सिर्फ 9499 रुपये में बिक रहा है 50MP Camera वाला Redmi 5G Phone, खरीदने का है बेस्ट मौका

Xiaomi सब-ब्रांड रेडमी ने दिसंबर 2023 में अपना लो बजट 5जी फोन Redmi 13C 5G इंडिया में लॉन्च किया था। यह मोबाइल तीन वेरिएंट्स में आया था जिसकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू थी। लेकिन अब इस दिनों इस काम कीमत वाले रेडमी फोन को और भी सस्ते प्राइस पर खरीदा जा सकता है। कंपनी ने Xiaomi Fan Festival 2024 की शुरुआती की है जिसमें रेडमी 13सी 5जी फोन सिर्फ 9499 रुपये में बिक रहा है।

Redmi 13C 5G प्राइस

4GB RAM वाला रेडमी 13सी 5जी 10,999 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन शाओमी फैन फेस्टिवल यानी XFF में इसे सिर्फ 9,499 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन की कीमत 500 रुपये पहले ही कम कर दी गई है। वहीं अब इस मॉडल पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्कांउट भी दिया जा रहा है जो SBI तथा HDFC Bank कस्टमर्स को मिलेगा। Credit और Debit दोनों तरह के कार्ड्स पर यह छूट प्राप्त होगी।

Xiaomi Fan Festival 2024 में मिल रहे ऑफर्स के बाद Redmi 13C 5G 4GB को मात्र 9,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं अन्य वेरिएंट्स की बात करें तो फोन का 6GB RAM मॉडल 11,999 रुपये में तथा 8GB RAM मॉडल 13,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है। रेडमी 13सी 5जी फोन को कंपनी वेबसाइट से खरीदने के लिए तथा अन्य फोंस पर मिल रही डील्स जानने के लिए क्लिक करें – Redmi India

Redmi 13C 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : रेडमी 13सी 5जी फोन में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है तथा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है।

प्रोसेसिंग : Redmi 13C 5G फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी57 एमसी2 जीपीयू मौजूद है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रेडमी 13सी 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

मैमोरी : Redmi 13C 5G फोन इंडिया में तीन रैम वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनमें 4जीबी रैम, 6जीबी रैम और 8जीबी रैम दी गई है। यह मोबाइल वचुर्अल रैम तकनीक से लैस है जो फोन की फिजिकल रैम को डबल कर देता है। यानी सबसे बड़ा मॉडल 16जीबी रैम पर परफॉर्म करने में सक्षम है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए रेडमी 13सी 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। फोन चार्ज करने के लिए मोबाइल में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

अन्य फीचर्स : रेडमी 13सी 5जी फोन में 7 5G Bands दिए गए हैं। यह Dual SIM फोन है जिसमें 3.5mm jack और Side fingerprint sensor सहित Bluetooth 5.3 और Wi-Fi 5 जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

See Full Specs

Best Competitors

See All Competitors