Electric Car | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Sat, 04 Mar 2023 05:48:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 वीडियो में देखें Sony Honda की Electric Car Afeela, शानदार है लुक https://www.91mobiles.com/hindi/sony-honda-first-electric-car-afeela-showcased-in-music-video/ https://www.91mobiles.com/hindi/sony-honda-first-electric-car-afeela-showcased-in-music-video/#respond Tue, 28 Feb 2023 06:02:35 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=98625 Afeela इलेक्ट्रिक कार को अपोकी के एनिमेटेड वीडियो में देखा गया है।

The post वीडियो में देखें Sony Honda की Electric Car Afeela, शानदार है लुक first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
Highlights

  • Afeela को अपोकी के एनिमेटेड वीडियो में देखा गया है।
  • अफीला ब्रांडिंग वाली पहली ईवी 2026 में उत्तरी अमेरिकी बाजारों में डेब्यू करेगी।
  • ईवी में कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी के साथ एक्टिव सेफ्टी फीचर्स होंगे।

होंडा-सोनी के ज्वाइंट वेंचर के तहत कुछ समय पहले इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्रोटोटाइप ‘अफीला’ (Afeela) को पेश किया था। वहीं, अब इस बैटरी वाली कार को एक एनिमेटेड म्यूजिक वीडियो में स्पॉट किया गया है। दरअसल, वर्चुअल के-पॉप स्टार का साल का पहला सिंगल, “मूड वी5” आज रिलीज किया गया। इसमें, एनिमेटेड “कलाकार” में अफीला को दिखाया गया है। वहीं, पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाहन में प्लेस्टेशन 5 बिल्ट होने का भी दावा किया जा रहा था। इसके अलावा बताया जा रहा है कि EV को 2026 में उत्तरी अमेरिकी बाजार में सबसे पहले पेश किया जाएगा।

वीडियो में देखें Afeela Ev

अपोकी को “अंतरिक्ष में कहीं रहने वाले खरगोश की तरह” के रूप में दिखाया गया है। दरअसल, यह एक कोरियाई टेक स्टार्टअप AFUN इंटरएक्टिव का निर्माण है। इसके अलावा एक रिपोर्ट के अनुसार सोनी-होंडा की नई कार 2026 में सबसे पहले अमेरिका में बेची जाएगी। वहीं, वर्ष 2025 में इस कार का प्री-ऑर्डर शुरू हो सकता है। इसे भी पढ़ें: 320km की रेंज वाली Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार हो गई लॉन्च, कीमत है इतनी

गौरतलब है कि CES के दौरान सोनी होंडा मोबिलिटी के सीईओ यासुहाइड मिजुनो ने अफीला को अपने इन-हाउस ब्रांड के रूप में बताया कि इस कार में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑग्यमेंटेड रियलिटी (AR) होगा। वहीं, ये सारे फीचर इसे अगले लेवल की कार बनाएंगी। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले दिखी Hyundai Creta EV, लॉन्च होती है करेगी TATA को परेशान

कंपनी की लेवल 3 ऑटोनॉमी के अनुसार कार को ट्रैफिक जाम जैसी स्थितियों में ऑटोनॉमी मोड ड्राइव किया जा सकेगा। वहीं, जब सिस्टम ह्यूमन ड्राइवर का ऑप्शन देगी तो इसे ह्यूमन ड्राइवर पर चलाना होगा। इतना ही नहीं सोनी-होंडा की ये अफीला करा क्वालकॉम और उसके डिजिटल चेसिस चिप (soc) पर बनी है।

The post वीडियो में देखें Sony Honda की Electric Car Afeela, शानदार है लुक first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/sony-honda-first-electric-car-afeela-showcased-in-music-video/feed/ 0
लॉन्च से पहले दिखी Hyundai Creta EV, लॉन्च होती है करेगी TATA को परेशान https://www.91mobiles.com/hindi/hyundai-creta-ev-spied-during-testing-in-chennai-launch-in-2025/ https://www.91mobiles.com/hindi/hyundai-creta-ev-spied-during-testing-in-chennai-launch-in-2025/#respond Thu, 23 Feb 2023 04:47:18 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=98388 2025 तक इस ई-कार को लॉन्च किया जा सकता है।

The post लॉन्च से पहले दिखी Hyundai Creta EV, लॉन्च होती है करेगी TATA को परेशान first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
Highlights

  • Hyundai Creta EV SUV को EV charging station पर देखा गया है।
  • Hyundai Creta EV SUV प्रोजेक्ट का कोडनेम SU2i EV है।
  • Creta EV का प्रोडक्शन 2024 और लॉन्च 2025 में हो सकता है।

Upcoming Hyundai Creta EV को लेकर काफी समय से जानकारी व लीक खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, अब इस बैटरी वाली कार को Chennai में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट (Hyundai Creta EV spotted testing in Chennai ) किया गया है। व्हीकल को अडंरबॉडी बैटरी पैक के साथ देखा गया है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि Hyundai Creta EV launch दो साल बाद यानी 2025 में हो सकता है। साथ ही इसका प्राइस Rs 15 lakh से Rs 30 lakh के बीच होगा

Hyundai Creta EV

Hyundai की अपकमिंग Creta EV SUV को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। देखकर लग रहा है कि यह प्रोटोटाइप आउटगोइंग मॉडल पर आधारित है और इसे बॉडी के नीचे दिखाई देने वाले सिल्वर बैटरी पैक है, जिससे इसके ईवी के रूप में पहचाना गया है। कार को एक ईवी चार्जिंग स्टेशन के पास भी देखा गया था जो क्रेटा के नए पावरट्रेन ऑप्शन की पुष्टि करता है। Creta EV मौजूदा Hyundai-Kia K प्लेटफॉर्म पर नए बैटरी पैक को यूज कर सकती है। यह प्लेटफॉर्म फिलहाल ग्लोबल मार्केट में आईसीई-संचालित हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस में दिया जा रहा है। Hyundai-Kia भविष्य में लोकप्रिय SUV के लिए हाइब्रिड समाधान पेश करने के लिए उसी प्लेटफॉर्म पर फिर से जा सकती हैं। इसे भी पढ़ें: Jimny Electric Version लाकर मारुती करने वाली है बड़ा खेला, जानें लॉन्चिंग डेट!
creta-ev

रिपोर्ट के अनुसार Hyundai Creta EV पर पहले से काम चल रहा था और इसके 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट का नाम SU2i EV रखा गया है और इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2025 में देखा जा सकता है। वहीं, Creta EV के सीरीज़ प्रोडक्शन की उम्मीद है 2024 के अंत में किसी समय शुरू की जा सकती है। इसे भी पढ़ें: ये रही इंडिया की पहली ‘इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी’, हवा में भरेगी उड़ान

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि नई क्रेटा ईवी किस प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वहीं, यह अनुमान लगाया गया है कि क्रेटा ईवी के अगली पीढ़ी के मॉडल में डेब्यू करने की संभावना है। Creta EV अपकमिंग Maruti Suzuki eVX EV SUV को टक्कर देगी, जिसके भी 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

The post लॉन्च से पहले दिखी Hyundai Creta EV, लॉन्च होती है करेगी TATA को परेशान first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/hyundai-creta-ev-spied-during-testing-in-chennai-launch-in-2025/feed/ 0
Jimny Electric Version लाकर मारुती करने वाली है बड़ा खेला, ये डिटेल्स आई सामने https://www.91mobiles.com/hindi/maruti-suzuki-jimny-electric-version-launch-2026-five-door-india/ https://www.91mobiles.com/hindi/maruti-suzuki-jimny-electric-version-launch-2026-five-door-india/#respond Wed, 22 Feb 2023 05:06:38 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=98317 कंपनी अभी Jimny का फुल इलेक्ट्रिक वर्जन विकसित कर रही है।

The post Jimny Electric Version लाकर मारुती करने वाली है बड़ा खेला, ये डिटेल्स आई सामने first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
Highlights

  • Suzuki के अनुसार Suzuki Jimny EV 2026 तक डेब्यू कर सकती है।
  • Suzuki के अनुसार Suzuki Jimny EV 2026 तक डेब्यू कर सकती है।
  • Suzuki Jimny EV फाइव-डोर जल्द ही आएगी और इसे भारत में बनाया जाएगा।

इलेक्ट्रिक कार की मार्केट को बढ़ता हुआ देखकर Suzuki ने EV बाजार के लिए अपनी EV योजनाओं की घोषणा की है। वहीं, इस घोषणा में कंपनी की लोकप्रिय Suzuki Jimny SUV का एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल हैं। कंपनी द्वारा की गई घोषणा में Suzuki Jimny का एक सिल्हूट देखा गया था जो इशारा करता है कि Suzuki Jimny EV पर काम किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि तीन-डोर वाली जिम्नी ईवी को 2026 तक सबसे पहले यूरोपीय बाजार में पेश किया जाएगा। वहीं, इसके बाद फाइव-डोर वर्जन को संभवतः थोड़ी बड़ी बैटरी पैक के साथ भारत लाया जा सकता है।

Suzuki Jimny EV

सुजुकी वास्तव में इस योजना पर काम कर रही हो सकती है क्योंकि यूरोप में कंपनी की ईवी योजनाओं के लिए नई घोषणा के बीच जिम्नी EV का एक टीजर दिखाया गया है। इससे उम्मीद ये लगाई जा रही है कि Jimny के 3 डोर एडिशन को ही पहले इलेक्ट्रिक मॉडल रूप में पेश किया जाएगा। Jimny EV की पहचान उसके बहुत ही पहचाने जाने सिलुएट और फ्रंट में फाइव-स्लेट ग्रिल के कारण हुई। नई Suzuki Jimny EV में कंपनी का नया डॉटेड LED DRL सिग्नेचर भी हो सकता है जैसा कि टीजर में दिखाया गया है। इसे भी पढ़ें: ये रही इंडिया की पहली ‘इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी’, हवा में भरेगी उड़ान

Maruti suzuki jimny electric version launch 2026 five door india

हालांकि, नई बैटरी पैक के साथ जिम्नी को ऑफ-रोड बनाना कंपनी के लिए बड़ी चुनौतियां होगी। लेकिन, माना जा रहा है कि Jimny के 3 डोर एडिशन को ही पहले इलेक्ट्रिक मॉडल रूप में पेश किया जाएगा। आपको जानकारी के मुताबिक बता दें, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ऑफ रोडर एसयूवी Jimny का फुल इलेक्ट्रिक वर्जन अभी बना रही है। इसे भी पढ़ें: आ गई इलेक्ट्रिक MINI कन्वर्टिबल कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 198Km

आपको जानकारी के मुताबिक बता दें, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ऑफ रोडर एसयूवी Jimny का फुल इलेक्ट्रिक वर्जन अभी विकसित कर रही है। जिम्नी इलेक्ट्रिक को 2026 तक बाजार में लेकर आया जा सकता है। पहले Jimny 3-डोर का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया जाएगा।

The post Jimny Electric Version लाकर मारुती करने वाली है बड़ा खेला, ये डिटेल्स आई सामने first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/maruti-suzuki-jimny-electric-version-launch-2026-five-door-india/feed/ 0
‘एयरो इंडिया’ शो में प्रदर्शित हुई एयर इलेक्ट्रिक टैक्सी! फुल चार्ज में तय करेगी 200KM का सफर https://www.91mobiles.com/hindi/india-first-electric-air-taxi-showcased-in-aero-india-2023/ https://www.91mobiles.com/hindi/india-first-electric-air-taxi-showcased-in-aero-india-2023/#respond Thu, 16 Feb 2023 10:37:12 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=98070 इसका किराया मौजूदा टैक्सी के किराए से दो से तीन गुना ज्यादा हो सकता है।

The post ‘एयरो इंडिया’ शो में प्रदर्शित हुई एयर इलेक्ट्रिक टैक्सी! फुल चार्ज में तय करेगी 200KM का सफर first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
Highlights

  • ‘एयरो इंडिया’ शो में पेश हुई एयर इलेक्ट्रिक टैक्सी।
  • 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में इस कार को पेश किया जाएगा।
  • इस फ्लाइंग एयर टैक्सी की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर की होगी।

सड़कों पर दौड़ने वाली टैक्सी अब गुजरा जमाना होने वाली है क्योंकि इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी (Electric Air Taxi) को पेश कर दिया गया है। इस उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी को बेंगलुरु के बाहर येलहंका वायु सेना स्टेशन परिसर में चल रहे ‘एयरो इंडिया’ शो में पेश किया गया है। हालांकि, अभी इसके ट्रायल पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि इसे साल 2024 के अंत तक या फिर 2025 के शुरुआत ऑफिशियल लॉन्च कर दी जाएगी।

टॉप स्पीड और रेंज

इस इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी कार की खासियत की बात करें तो शो में बताया गया कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 200KM का सफर तय करेगी। वहीं, इस कार की टॉप स्पीड 160KMph की होगी। साथ ही इसमें 200 किलोग्राम तक एक पायलट के अलावा दो लोग जा सकेंगे।

कितना होगा किराया

इसका किराया मौजूदा टैक्सी के किराए से दो से तीन गुना ज्यादा हो सकता है। हालांकि, इसकी मदद से लोग शहर के अंदर आसानी से बिना किसी ट्रैफिक के आ-जा सकेंगे। यानी आप सड़क के मुकाबले दस गुना तेजी अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे।

ई-प्लेन कंपनी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-मद्रास में शुरू की गई अर्बन एयर मोबिलिटी स्टार्टअप ने इस फ्लाइंग ई-कार टैक्सी को पेश किया है। आपको बता दें कि ई-प्लेन ई200 के रूप में ब्रांडेड, फर्म भारत की पहली और दुनिया की सबसे कॉम्पैक्ट उड़ान विकसित करने का प्रयास कर रही है।

The post ‘एयरो इंडिया’ शो में प्रदर्शित हुई एयर इलेक्ट्रिक टैक्सी! फुल चार्ज में तय करेगी 200KM का सफर first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/india-first-electric-air-taxi-showcased-in-aero-india-2023/feed/ 0
अरे वाह! ये है Amazon सेल्फ ड्राइविंग EV, बिना स्टियरिंग और ड्राइविंग सीट के 4 लोगों के बैठने की जगह https://www.91mobiles.com/hindi/amazon-self-driving-ev-successfully-tested-on-public-roads-commercial-launch-soon/ https://www.91mobiles.com/hindi/amazon-self-driving-ev-successfully-tested-on-public-roads-commercial-launch-soon/#respond Wed, 15 Feb 2023 06:16:01 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=97935 Amazon’s self-driving EV का ट्रायल कर लिया गया है।

The post अरे वाह! ये है Amazon सेल्फ ड्राइविंग EV, बिना स्टियरिंग और ड्राइविंग सीट के 4 लोगों के बैठने की जगह first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
Highlights

  • अमेजन की सेल्फ-ड्राइविंग कार ने 11 फरवरी को सार्वजनिक सड़क यात्रा पूरी की।
  • कार में किसी भी तरह का स्टीयरिंग या पैडल भी नहीं है।
  • ट्रायल के बाद कंपनी के सीईओ ने कहा कि इसका कमर्शियल लॉन्च जल्द होगा।

अमेजन की autonomous car division जोक्स ने हाल ही में (Amazon self driving car) रोबोटैक्सी का पब्लिक रोड पर टेस्ट कर लिया है। आपको याद दिला दें कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने 2020 में जोक्स (Zoox) नाम की कंपनी को खरीदा था। यह कंपनी सेल्फ ड्राइविंग कार रोबोटैक्सी (Robotaxi) पर काम कर रही थी, जिसने 11 फरवरी को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, और दावा किया कि यह दुनिया में पहले प्रयासों में से एक था जब एक पूरी तरह से सेल्फ ड्राइविंग कार की सफल टेस्टिंग की गई है।

Amazon self-driving car

Robotaxi एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसे दिसंबर 2020 में प्रदर्शित किया गया था। इस ईवी की खासियत है कि इसमें न तो स्टीयरिंग व्हील है और न ही किसी प्रकार का पैडल मौजूद है। इतना ही नहीं इस बैटरी वाली कार में ड्राइविंग सीट भी नहीं है। कार में एक साथ चार लोग बैठकर यात्रा कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें हुई लीक, लॉन्च से पहले देखें लुक

इस ई-कार की टॉप स्पीड 75 miles per hour (120 kmph) बताई जा रही है। हालांकि सिटी मार्ग पर यह 35 मील प्रति घंटे (56 Kmph) की टॉप स्पीड रहेगी। वहीं, कंपनी के अनुसार यह कार दो बैटरी पैक के साथ आती है जो कि सीटों के नीचे हैं। साथ ही इस कार को एक बार फुल चार्ज होने पर इसे 16 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का प्लान ऐप के जरिए इसकी सर्विस देने का है। वहीं, इसकी शुरुआत सैन फ्रांसिस्को (कैलिफोर्निया में भी) और लास वेगास (नेवादा) के शहरों में की जाएगी। इसे भी पढ़ें: Mahindra Electric Cars से उठा पर्दा, दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार भी हुई पेश

Zoox ने बताया कि 11 फरवरी को रोबोटैक्सी को कैलिफोर्निया के फोस्टर सिटी में कंपनी की एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग के बीच चलाकर टेस्ट किया गया था, जिसमें यह सफल रही। गया है। सेल्फ-ड्राइविंग कार ने एक मील की दूरी तय की। वहीं, इस टेस्ट के दौरान कार के अंदर कंपनी के कर्मचारियों को भी बैठाया गया था। Zoox की मानें तो रोबोटैक्सी को फुली ऑटोनोमस व्हीकल के रूप में बनाया गया है और इसे किसी भी पहले से मौजूदा कारों के जरिए नहीं बनाया गया।

The post अरे वाह! ये है Amazon सेल्फ ड्राइविंग EV, बिना स्टियरिंग और ड्राइविंग सीट के 4 लोगों के बैठने की जगह first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/amazon-self-driving-ev-successfully-tested-on-public-roads-commercial-launch-soon/feed/ 0
सूरज की रोशनी से चलने वाली इंडिया की पहली Solar Electric Car, 45 मिनट में होगी फुल चार्ज https://www.91mobiles.com/hindi/india-first-solar-electric-car-eva-launch-in-2024/ https://www.91mobiles.com/hindi/india-first-solar-electric-car-eva-launch-in-2024/#respond Wed, 15 Feb 2023 05:22:27 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=97470 दो दरवाजे वाली इस सोलर कार में 14kWh की बैटरी लगाई गई है।

The post सूरज की रोशनी से चलने वाली इंडिया की पहली Solar Electric Car, 45 मिनट में होगी फुल चार्ज first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
Highlights

  • Auto Expo 2023 में सोलर ईवी Eva को प्रदर्शित किया गया था।
  • इस कार की छत पर सोलर पैनल लगा है।
  • सिंगल फुल चार्ज में कार 250 किमी तक चलेगी।

पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप वायवे मोबिलिटी ने इस साल Auto Expo 2023 में First Solar Car of India को पेश किया था। वहीं, अब खबर है कि भारत की पहली सोल इलेक्ट्रिक कार Eva को कंपनी अगले साल यानी 2024 में लॉन्च करने वाली है। वहीं, लॉन्च के बाद इस बैटरी वाली कार की डिलीवरी 2024 के मध्य में शुरू की जाएगी। अगर बात करें इस ई-कार की खासियत की तो इस कार में 14kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल फुल चार्ज पर इसे 250 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।

India first solar electric car

कंपनी ने इस ई-कार की छत पर सोलर पैनल को प्लेस किया गया है। हालांकि, यह पैनल दिखाई नहीं देता क्योंकि इसे कंपनी ने बड़े ही शानदार तरीके से लगाया है। वहीं, यह लुक के मामले में भी काफी क्यूट लगती है। कंपनी के अनुसार इसे सोलर पैनल और बैटरी दोनों से चलाया जा सकता है। बैटरी से चलने पर इस कार का खर्च एक रुपये से भी कम पड़ता है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें हुई लीक, लॉन्च से पहले देखें लुक

45 मिनट में होगी चार्ज

कंपनी ने इस ई-कार में लिक्विड कूल्ड PMSM मोटर लगाई है जो 6kW की पावर देने का काम करती है। इसके अलावा इसमें प्लेस की गई 14 kWh के बैटरी पैक को फास्ट चार्ज करने पर सिर्फ 45 मिनट का समय लगता है। यानी यह कार 45 मिनट में चार्ज हो जाएगी और सिंगल चार्ज पर 250KM की रेंज देगी।

कंपनी ने इस ई-कार में लिक्विड कूल्ड PMSM मोटर लगाई है जो 6kW की पावर देने का काम करती है। इसके अलावा इसमें प्लेस की गई 14 kWh के बैटरी पैक को फास्ट चार्ज करने पर सिर्फ 45 मिनट का समय लगता है। यानी यह कार 45 मिनट में चार्ज हो जाएगी और सिंगल चार्ज पर 250KM की रेंज देगी। अगर बात करें फीचर्स की तो इलेक्ट्रिक कार (ईवा) में रिवर्स कैमरा ,एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स हैं। इसे भी पढ़ें: 10 फरवरी को आ रही Mahinda XUV 700 EV, पेश होंगी और नई इलेक्ट्रिक कारें

पैनारोमिक सनरूफ देगा अलग अहसास

इसके अलावा आपको कार में पैनारोमिक सनरूफ भी मिलेगा। यह कार के इंटीरियर को और भी शानदार लुक देता है। वहीं, आपको बता दें कि इस ई-कार में दो दरवाजे हैं। वहीं, कार के अंदर दो एडल्ट और एक बच्चे के बैठने की जगह है।

The post सूरज की रोशनी से चलने वाली इंडिया की पहली Solar Electric Car, 45 मिनट में होगी फुल चार्ज first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/india-first-solar-electric-car-eva-launch-in-2024/feed/ 0
इंडिया की ये वाली सस्ती Electric Car हुई महंगी, जानें नया प्राइस https://www.91mobiles.com/hindi/tata-tiago-ev-prices-hiked-in-india/ https://www.91mobiles.com/hindi/tata-tiago-ev-prices-hiked-in-india/#respond Mon, 13 Feb 2023 10:18:53 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=97809 Tiago EV का कॉम्पिटिशन इंडिया में Citroen eC3 से होता है।

The post इंडिया की ये वाली सस्ती Electric Car हुई महंगी, जानें नया प्राइस first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
Highlights

  • Tata Tiago EV की कीमत में Rs 20,000 की बढ़ोतरी हुई है।
  • Tiago EV को सिंगल चार्ज कर 315km तक चलाया जा सकता है।
  • Tiago EV को खरीदने पर चार-पांच महीने की वेटिंग चल रही है।

टाटा मोटर्स की ओर से पिछले साल पेश की गई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को खरीदना अब महंगा हो गया है। दरअसल, कंपनी ने की ओर से India’s most affordable electric car की कीमत में इजाफा कर दिया गया है। Tata Tiago EV के सभी वेरिएंट के प्राइस में Rs 20,000 की बढ़ोतरी की गई है। इस प्राइस हाइक के बाद ई-कार की शुरुआती कीमत अब Rs 8.69 lakh (ex-showroom) हो गई है। वहीं, साल 2022 सितंबर में लॉन्च के समय कार का introductory price of Rs 8.49 lakh (ex-showroom) था। हालांकि, प्राइस बढ़ने के बाद भी कार इंडिया की Most affordable electric car ही है।

आपको याद दिला दें कि Tata Motors ने पहले घोषणा की थी कि वह जनवरी 2023 से Tiago EV हैचबैक की कीमतों में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। वहीं, अब यह बढ़ोतरी कर दी गई है। आइए आगे आपको कार के सभी वेरिएंट की कीमत के बारे में जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: Mahindra Electric Cars से उठा पर्दा, दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार भी हुई पेश

Tata Tiago EV India prices

tiago-ev-price

ऑटोकार इंडिया के सूत्रों के अनुसार ईवी के कई मॉडल पर पांच से छह महीने का वेटिंग चल रहा है। वहीं, ई-कार का ट्रॉपिकल मिस्ट और टील ब्लू शेड्स सबसे अधिक मांग में हैं। इसे भी पढ़ें: लॉन्च होने वाली है इंडिया की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 80 पैसे में चलेगी 1km

Tata Tiago EV specifications

Tata Tiago EV हैचबैक में दो बैटरी पैक हैं। इसमें से एक 19.2kWh पैक और एक 24kWh बैटरी का ऑप्शन मिलता है। छोटे बैटरी पैक को 61hp और 110Nm इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जबकि बड़े बैटरी पैक में 74hp और 114Nm इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो क्रमशः 250km और 315km की MIDC-सर्टिफाइड रेंज देती हैं। इसके अलावा EV फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 50kW फास्ट चार्जर का उपयोग करके इसे 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।

The post इंडिया की ये वाली सस्ती Electric Car हुई महंगी, जानें नया प्राइस first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/tata-tiago-ev-prices-hiked-in-india/feed/ 0
Mahindra Electric Cars से उठा पर्दा, दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार भी हुई पेश https://www.91mobiles.com/hindi/mahindra-electric-cars-suv-be-05-xuv-e9-pininfarina-battista-showcased-born-electric-range/ https://www.91mobiles.com/hindi/mahindra-electric-cars-suv-be-05-xuv-e9-pininfarina-battista-showcased-born-electric-range/#respond Mon, 13 Feb 2023 07:52:59 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=97779 Mahindra ने अपनी तीन नई बैटरी वाली कार को प्रदर्शित किया।

The post Mahindra Electric Cars से उठा पर्दा, दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार भी हुई पेश first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
Highlights

  • महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल में पेश हुईं तीन इलेक्ट्रिक कार।
  • BE और XUV.e के साथ बटिस्टा हाइपर कार हुई पेश
  • INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार हुए XUV.e और BE मॉडल।

भारतीय इलेक्ट्रिकत कार्स की मार्केट में हचलचल मचाने को तैयार Mahindra ने अपनी तीन नई बैटरी वाली कार को प्रदर्शित किया है। दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हैदराबाद में आयोजित एक इवेंट महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल के दौरान भारत में अपनी इलेक्ट्रिक-एसयूवी की ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ रेंज को शोकेस किया। इस रेंज में कंपनी ने तीन Electric Cars एक्सयूवी.ई और बीई.05 एसयूवी के साथ महिंद्रा के स्वामित्व वाली इटालियन लग्जरी कार कंपनी पिनिनफेरिना की ओर से बटिस्टा हाइपर कार को पेश किया गया।

ये इलेक्ट्रिक कार हुईं पेश

महिंद्र की ओर से आयोजित किए गए ईवी फेस्टिवल के दौरान दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी और एक हाइपर कार को पेश किया गया है। कंपनी ने एक्सयूवी.ई9 और बीई.05 एसयूवी से पर्दा उठाया। वहीं, महिंद्रा के स्वामित्व वाली इटालियन लग्जरी कार कंपनी पिनिनफेरिना की ओर से बटिस्टा हाइपर का को भी शोकेस किया।

Mahindra XUV.e9

बॉर्न इलेक्ट्रिक सीरीज में में महिंद्रा की ओर से एक्सयूवी.ई9 को पेश किया गया। खबर है कि XUV.e9 का प्रोडक्शन सबसे पहले शुरू हो सकता है। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। वहीं, डिजाइन की बात करें तो इसमें सेबर टूथ एलईडी डीआरएल में बीच में एक रनिंग यूनिट भी है जो दोनों किनारों को जोड़ता है। इसके अलावा इस एलईडी हेडलैंप यूनिट को हाई और लो बीम के लिए दो हिस्सों में डिवाइड किया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में ग्रिल और एयर कर्टन ओपनिंग भी नहीं है। साथ ही ड्रैग कैपेसिटी के लिए पहियों पर प्लास्टिक पैनल भी दिए गए हैं। इसमें पारंपरिक ब्लैक-आउट ओआरवीएम दिए गए हैं, साथ ही एक्सयूवी400 जैसा गोल्ड एक्सेंट भी देखने को मिलते हैं।

Mahindra BE.05

अगर बात करें BE.05 की तो इसका लुक काफी फ्यूचरिस्टिक कार की तरह लगता है। ई-कार के फ्रंट में एलईडी डीआरएल के लिए सेबर टूथ डिजाइन है। वहीं, फ्रंट बंपर के बॉटम में एक एलईडी पैनल है जो लाइट पैटर्न बनाता है। साथ ही .05 की बैजिंग मिलती भी इसमें दी गई है। कार के साइड में स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च के चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग है। साथ ही इसमें कोई मिरर न होकर केवल एक कैमरा दिया गया है।

Pininfarina Battista


इस इवेंट में कंपनी ने अपनी स्वामित्व वाली कंपनी पिनिनफेरिना की ओर से बटिस्टा हाइपर कार को भी पेश किया। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल करने में सिर्फ 1.86 सेकेंड का समय लगती है। इस कारण यह सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार कही जा सकती है। वहीं, इसके पहले यह रिकॉर्ड रिमैक नेवेरा के नाम था जो 1.95 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है।

INGLO EV प्लेटफॉर्म

XUV.e9 और BE मॉडल INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार हुए हैं। INGLO EV प्लेटफॉर्म की बात करें तो यह सबसे हल्के स्केटबोर्ड और क्लास-लीडिंग उच्च ऊर्जा-घनत्व वाली बैटरी में से एक है। प्लेटफॉर्म प्रगतिशील बैटरी टेक्नोलॉजी, प्लेटफॉर्म आर्किटेक्चर, ब्रेन पावर और ह्यूमन मशीन इंटरफेस का इस्तेमाल करता है। वहीं, INGLO नाम ऊर्जा और भावनाओं के प्रवाह और आदान-प्रदान करता है। बता दें कि भविष्य में महिंद्रा के इलेक्ट्रिक वाहन INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाए जाएंगे। प्लेटफॉर्म को उद्देश्य से बनाया गया है और इसमें महिंद्रा ईवी आर्किटेक्चर की रीढ़ के रूप में काम करते हुए इंटेलिजेंट और इमर्सिव इनोवेशन होंगे।

The post Mahindra Electric Cars से उठा पर्दा, दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार भी हुई पेश first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/mahindra-electric-cars-suv-be-05-xuv-e9-pininfarina-battista-showcased-born-electric-range/feed/ 0
इलेक्ट्रिक कार मार्केट में तबाही मचाने को तैयार Nissan, सॉलिड स्टेट बैटरी के साथ करेगी धमाल https://www.91mobiles.com/hindi/nissan-to-introduce-solid-state-battery-evs-by-2028/ https://www.91mobiles.com/hindi/nissan-to-introduce-solid-state-battery-evs-by-2028/#respond Wed, 08 Feb 2023 06:36:08 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=97496 निसान ने 2028 तक सॉलिड-स्टेट बैटरी-आधारित ईवी पेश करने की अपनी योजना की घोषणा की है।

The post इलेक्ट्रिक कार मार्केट में तबाही मचाने को तैयार Nissan, सॉलिड स्टेट बैटरी के साथ करेगी धमाल first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
Highlights

  • Nissan साल 2028 तक अपनी ईवी पेश करेगी।
  • solid-state batteries में ज्यादा रेंज और फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
  • BMW और Toyota भी इसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।

निसान ने 2028 तक सॉलिड-स्टेट बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ ईवी लॉन्च करने की अपनी प्लानिंग की घोषणा कर दी है। कंपनी का कहना है कि solid-state batteries तकनीक से कार में अधिक रेंज, फास्ट चार्जिंग और आग लगने की संभावना कम होगी। आपको बता दें कि यह घोषणा जापान के योकोहामा में अपने वैश्विक मुख्यालय गैलरी में निसान की प्रदर्शनी के दौरान की गई है।

इलेक्ट्रिक कारों में सॉलिड-स्टेट बैटरी क्या हैं?

दरअसल, निसान “evolved solid-state batteries” पर काम कर रहा है और कंपनी की योजना 2025 तक अगली पीढ़ी के बैटरी पैक के लिए एक पायलट प्रोडक्शन प्लान्ट शुरू करने की है। जापानी ऑटोमेकर ने 2026 तक अपनी प्रारंभिक एप्लिकेशन इंजीनियरिंग को पूरा करने के बाद 2028 तक व्हीकल एप्लिकेशन को पूरा करने की योजना बनाई है। यह जानकारी Autocar‘s के माध्यम से सामने आई है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च होने वाली है इंडिया की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 80 पैसे में चलेगी 1km

nissan-says-development-of-solid-state-batteries-practically-a-zero

कंपनी का लक्ष्य नई पीढ़ी की सॉलिड-स्टेट बैटरियों को बनाने का है, जिन्हें ऑल-सॉलिड-स्टेट सोडियम बैटरियों (ASSB) के रूप में भी जाना जाता है। ये बैटरी पैक लिक्विड इलेक्ट्रोलाइट्स से लैस होंगी। बैटरी पैक में सुपर फास्ट चार्जिंग स्पीड होती है जो तेज और अधिक स्टेबल होती हैं। इसके कार वाहनों में बैटरी पैक के आकार को कम करती है। निसान 400kW की विशिष्ट चार्जिंग स्पीड को प्रोजेक्ट करता है और कहता है कि बैटरी बाहरी कारकों के आधार पर धीमी और तेज होने के बजाय उस गति से चार्जर को लगातार स्वीकार करने में सक्षम होगी। इसे भी पढ़ें: Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें हुई लीक, लॉन्च से पहले देखें लुक

कंपनी का लक्ष्य 2028 में कोबाल्ट-मुक्त ली-आयन बैटरी देना है, जो कंपनी के अनुसार बैटरी पैक को 65 प्रतिशत तक अधिक किफायती बना सकती है। निसान की अगले पांच साल में 15.6 अरब यूरो निवेश करने की योजना है। कंपनी अब तक 7.8 अरब यूरो का निवेश कर चुकी है। इस बीच, फोर्ड, बीएमडब्ल्यू और टोयोटा जैसी वाहन निर्माता भी अपने वाहनों के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरी पैक पर काम कर रही हैं और 2025 तक इसका एक वर्जन पेश करने का इरादा रखते हैं।

The post इलेक्ट्रिक कार मार्केट में तबाही मचाने को तैयार Nissan, सॉलिड स्टेट बैटरी के साथ करेगी धमाल first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/nissan-to-introduce-solid-state-battery-evs-by-2028/feed/ 0
10 फरवरी को आ रही Mahinda XUV 700 EV, पेश होंगी और नई इलेक्ट्रिक कारें https://www.91mobiles.com/hindi/mahindra-ev-festival-xuv700-electric-india-debut-10th-feb/ https://www.91mobiles.com/hindi/mahindra-ev-festival-xuv700-electric-india-debut-10th-feb/#respond Fri, 03 Feb 2023 06:55:19 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=97186 इस फेस्टिवल में महिंद्रा भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय बाजार में पहली बार पेश किया जाएगा।

The post 10 फरवरी को आ रही Mahinda XUV 700 EV, पेश होंगी और नई इलेक्ट्रिक कारें first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
Highlights

  • BSNL के इस प्लान की कीमत 397 रुपये है।
  • इस प्लान में डेली 100 SMS भी मिलते हैं।
  • रिचार्ज में मिलने वाले फ्री बेनिफिट्स सिर्फ 60 दिन तक मिलेंगे।

इंडिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा इस माह 10 फरवरी को Mahinda EV Festival का आयोजन कर रही है। इस फेस्टिवल की घोषणा खुद कंपनी की ओर से की गई है। वहीं, इस दौरान महिंद्रा के नए इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। दरअसल, महिंद्रा इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आधिकारिक टीजर साझा किया है। इसके अनुसार इलेक्ट्रिक एसयूवी की बीई रेंज 10 फरवरी, 2023 को हैदराबाद में महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी।

Mahindra Electric Car

Mahindra की BE रेंज इलेक्ट्रिक SUVs की XUV.e रेंज है। दोनों INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। INGLO का मतलब दिल से IN-Dian और स्टैंडर्ड से GLO-BAL है। वहीं, रिपोर्ट है कि 10 फरवरी को Mahindra XUV.e8 (XUV700 Electric), XUV.e9, BE.05, BE.07, और BE.09 को पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV400 vs Tata Nexon EV: जानें किस देशी बैटरी वाली कार में है ज्यादा दम

आपको बता दें कि महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल हैदराबाद, तेलंगाना राज्य में हो रहा है। यह इवेंट 10 फरवरी, 2023 को होने वाला है। इन नए ईवी में XUV.e8 भी होगी जो सबसे पहले पेश की जाएगी।। यह XUV700 इलेक्ट्रिक वर्जन होगा है, जिसे 2024 में लॉन्च किया जाना है। इसे भी पढ़ें: Tata Harrier EV लॉन्च का हुआ खुलासा, Nexon EV से ज्यादा मिलेगी रेंज और पावर

इस फेस्टिवल में महिंद्रा भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय बाजार में पहली बार पेश किया जाएगा। साथ ही आपको बता दें कि इन वाहनों को कंपनी ने पहली बार यूके में महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप में शोकेस किया था। लेकिन अब कंपनी इन्हें यूके से भारत लाने जा रही है।

The post 10 फरवरी को आ रही Mahinda XUV 700 EV, पेश होंगी और नई इलेक्ट्रिक कारें first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/mahindra-ev-festival-xuv700-electric-india-debut-10th-feb/feed/ 0