60MP Selfie Camera! इसमें बनेगी मस्त Instagram Reels, जानें किसने किया कमाल

Instagram Reels और Snapchat का क्रेज सिर्फ यंगस्टर ही नहीं बल्कि हर उम्र के मोबाइल यूजर्स के सिर पर चढ़ा हुआ है। कोई रील्स बनाता है तो कोई देखता है। रील्स बनाने व सेल्फी खींचने के शौकिन लोगों के लिए एक नया स्मार्टफोन 60MP Selfie Camera के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ है। फोन का नाम HUAWEI nova 12s है तथा इसकी फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

60MP Selfie कैमरा वाला फोन

हुआवई नोवा 12एस स्मार्टफोन ने 60 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ ग्लोबल मार्केट में एंट्री ली है। यह 60MP Ultra Wide Portrait लेंस है जो f/2.4 aperture पर काम करता है। यह कैैमरा सेंसर 100° एफओवी सपोर्ट करता है तथा 4K video रिकॉर्डिंग में सक्षम है। यह फ्रंट कैमरा Short-Form Video, Story Creator, Night, Portrait और Slow-MoTime-Lapse जैसे फीचर्स से लैस है।

HUAWEI nova 12s की स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन: हुआवई नोवा 12एस में 2412 × 1084 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1440हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 300हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर: यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित ईएमयूआई 14 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए nova 12s में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 779जी आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 642एल जीपीयू मिलता है।

मैमोरी: हुआवई नोवा 12एस स्मार्टफोन को 8जीबी रैम मैमोरी के साथ ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। यह मोबाइल दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा जिनमें 128जीबी मैमोरी और 256जीबी मैमोरी शामिल होगी।

कैमरा: यह हुआवई स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.9 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए HUAWEI nova 12s स्मार्टफोन में 4,500एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल को 66वॉट सुपरचार्ज टर्बो 2.0 तकनीक से लैस किया गया है। ब्रांड के मुताबिक यह फोन सिर्फ 15 मिनट में ही 62% तक चार्ज हो सकता है तथा 30 मिनट में ही बैटरी फुल हो सकती है।

अन्य फीचर्स: गेमिंग के लिए इस फोन में Touch Turbo और GPU Turbo जैसे मोड दिए गए हैं। वहीं यह मोबाइल NFC, Side Fingerprint sensor, Bluetooth 5 और USB Type-C 2.0 जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। बता दें कि हुआवई नोवा 12एस का वजन सिर्फ 168ग्राम तथा मोटाई सिर्फ 6.88एमएम है।