वीडियो में देखें Sony Honda की Electric Car Afeela, शानदार है लुक

Join Us icon
Highlights

  • Afeela को अपोकी के एनिमेटेड वीडियो में देखा गया है।
  • अफीला ब्रांडिंग वाली पहली ईवी 2026 में उत्तरी अमेरिकी बाजारों में डेब्यू करेगी।
  • ईवी में कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी के साथ एक्टिव सेफ्टी फीचर्स होंगे।

होंडा-सोनी के ज्वाइंट वेंचर के तहत कुछ समय पहले इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्रोटोटाइप ‘अफीला’ (Afeela) को पेश किया था। वहीं, अब इस बैटरी वाली कार को एक एनिमेटेड म्यूजिक वीडियो में स्पॉट किया गया है। दरअसल, वर्चुअल के-पॉप स्टार का साल का पहला सिंगल, “मूड वी5” आज रिलीज किया गया। इसमें, एनिमेटेड “कलाकार” में अफीला को दिखाया गया है। वहीं, पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाहन में प्लेस्टेशन 5 बिल्ट होने का भी दावा किया जा रहा था। इसके अलावा बताया जा रहा है कि EV को 2026 में उत्तरी अमेरिकी बाजार में सबसे पहले पेश किया जाएगा।

वीडियो में देखें Afeela Ev

अपोकी को “अंतरिक्ष में कहीं रहने वाले खरगोश की तरह” के रूप में दिखाया गया है। दरअसल, यह एक कोरियाई टेक स्टार्टअप AFUN इंटरएक्टिव का निर्माण है। इसके अलावा एक रिपोर्ट के अनुसार सोनी-होंडा की नई कार 2026 में सबसे पहले अमेरिका में बेची जाएगी। वहीं, वर्ष 2025 में इस कार का प्री-ऑर्डर शुरू हो सकता है। इसे भी पढ़ें: 320km की रेंज वाली Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार हो गई लॉन्च, कीमत है इतनी

गौरतलब है कि CES के दौरान सोनी होंडा मोबिलिटी के सीईओ यासुहाइड मिजुनो ने अफीला को अपने इन-हाउस ब्रांड के रूप में बताया कि इस कार में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑग्यमेंटेड रियलिटी (AR) होगा। वहीं, ये सारे फीचर इसे अगले लेवल की कार बनाएंगी। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले दिखी Hyundai Creta EV, लॉन्च होती है करेगी TATA को परेशान

कंपनी की लेवल 3 ऑटोनॉमी के अनुसार कार को ट्रैफिक जाम जैसी स्थितियों में ऑटोनॉमी मोड ड्राइव किया जा सकेगा। वहीं, जब सिस्टम ह्यूमन ड्राइवर का ऑप्शन देगी तो इसे ह्यूमन ड्राइवर पर चलाना होगा। इतना ही नहीं सोनी-होंडा की ये अफीला करा क्वालकॉम और उसके डिजिटल चेसिस चिप (soc) पर बनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here