Oppo Reno 12 के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले आए सामने, डिटेल में जानें सब कुछ

Highlights

ओप्पो की रेनो 12 सीरीज को लेकर लगातार लीक सामने आ रहे हैं। इसमें Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro आ सकते हैं। उम्मीद है कि दोनों की एंट्री होम मार्केट चीन में जून में हो सकती है। वहीं, लॉन्च से पहले सामान्य मॉडल के स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। जिसमें चिपसेट, डिस्प्ले, स्टोरेज, कैमरा, बैटरी और चार्जिंग की डिटेल पता चली है। आइए जानकारी को आगे विस्तार से जानते हैं।

Oppo Reno 12 स्पेसिफिकेशंस (लीक)

Oppo Reno 12 डिजाइन (लीक)

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक Oppo Reno 12 में बेहद हल्का और पतला डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन में माइक्रो कर्वेचर डिस्प्ले की पेशकश की जा सकती है।

बताते चलें कि, एक पूर्व लीक के अनुसार डिवाइस में 1.5 के पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 शर्ट रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी जा सकती है। इसके अलावा डिवाइस में पानी और धूल से बचाव वाली आईपी65 रेटिंग भी मिल सकती है।

See Full Specs


Best Competitors

See All Competitors