OPPO A60 स्पेसिफिकेशन्स सहित आया सामने, जल्द ले सकता है मार्केट में एंट्री

टेक ब्रांड ओपो अपनी ‘ए’ सीरीज में नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है जिसे OPPO A60 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह ओपो मोबाइल गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट हुआ है जहां लॉन्च से पहले ही कई अहम स्पेसिफिकेशन्स तथा फीचर्स की डिटेल्स सामने आ गई है। यह इंडिया में बिक रहे ओपो के सबसे सस्ते 5जी फोन OPPO A59 5G के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में एंट्री ले सकता है।

OPPO A60 गूूगल प्ले लिस्टिंग

OPPO A60 लॉन्च टाइमलाइन (अनुमानित)

ओपो ए60 को लेकर अभी तक ब्रांड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन के जुड़े अधिक लीक्स व सर्टिफिकेशन्स डिटेल भी अभी तक सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी साल की पहली छमाही में इस फोन को बाजार में उतार सकती है। OPPO A60 मई महीने में मार्केट में एंट्री ले सकता है।

OPPO A60 प्राइस (अनुमानित)

गूगल प्ले कंसोल पर सामने आई स्पेसिफिकेशन्स को देखकर माना जा सकता है कि ओपो ए60 एक लो बजट स्मार्टफोन होगा। यह ओपो मोबाइल इंडिया में 15 हजार रुपये की रेंज में लाया जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट को रेट तकरीबन 12,999 रुपये तथा लिस्टिंग में मौजूद 8जीबी रैम वेरिएंट का प्राइस 14,999 रुपये के करीब देखने को मिल सकता है।