
इलेक्ट्रिक कार की मार्केट को बढ़ता हुआ देखकर Suzuki ने EV बाजार के लिए अपनी EV योजनाओं की घोषणा की है। वहीं, इस घोषणा में कंपनी की लोकप्रिय Suzuki Jimny SUV का एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल हैं। कंपनी द्वारा की गई घोषणा में Suzuki Jimny का एक सिल्हूट देखा गया था जो इशारा करता है कि Suzuki Jimny EV पर काम किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि तीन-डोर वाली जिम्नी ईवी को 2026 तक सबसे पहले यूरोपीय बाजार में पेश किया जाएगा। वहीं, इसके बाद फाइव-डोर वर्जन को संभवतः थोड़ी बड़ी बैटरी पैक के साथ भारत लाया जा सकता है।
Suzuki Jimny EV
सुजुकी वास्तव में इस योजना पर काम कर रही हो सकती है क्योंकि यूरोप में कंपनी की ईवी योजनाओं के लिए नई घोषणा के बीच जिम्नी EV का एक टीजर दिखाया गया है। इससे उम्मीद ये लगाई जा रही है कि Jimny के 3 डोर एडिशन को ही पहले इलेक्ट्रिक मॉडल रूप में पेश किया जाएगा। Jimny EV की पहचान उसके बहुत ही पहचाने जाने सिलुएट और फ्रंट में फाइव-स्लेट ग्रिल के कारण हुई। नई Suzuki Jimny EV में कंपनी का नया डॉटेड LED DRL सिग्नेचर भी हो सकता है जैसा कि टीजर में दिखाया गया है। इसे भी पढ़ें: ये रही इंडिया की पहली ‘इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी’, हवा में भरेगी उड़ान
हालांकि, नई बैटरी पैक के साथ जिम्नी को ऑफ-रोड बनाना कंपनी के लिए बड़ी चुनौतियां होगी। लेकिन, माना जा रहा है कि Jimny के 3 डोर एडिशन को ही पहले इलेक्ट्रिक मॉडल रूप में पेश किया जाएगा। आपको जानकारी के मुताबिक बता दें, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ऑफ रोडर एसयूवी Jimny का फुल इलेक्ट्रिक वर्जन अभी बना रही है। इसे भी पढ़ें: आ गई इलेक्ट्रिक MINI कन्वर्टिबल कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 198Km
आपको जानकारी के मुताबिक बता दें, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ऑफ रोडर एसयूवी Jimny का फुल इलेक्ट्रिक वर्जन अभी विकसित कर रही है। जिम्नी इलेक्ट्रिक को 2026 तक बाजार में लेकर आया जा सकता है। पहले Jimny 3-डोर का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया जाएगा।