10 अप्रैल को आएगा नई Redmi मोबाइल सीरीज का पहला फोन Turbo 3, तगड़े प्रोसेसर के साथ होगा 200MP Camera

Xiaomi सब-ब्रांड Redmi ने कुछ ही दिनों पहले अनाउंस किया था कि वह अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लाने वाली है जिसे ‘टर्बो‘ टाइटल के साथ पेश किया जाएगा। इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन Redmi Turbo 3 होगा। वहीं आज कंपनी की ओर से रेडमी टर्बो 3 की लॉन्च डेट भी घोषित कर दी है। Snapdragon 8s Gen 3 पर चलने वाले इस फोन की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

अपडेट – Redmi Turbo 3 चीन में लॉन्च हो गया है। यह मोबाइल चार वेरिएंट्स में लाया गया है जिसकी कीमत CNY 1999 से शुरू होती है। यह फोन के 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट का प्राइस है जो इंडियन करंसी अनुसार 22,999 रुपये के करीब है। रेडमी टर्बो 3 की फुल डिटेल (यहां क्लिक कर) पढ़ी जा सकती है।

Redmi Turbo 3 लॉन्च डिटेल

रेडमी टर्बो 3 5जी फोन 10 अप्रैल को चीन में लॉन्च होगा। चाइना में इस तारीख की शाम 7 बजे फोन Redmi Turbo 3 की कीमत, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी जाएगी। भारतीय समयानुसार यह शाम के 4 बजकर 30 मिनट पर अनाउंस होगा। बता दें कि रेडमी की नई ‘टर्बो’ सीरीज फिलहाल सिर्फ चीन में ही बिकेगी तथा Redmi Turbo 3 इंडिया में लॉन्च नहीं होगा।

Redmi Turbo 3 प्रोसेसर

कंपनी की ओर से अनाउंस कर दिया गया है कि रेडमी टर्बो 3 Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसमें 1 3.0GHz (Cortex-X4) + 4 2.8GHz (Cortex-A720) + 3 2.0GHz (Cortex-A520) कोर मौजूद हैं। ब्रांड ने दावा किया है कि Redmi Turbo 3 1.75 million AnTuTu Score हासिल कर चुका है।

Redmi Turbo 3 की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले : Redmi Turbo 3 स्मार्टफोन को 6.67 इंच स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 1220पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले बताई जा रही है जो ओएलईडी पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

कैमरा : सबसे पहले कैमरा सेग्मेंट की ही बात करें तो फोटो सामने आने से पता चल गया है कि रेडमी टर्बो 3 200 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट करेगा। इसमें मैक्रो सेंसर भी शामिल हो सकता है।

मैमोरी : लीक के मुताबिक यह रेडमी फोन 16जीबी रैम सपोर्ट करेगा। यह फोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट होगा तथा इसमें 12जीबी रैम भी देखने को मिल सकती है। वहीं मोबाइल में 512जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए रेडमी टर्बो 3 को 5,500एमएएच बैटरी से लैस किया जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 90वॉट फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।