5,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo K12, जानें प्राइस और फुल स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो अपनी K-सीरीज के अंदर नया स्मार्टफोन लेकर आ गई है। सीरीज के अंदर लाए गए नए फोन को Oppo K12 नाम से उतारा गया है। वहीं, इस फोन को कंपनी ने अपनी होम मार्केट चीन में पेश किया है। नया ओप्पो K12 इंडिया में लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड CE 4 5G जैसा ही है। वहीं, अगर बात करें K12 की तो इसमें स्टीरियो स्पीकर, 4D गेम वाइब्रेशन के लिए एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, एक मल्टी-फंक्शनल NFC, एक IR ब्लास्टर और 8 एंटेना के साथ 360° 5G कवरेज भी लाता है।

Oppo K12 की कीमत और उपलब्धता

Oppo K12 को कंपनी ने चीन में 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB मेमोरी वेरिएंट में उतारा है, जिनकी कीमत क्रमश: 1,899 Yuan (लगभग 21,829.16 रुपये), 2,099 Yuan (लगभग 24,620 रुपये) और 2,499 Yuan (लगभग 28,726 रुपये) है।

Oppo K12 की स्पेसिफिकेशन्स