भारत में लॉन्च होने वाला Redmi 10 स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स ग्लोबल Redmi 10C जैसी होंगी, जानें क्या है खासियत

अपकमिंग Redmi 10 स्मार्टफोन को भारत में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसरके साथ पेश किया जा सकता है।

Join Us icon
Redmi 10 India variant is a rebranded version of Redmi 10C Global

Xiaomi भारत में अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi 10 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है। शाओमी का यह स्मार्टफोन भारत में 17 मार्च को लॉन्च होना है। Redmi 10 स्मार्टफोन के लॉन्च से ठीक पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इस स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज लाइव हो गया है। इस लैंडिंग पेज से Redmi 10 स्मार्टफोन के बैक पैनल, कैमरा लेआउट डिजाइन के बारे में जानकारी मिलती है।

अपकमिंग Redmi 10 स्मार्टफोन को लेकर टिपस्टर पारस गुगलानी ने नई इंफॉर्मेशन शेयर की है। पारस गुगलानी ने दावा किया है कि भारत में लॉन्च होने वाला Redmi 10 स्मार्टफोन शाओमी का ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका Redmi 10C स्मार्टफोन है। पारस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर Redmi 10C का फोटो भी शेयर किया है, जिसमें फोन का रियर पैनल का डिजाइन फ्लिपकार्ट पर शेयर इमेज की तरह है।

Redmi 10 भारत में Snapdragon 680 SoC के साथ होगा लॉन्च

टिपस्टर ने Redmi 10C की एक और फोटो शेयर की है जिसमें इसकी स्पेसिफिकेशन्स भी देखने को मिल रही है। इससे पता चलता है कि भारत में लॉन्च होने वाला Redmi 10 स्मार्टफोन में 6.71-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन HD+ होगा और फ़्रंट कैमरा के लिए इस फ़ोन में वाटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है।

अपकमिंग Redmi 10 स्मार्टफोन को भारत में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसरके साथ पेश किया जा सकता है। यह प्रोसेसर 6nm प्रोसेस पर बना हुआ है। Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग में भी कंपनी ने कंफर्म किया है कि रेडमी एंट्री लेवल स्मार्टफोन क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

अपकमिंग Redmi 10 स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रेडमी के इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ फोन में दो कैमरा – डेप्थ और मैक्रो कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। Redmi 10 स्मार्टफोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। अपकमिंग रेमडी स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी।

Redmi 10 स्मार्टफ़ोन के लीक इमेज से पता चलता है कि इस फोन के दाएं ओर वॉल्यूम और पावर बटन दिए जाएँगे। अपकमिंग Redmi 10 स्मार्टफ़ोन के बारे में फ़िलहाल इससे ज़्यादा इनफॉर्मेंस पता नहीं है। उम्मीद है आने वाले दिनों और भी जानकारी सामने आ सकती है। यह भी पढ़ें : Oppo A96 4G स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आए स्पेसिफिकेशन्स, रेंडर और रिटेल बॉक्स, जानें क्या होंगी खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है सैमसंग का लेटेस्ट Galaxy S22+ स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here