Sony अब भारत में लॉन्च नहीं करेगी स्मार्टफोन, जानें क्या है वजह

Join Us icon

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखकर सभी कंपनियां अपने हैंडसेट में एक से बढ़कर एक फीचर्स देने की कोशिश में लगी हुई हैं। वहीं, इस बीच इन कंपनियों की कोशिश होती है कि वह अपने यूजर्स को सभी शानदार स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स कम से कम कीमत में उपलब्ध कराएं। इसी रेस में से अब एक कंपनी अलग हो गई है, जिसके फोन एक समय पर शायद आपने भी इस्तेमाल किए हों और उसाका नाम सोनी इलेक्ट्रॉनिक है।

भारत समेत दूसरे देशों में चल रहे इस कॉम्पिटिशन के बीच जापान की जानी-मानी कंपनी सोनी पिछले काफी समय से पिछड़ती जा रही है, यही वजह है कि सोनी ने अब भारतीय स्मार्टफोन बाजार से अपने कदम वापस लेने का फैसला किया है।

सोनी अब भारत में अपना कोई भी नया स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगी। मोबाइल पोर्टफोलियो में लगातार हो रहे नुकसान के चलते कंपनी ने यह फैसला लिया है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर स्टेटमेंट जार कर कहा है कि वह अब साउथ अफ्रीका, साउथ एशिया और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में भी फोकस नहीं करेगी। इसे भी पढ़ें: 6जीबी रैम और बेहद ही ताकतवर प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा सोनी एक्सपीरिया 2

बता दें कि कंपनी का लक्ष्य फाइनेंशियल ईयर 2020 में प्रॉफिट कमाना है और इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी कार्य संबधी खर्च को 50 फीसदी तक कम करेगी। इसके अलावा सोनी ग्रुप अपनी प्रमुख टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट अपील को मजबूत करने पर काम करेगी।

screenshot-2019-05-23-at-7-58-34-am

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘भविष्य में 5G के महत्व को देखते हुए प्रॉफिट कमाने के लिए हमारा फोकस जापान, यूरोप, हॉन्ग कॉन्ग और ताइवान के मार्केट में है। हमने फाइनेंशियल ईयर 2018 में सेंट्रल और साउथ अमेरिका, मिडिल ईस्ट, साउथ एशिया जैसे कई देशो में बिक्री बंद कर दी है, लेकिन हम बाजार की स्थितियों और व्यापारिक संभावनाओं पर नजर रखेंगे। व्यापार का अवसर मिलने पर हम सोनी स्टोर जैसे अपने डायरेक्ट चैनल के जरिए बिक्री पर विचार कर सकते हैं।

जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Sony Xperia 1 चीन में लॉन्च किया था लेकिन भारत में इस स्मार्टफोन को शायद अब कभी लॉन्च नहीं किया जाएगा। सोनी ने इस साल बर्सिलोना में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने एक्सपीरिया 1 फ्लैगशिप फोन को लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी ने एक्सपीरिया 10 और एक्सपीरिया 10 प्लस मिड-रेंज फोन को पेश किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here