[Exclusive] 45W चार्जिंग के साथ आएगा Nothing Phone (1), जानकारी हुई लीक

कल ही खबर आई थी कि Nothing 12 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस फोन को लेकर वैश्विक बाजार में काफी चर्चा है। वहीं आज 91मोबाइल्स को इस फोन के बारे में अहम जानकारी मिली है। प्राप्त सूचना के अनुसार Nothing Phone (1) को कंपनी 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ पेश करने वाली है। हाल में नथिंग का यह चार्जर TÜV SÜD PSB Singapore में सर्टिफिकेशन के लिए लिस्ट हुआ है जहां से यह जानकारी लीक हुई है। इसे सबसे पहले इंडिया के प्रमुख टिप्सटर Sudhanshu ने स्पॉट किया और उन्हीं के माध्यम से हमें यह खबर मिली है। इस साइट पर नथिंग फोन के तीन चार्जर मॉडल लिस्ट हुए हैं जिनका मॉडल नंबर C304, C347 और C348 है और सभी में मैक्सिम चार्जिंग 45W का सपोर्ट है।

हालांकि कंपनी ने तीन अलग-अलग चार्जर मॉडल को लिस्ट किया है जो 3 एंपियर के साथ 9VDC यानी 27W, 3 एंपियर के साथ 12VDC यानी कि लगभग 36W और 3 एंपियर 15 VDC यानी कि 45W की चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। हालांकि एक साथ फोन में तीन चार्जर नहीं हो सकते ऐसे में आशा यही कर सकते हैं कि कंपनी लॉन्च के दौरान शायद बॉक्स के साथ चार्जर न दे और आप अपनी पसंद का चार्जर एडिशनल कॉस्ट के साथ ले सकें। या फिर अलग-अलग देशों में अलग-अलग चार्जिंग कैपेसिटी के साथ लॉन्च हो।

Nothing Phone (1) स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone (1) के लॉन्च को लेकर कंपनी 12 जुलाई को एक इवेंट कर रही है और इस दौरान फोन को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा जिसमें भारत का नाम भी शामिल है। यह फोन अपने नए डिजाइन को लेकर काफी सुर्खियों में है। कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन एल्युमिनियम फ्रेम पर बेस्ड होगा जिसमें ट्रांसपेरेंट बैक कवर आपको देखने को मिलेगा।

वहीं अब तक जो लीक आई है उसके अनुसार फोन में 6.55-इंच का फुल HD+ OLED डिसप्ले देखने को मिल सकता है जिसमें 1080 x 2400 पिक्सल रेजल्यूशन वाला फुल एचडी+ स्क्रीन हो सकता है। रही बात प्रोसेसर की तो अब तक जो जानकारी आई है उसके अनुसार Nothing Phone (1) में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 8GB की रैम मैमोरी और 128GB तक की स्टोरेज होने की उम्मीद है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह फोन 4500mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध हो सकता है। खास बात यह कही जा सकती है कि फोन में 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।

क्यों है Nothing Phone (1) खास

हालांकि Nothing एक नई कंपनी है बावजूद इसके कंपनी के फोन को लेकर काफी शोर है। लोग अभी से ही इसकी काफी बातें कर रहे हैं। हालांकि इस चर्चा के पीछे सबसे बड़ा कारण है नथिंग ब्रांड के को-फाउंडर कार्ल पाई का। कार्ल पहले OnePlus के को-फाउंडर रह चुके हैं और वनप्लस के फोन की कामयाबी के पीछे इन्हीं का हाथ माना जाता है। वहीं अब वनप्लस से अलग होकर इन्होंने नथिंग की शुरुआत की है और इसके तहत से पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स nothing ear 1 को लॉन्च किया गया था। वहीं अब कंपनी Nothing Phone (1) के साथ स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाली है।