Nothing Phone (2a) इंडिया लॉन्च यहां देखें लाइव, जानें ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले सबसे सस्ते फोन की डिटेल्स

Nothing Phone (2a) लंबे इंतजार के बाद इंडिया में एंट्री लेने जा रहा है। 5 मार्च की शाम यह मोबाइल भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। यह ब्रांड का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा जो ट्रांसपेरेंट लुक और ग्लिफ़ लाइटिंग जैसे फीचर्स सपोर्ट करेगा। इस फोन की लॉन्च डिटेल सहित अनुमानित प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Nothing Phone (2a) इंडिया लॉन्च

नथिंग फोन (2ए) 5 मार्च को इंडिया में लॉन्च हो रहा है। यह एक ग्लोबल लॉन्च होगा जिसके मंच से नया मोबाइल भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा। इंडियन समय के अनुसार फोन का लॉन्च ईवेंट 5 मार्च की शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। कंपनी Nothing Phone (2a) इंडिया लॉन्च को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट सहित, यूट्यूब चैनल तथा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाएगी। नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके आप नथिंग फोन (2ए) लॉन्च ईवेंट लाइव देख सकते हैं।

Flipkart
Youtube
Twitter
Nothing Website

Nothing Phone (2a) प्राइस (लीक)

नथिंग फोन (2ए) प्राइस इन इंडिया 5 मार्च की शाम को अनाउंस हो जाएगा। हमारा अनुमान है कि इस मोबाइल का बेस वेरिएंट 22,999 रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। वहीं Nothing Phone (2a) 12GB RAM वेरिएंट का रेट 25,000 रुपये के करीब देखने को मिल सकता है।

Nothing Phone (2a) परफॉर्मेंस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) के जरिये कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में दिए जाने वाले मोबाइल चिपसेट का खुलासा किया है। ब्रांड की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है कि Nothing Phone (2a) में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट दिया जाएगा। बता दें कि यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह चिपसेट 741,999 AnTuTu Score प्राप्त कर चुका है।

मोबाइल में दिए जाने वाले चिपसेट के साथ ही कंपनी की ओर से यह भी बता दिया गया है कि नथिंग फोन (2ए) 8GB RAM Booster तकनीक से लैस होगा। वहीं इस स्मार्टफोन में 12GB RAM दी जाएगी। यहां फिजिकल रैम और वचुर्अल रैम दोनों मिलकर Nothing Phone (2a) को 16GB RAM (12+8) की ताकत प्रदान करेगी। वहीं दूसरी ओर इस बात की भी पूरी उम्मीद है कि कंपनी अपने अप​कमिंग स्मार्टफोन को एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है।

Nothing Phone (2a) स्पेसिफिकेशन (लीक)

स्क्रीन : सामने आए लीक्स की बात करें तो नथिंग फोन (2ए) को 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। फुलएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली यह डिस्प्ले एमोलेड पैनल पर बनी हो सकती है जिसके साथ 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश का सपोर्ट दिया जा सकता है।

रैम + स्टोरेज : लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन दो मैमोर वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी जा सकती है वहीं बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है।

सेल्फी कैमरा : रील्स बनाने, सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए Nothing Phone (2a) को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। इसमें एडवांस एआई फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नए नथिंग फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के अनुसार इस मोबाइल के बैक पैनल पर दिए जाने वाले दोनों सेंसर 50 मेगापिक्सल के हो सकता है।

See Full Specs
Nothing Phone 2a Price
Rs. 23,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors