realme narzo 70 5G 16जीबी तक रैम, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

रियलमी ने अपनी नारजो 70 सीरीज के दो स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें realme narzo 70 5G और realme narzo 70x 5G शामिल हैं। अगर सामान्य मॉडल नारजो 70 5जी की बात करें तो इसमें यूजर्स को डायनेमिक सपोर्ट के साथ 16GB तक रैम, दमदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी, 45वॉट फास्ट चार्जिंग, 6.67 इंच का डिस्प्ले, पानी और धूल से बचाव वाली आईपी54 रेटिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। आइए, आगे कीमत और स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानते हैं।

Realme Narzo 70 5G की कीमत और उपलब्ध्ता

realme narzo 70 5G के स्पेसिफिकेशंस

realme narzo 70 5G फोन में यूजर्स को 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले प्रदान किया जा रहा है इस पर 2400 x 1080 का FHD +रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 92.65% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 100% P3 कलर गमट और 1200निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलेंगे।

प्रोसेसर

realme narzo 70 5G में ब्रांड ने यूजर्स को दमदार अनुभव करने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5G चिपसेट का उपयोग किया है यह 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है जिसमें अल्ट्रा लो पावर कंजप्शन होगा। बता दें कि इस चिपसेट के साथ यूजर्स को 2.6Ghz तक की क्लॉक स्पीड मिल जाती है साथ ही ग्राफिक्स के लिए माली जी68 जीपीयू लगाया गया है।

स्टोरेज

फोन में मेमोरी को लेकर भी कंपनी ने अच्छा काम किया है, क्योंकि इस बजट रेंज वाले डिवाइस में ब्रांड ने 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। इसके साथ डायनामिक सपोर्ट के साथ 8GB एक्स्ट्रा रैम की सुविधा है। यानी कि आप कुल मिलाकर 16GB तक का पावर इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैमरा

कैमरा की बात करें तो realme narzo 70 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी के साथ आता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस मिल रहा है साथ ही 2 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा मौजूद है। वहीं, सेल्फी लेने और रियल बनाने के लिए यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस दिया गया है।

बैटरी

फोन को चलाने के लिए इसमें ब्रांड ने 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है। जिससे यूजर्स को लंबा बैकअप मिल जाता है। यही नहीं बैटरी को फटाफट चार्ज करने के लिए 45 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी के साथ यूजर्स को 518 घंटे का स्टैंडबाई टाइम मिल सकता है।

अन्य

मोबाइल में यूजर्स को रेन वाटर टच फीचर, वीसी कूलिंग सिस्टम, पानी और धूल से बचाव वाली आईपी54 रेटिंग, Hi-Res डुअल स्टीरियो स्पीकर और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई ऑप्शन मिल जाते हैं।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिहाज से realme narzo 70 5G स्मार्टफोन में 9 5G बैंड का सपोर्ट है इसमें डुअल सिम 4G, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ब्रांड ने डिवाइस को लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर आधारित रखा है। साथ ही यह रियलमी यूआई 5.0 पर बेस्ड है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स फोन के साथ 2 साल के ओएस अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

See Full Specs

realme Narzo 70 Price
Rs. 15,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

realme P1 Rs. 16,998
84%
Moto G64 Rs. 14,380
84%
See All Competitors