020 में अपनी Vision-S कॉन्सेप्ट कार को पेश किया था।

The post CES 2022 में Sony का ऐलान- इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में करेंगे एंट्री, कुछ ऐसी होगी सोनी की इलेक्ट्रिक कार first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Sony Group Corp इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। पिछले कुछ सालों से आईटी कंपनियों का रुझान बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रोडक्शन की बढ़ा है। संभवत: यही कारण है कि सोनी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। सोनी के सीईओ Kenichiro Yoshida ने CES 2022 में कंपनी के एक इवेंट में कंफर्म किया Sony इन दिनों Sony EV के कमर्शियल लॉन्च की संभावनाओं पर काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोनी एक जानी-मानी क्रिएटिव इंटरटेनमेंट कंपनी है और वह मोबिलिटी सेक्टर में उतरने पर काम कर रही है।

Sony Vision-S

Sony ने साल 2020 में अपनी Vision-S कॉन्सेप्ट कार को पेश किया था। रिपोर्ट्स की माने तो सोनी की विजन एस कॉन्सेप्ट कार कंपनी ने सिर्फ यह दिखाने के लिए पेश की थी कि वह ऑटोमेटिव टेक्नोलॉजी में भी बेहतर कर सकता है। लेकिन यह कॉन्सेप्ट कार को की देशों में टेस्टिंग राइड के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है।

Sony Vision-S इलेक्ट्रिक सिडान के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें ऑटोनोमस ड्राइव के लिए 40 सेंसर लगाए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इस ईवी में 360 डिग्री ऑडियो फीचर दिया गया है जिसकी मदद से कार में OTA (ओवर द एयर) कमांड दिेए जा सकते हैं। इस कार को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाएगा।

sony-car

डिजाइन की बात करें तो Vision-S कॉन्सेप्ट कार Porsche से मिलता जुलता है। रूमर्स की माने तो इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है जिसमें 536hp की डुअल मोटर दी गई है। इस कार की टॉप स्पीड 240Kmph होगी और मात्र 5 सेकेंड में कार 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेगी। यह भी पढ़ें : OnePlus 9RT स्मार्टफोन और OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स भारत में होंगे लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Sony electric SUV?

CES 2022 में Sony ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV का प्रोटोटाइप पेश किया। हालांकि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने इस कार के प्रोडक्ट और डिलीवरी को लेकर भी कुछ नहीं बताया है। लेकिन ईवी सेग्मेंट में सोनी के एंट्री के ऐलान के साथ ही कंपनी के शेयर में 4.7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें : OnePlus 10 स्मार्टफ़ोन स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000 SoC के साथ होगा लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : 2022 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफ़ोन

The post CES 2022 में Sony का ऐलान- इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में करेंगे एंट्री, कुछ ऐसी होगी सोनी की इलेक्ट्रिक कार first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/sony-announces-entry-into-electric-vehicle-segment-at-ces-2022/feed/ 0
Sony Xperia Pro-I स्मार्टफोन RXV100 कैमरा सेंसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-pro-i-smartphone-launched-check-price-and-specifications/ https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-pro-i-smartphone-launched-check-price-and-specifications/#respond Tue, 26 Oct 2021 09:31:48 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=69384 Xperia Pro-I स्मार्टफोन में प्रोफेशनल ग्रेड फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलता है, जिसमें कंपनी ने 1 इंच Exmor RS सेंसर दिया है।

The post Sony Xperia Pro-I स्मार्टफोन RXV100 कैमरा सेंसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Sony Xperia Pro-I स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च हो गया है। सोनी का यह स्मार्टफोन कंपनी के फ्लैगशिप Xperia Pro स्मार्टफोन का सक्सेसर है, जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। Xperia Pro-I स्मार्टफोन में प्रोफेशनल ग्रेड फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलता है, जिसमें कंपनी ने 1 इंच Exmor RS सेंसर दिया है। यही कैमरा सेंसर कंपनी ने अपने Sony Alpha RX100 VII पॉइन्ट एंड शूट कैमरा में दिया है। RXV100 कैमरा सेंसर के साथ Xperia Pro-I स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स Xperia 1 III की तरह हैं। सोनी के इस फोन में 4K OLED पैनल दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। इस फोन को Snapdragon 888 चिपसेट और फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है।

Sony Xperia Pro-I के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Sony Xperia Pro-I स्मार्टफोन में 6.5-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 4K HDR, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। सोनी के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। Sony Xperia Pro-I स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा सेंसर 1-इंच RX100 VII है जो e 20-मेगापिक्सल शॉट्स कैपचर करता है। Xperia Pro-I स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। Pro-I का प्राइमरी कैमरा सेंसर का साइज 2.4µm-पिक्सल है जो ZEISS कोटेड है। यह डुअल पिक्सल PDAF और OIS सपोर्ट करता है। यह कैमरा सेंसर 12-bit RAW इमेज क्लिक करता है और 120fps 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है।

sony-xperia-pro-1

Xperia Pro-I स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ फोन में 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस, 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम और ToF 3D डेप्थ सेंसर दिया है। Pro-I स्मार्टफोन का कैमरा Sony BIONZ X इमेजनिंग प्रोसेसर दिया है।

सोनी एक्सपीरिया प्रो I स्मार्टफोन को Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS, microSD कार्ड स्लॉट, साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro Plus में मिलेगा 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, जानें क्या होंगी खूबियां

sony-xperia-pro-1-1

Sony Xperia Pro-I की कीमत

Sony Xperia Pro-I स्मार्टफोन को अमेरिका में 1,899 डॉलर (करीब 1,42,700 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। सोनी के इस फोन के प्री ऑर्डर 28 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके साथ ही फोन की सेल दिसंबर से शुरू होगी। सोनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Xperia Pro-I को यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Apple, Samsung, LG, ZTE, Huawei, और Sony के इन स्मार्टफोन पर 1 नवंबर से नहीं चलेगा WhatsApp

लेटेस्ट वीडियो : Samsung A52S 5G vs M52 vs M42 vs M32: कौन है दमदार

The post Sony Xperia Pro-I स्मार्टफोन RXV100 कैमरा सेंसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-pro-i-smartphone-launched-check-price-and-specifications/feed/ 0
लगता है आखिरी सांस तक लड़ेगी Sony, लॉन्च किया 6GB RAM और Snapdragon 690 चिपसेट वाला Xperia 10 III Lite https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-10-iii-lite-launched-with-6gb-ram-snapdragon-690-chipset/ https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-10-iii-lite-launched-with-6gb-ram-snapdragon-690-chipset/#comments Sun, 22 Aug 2021 02:46:33 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=65534 सोनी ने एक नया स्मार्टफोन Sony Xperia 10 III Lite लॉन्च है जिसकी कीमत 31,000 रुपये के करीब है।

The post लगता है आखिरी सांस तक लड़ेगी Sony, लॉन्च किया 6GB RAM और Snapdragon 690 चिपसेट वाला Xperia 10 III Lite first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

जापानी कंपनी Sony एक वक्त पर इनोवेशन की किंग मानी जाती थी। शानदार डिसप्ले और बेमिसाल डिजाईन वाले फोन लेकर आने वाली सोनी ने प्रीमियम सेग्मेंट में अच्छा नाम कमाया था। लेकिन बदलते वक्त के साथ कम दाम को अपना हथियार बनाते हुए चीनी कंपनियां तेजी से अर्श पर आ पहुॅंची है। Xiaomi, OPPO, Vivo, OnePlus और Realme जैसे ब्रांड्स की फैन फॉलोइंग बढ़ी है लेकिन सोनी का यूजर बेस तेजी से घटा है। परंतु अभी भी बाजार में उम्मीद की किरण लिए सोनी ने एक नया स्मार्टफोन Sony Xperia 10 III Lite लॉन्च है जिसकी कीमत 31,000 रुपये के करीब है।

Sony Xperia 10 III Lite स्पेसिफिकेशन्स

नए सोनी स्मार्टफोन एक्सपीरिया 10 III लाइट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह डिवाईस 1080 x 2520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता हैै। इस फोन में किसी भी तरह की कोई नॉच या पंच-होल नहीं दिया गया है। स्क्रीन के दोनों साईड जहां बेजल लेस हैं वहीं उपरी और नीचले हिस्से पर बेहद मामूली सा बॉडी पार्ट मौजूद है। उपरी बेजल पर सेल्फी कैमरा व सेंसर दिए गए हैं।

Sony Xperia 10 III Lite launched with 6GB RAM Snapdragon 690 chipset

Sony Xperia 10 III Lite को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट पर रन करता है। जापान में इस फोन को सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया गया है जिसमें 6 जीबी की रैम मैमोरी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 5 दिन पहले ही लॉन्च हुआ था यह 33 हजार के बजट वाला 5G Phone, अब वीडियो बनाने पर हो रहा है Over Heat!

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Sony Xperia 10 III Lite ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Sony Xperia 10 III Lite launched with 6GB RAM Snapdragon 690 chipset

Sony Xperia 10 III Lite डुअल सिम सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। जापान मे इस फोन को White, Blue, Black और Pink कलर में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत JPY 46,800 यानी भारतीय करंसी अनुसार 31,600 रुपये के करीब है।

The post लगता है आखिरी सांस तक लड़ेगी Sony, लॉन्च किया 6GB RAM और Snapdragon 690 चिपसेट वाला Xperia 10 III Lite first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-10-iii-lite-launched-with-6gb-ram-snapdragon-690-chipset/feed/ 1
Sony जल्द लॉन्च करेगा सस्ता Xperia Ace II स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-ace-ii-smartphone-google-play-console-listing-check-specifications/ https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-ace-ii-smartphone-google-play-console-listing-check-specifications/#respond Mon, 17 May 2021 05:18:41 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=59026 Sony Xperia Ace II Google Play Console : Google Play Console की लिस्टिंग की माने तो Sony Xperia Ace II स्मार्टफोन एंट्री लेवल का होगा। सोनी का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के Helio P35 चिपसेट के साथ 4 GB की RAM के साथ लॉन्च किया जाएगा।

The post Sony जल्द लॉन्च करेगा सस्ता Xperia Ace II स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Sony जल्द ही नया स्मार्टफोन Sony Xperia Ace II को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सोनी के इस स्मार्टफोन के रेंडर पिछले हफ्ते ऑनलाइन लीक हुए थे। अब Sony का अपकमिंग स्मार्टफोन Sony Xperia Ace II को Google Play Console की लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। गूगल कंसोल की लिस्टिंग में सोनी के स्मार्टफोन के स्पॉट होने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। Google Play Console की लिस्टिंग की माने तो Sony Xperia Ace II स्मार्टफोन एंट्री लेवल का होगा। सोनी का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के Helio P35 चिपसेट के साथ 4 GB की RAM के साथ लॉन्च किया जाएगा। सोनी का यह स्मार्टफोन Android 11 OS पर रन करेगा।

Sony Xperia Ace II Google Play Console

गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट Sony Xperia Ace II स्मार्टफोन की इमेज के मुताबिक गूगल का यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इस फोन का रेजलूशन 720 x 1496 पिक्सल HD+ है। Google सपोर्टेड डिवाइसेस की लिस्ट में सोनी का यह स्मार्टफोन Sony Xperia Ace II को मॉडल नंबर SO-41B के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Oppo Find X3 Pro Mars Exploration Edition स्मार्टफोन लॉन्च, जानें खास बातें और कीमत

इस साल की शुरुआत में रिलाइएबल टिपस्टर OnLeaks ने अपकमिंग Sony Xperia Ace II स्मार्टफोन के CAD रेंडर शेयर किए हैं। सोनी का यह स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट साइज का होगा। सोनी के इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन के रियर पैनल में वर्टिकली अरेंज डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया जा सकता है। इसके साथ ही सोनी के इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डेडिकेटेड कैमरा बटन और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।यह भी पढ़ें : Amazon से ऑर्डर किया माउथवॉश, डिब्बा खोला तो निकला Redmi Note 10 और फिर…

Sony Xperia Ace II स्मार्टफोन को लेकर स्पेकूलेशन्स हैं कि यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर जापान में उपलब्ध होगा। सोनी का यह स्मार्टफोन साल 2019 में लॉन्च किए Xperia Ace को रिप्लेस करेगा। जापान की टेलीकॉम कंपनी DoCoMo 19 मई को अपने लॉन्च इवेंट में नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस दिन Sony Xperia Ace II स्मार्टफोन के साथ Snapdragon 888 प्रोसेसर वाला Sharp AQUOS R6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।

The post Sony जल्द लॉन्च करेगा सस्ता Xperia Ace II स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/sony-xperia-ace-ii-smartphone-google-play-console-listing-check-specifications/feed/ 0