Nothing Phone 2a भारत में लॉन्च, जानें इस ट्रांसपेरेंट फोन में क्या है खास

Highlights

अनोखे स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर कंपनी नथिंग ने अपना तीसरा स्मार्टफोन Nothing Phone 2a भारत सहित ग्लोबल बाजार में उतार दिया है। यह ट्रांसपेरेंट बैक पैनल और यूनिक डिजाइन के साथ कई बेशुमार फीचर से लैस होकर आया है। कंपनी ने इसमें 6.7 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले, 12 जीबी रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे कई फीचर्स दिए हैं। आइए, आगे मोबाइल से जुड़ी तमाम डिटेल विस्तार से जानते हैं।

Nothing Phone (2a) की कीमत और उपलब्धता

Nothing Phone 2a का डिजाइन

Phone 2a में बैक पर पैनल पर यूनीक स्टाइल हॉरिजॉन्टल कैमरा माड्यूल दिया गया है। जिसके पास एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। डिवाइस के बैक पैनल पर तीन छोटी एलइडी स्ट्रिप्स लाइट भी दी गई है जो इसे सभी मोबाइल से अलग बनाती है। इसके साथ ही गिल्फ इंटरफेस नजर आता है। यही नहीं फोन में पीछे की तरह एक रेड कलर का स्क्वायर स्पॉट भी है। इसके अलावा डिवाइस के फ्रंट पर फ्लैट पैनल दिया है। यह डिवाइस पतले बेजेल्स और पंच होल कटआउट से लैस है।

Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

नथिंग फोन (2ए) में आपको 6.7 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इस पर फुलएचडी+ 1080×2412 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है। इसके साथ अच्छे एक्सपीरियंस के लिए 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश और 1300निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया जा रहा है। यही नहीं स्मार्टफोन में HDR10+ और 394PPI पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट भी है।

प्रोसेसर

अनोखे मोबाइल ब्रांड ने Nothing Phone (2a) को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन प्रक्रिया पर काम करता है। जिसकी मदद से 2.8Ghz हाई क्लॉक स्पीड का परफॉरमेंस मिलता है। इसके अलावा आपको बता दें कि मोबाइल ने टेस्टिंग प्लेटफार्म AnTuTu पर 741,999 अंक हासिल किए हैं। यानी की यह इस बजट में काफी बढ़िया साबित हुआ है।

स्टोरेज

Nothing Phone (2a) में मेमोरी को सेव करने के लिए ब्रांड द्वारा 12जीबी रैम सपोर्ट मिल रहा है। इसे बढ़ाने के लिए रैम बूस्टर तकनीक भी दी गई है। जिससे आप 8जीबी तक रैम बढ़ा सकते हैं। यानी कि कुल मिलाकर आपको फोन 20जीबी तक रैम की सुविधा देगा। वहीं, इंटरनल स्टोरेज के मामले में डिवाइस 256जीबी मेमोरी सपोर्ट करता है।

कैमरा

कैमरा की बात करें तो, फोन 2ए में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप लगाया गया है। जिसमें OIS और EIS के साथ  50MP प्राइमरी सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के मोबाइल 32MP के फ्रंट-फेसिंग सेंसर से लैस रखा गया है।

बैटरी

मिड-रेंज स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) में आपको लंबी चलने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए यूजर्स को 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

फोन 2ए एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कंपनी के अपने नथिंग ओएस 2.5 यूआई पर काम करता है। खास बात यह है कि ब्रांड ने इसमें यूजर्स को 3 साल के एंड्राइड अपडेट और 4 सेल के सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है।

अन्य

Nothing Phone (2a) मोबाइल में अन्य फीचर्स के रूप में डुअल सिम 5जी, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6, एनएफसी, लीनियर हैपेटिक मोटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, फेस अनलॉक फीचर, पानी और धूल से बचाव के लिए आईपी 54 रेटिंग जैसे कई ऑप्शंस दिए गए हैं।

See Full Specs

Nothing Phone 2a Price
Rs. 25,990
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors