91mobiles Hindi के संपादकीय टीम के सभी सदस्य निम्नलिखित सिद्धांतों का पालन करते हैं:
91mobiles Hindi पर प्रकाशित सभी संपादकीय सामग्री व्यक्तिगत पक्षपात मुक्त है और प्रकाशन द्वारा किए जाने वाले वाणिज्यिक सौदों से अप्रभावित हैं।
वेबसाइट पर होने वाला कोई भी डिवाइस रिव्यू पेड नहीं होता है और प्रायोजित कवरेज का हिस्सा नहीं होता है।
91mobiles Hindi व्यवसाय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सहयोगी व विज्ञापित सामग्री से आता है। इस तरह की सामग्री उन कहानियों पर कोई प्रभाव नहीं डालती हैं जिन्हें हम कवर करते हैं या फिर कवर न करने का निर्णय लेते हैं।
हमारे प्रकाशन पर सभी भुगतान की गई सामग्री यानी पेड कंटेंट में ‘ब्रांड स्टोरी’ टैग होता है।
हमारे प्रकाशन पर विज्ञापन बैनरों में बिक्री और मार्केटिंग टीम शामिल होती है। हालांकि, हम जो प्रकाशित करते हैं या कवरेज के किसी भी पहलू पर उनका कोई नियंत्रण नहीं होता है।
हमारी टीम कई बार ऐसे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती है जिनमें यात्रा और आवास का भुगतान आयोजकों द्वारा किया जाता है। इस तरह के ईवेंट्स से संबंधित कहानियों के साथ हम एक अस्पष्ट दिशानिर्देश साझा करते हैं और ये कवरेज आयोजकों से प्रभावित नहीं होती है।
91mobiles Hindi की संपादकीय टीम कई बार कंपनियों द्वारा भुगतान किए जाने वाले इवेंट और कॉन्फ्रेंस में शामिल हो सकती है, जिनके साथ बिक्री टीम कारोबारी समझौते होते हैं। हालांकि, इस तरह के समझौतों से हमारी संपादकीय कवरेज प्रभावित नहीं होती है।
हम अपनी कुछ कहानियों में उत्पाद लिंक से संबद्ध अफीलिएट कमीशन कमा सकते हैं। इसके बावजूद हमारी कवरेज व्यावसायिक समझौतों से प्रभावित नहीं होती है।