6000mAh बैटरी वाला Vivo T3x 5G फोन भारत में लॉन्च, कीमत 15 हजार रुपये से भी कम

Highlights
  • Vivo T3x 5G स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है।
  • इसमें 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप लगा है।
  • यह फ्लिपकार्ट और ने रिटेल आउटलेट्स पर बिकेगा। 

कम बजट में दमदार 5G स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स के लिए वीवो नई सौगात लेकर आया है। ब्रांड ने इंडियन मार्केट में अपना T3 सीरीज प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए Vivo T3x 5G फोन लॉन्च किया है। यह 15,000 रुपये से भी कम में यूजर्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 6.72 इंच बड़ी स्क्रीन और 6000mAh बैटरी जैसे कई दमदार फीचर्स प्रदान कर रहा है। आइए, इसकी कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानते हैं।

Vivo T3x 5G की कीमत और उपलब्धता

Vivo T3x 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: नए मोबाइल Vivo T3x 5G में यूजर्स को 6.72 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रेजोल्यूशन मिल जाता है। यही नहीं स्क्रीन पर पंच होल डिजाइन की पेशकश की गई है।

प्रोसेसर: प्रोसेसर की बात करें तो ब्रांड ने यूजर्स को दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए Vivo T3x 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है। यह चार नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है। जिसमें 2.2GHz की हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए Vivo T3x 5G स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में लॉन्च हुआ है। जिसमें 4GB रैम +128GB स्टोरेज, 6GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम +128GB ऑप्शन शामिल है। यही नहीं डिवाइस में रैम को बढ़ाने के लिए वर्चुअल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जिससे यूजर्स करीब 16जीबी तक रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में यूजर्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा लगा हुआ हहै। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलेगा।

बैटरी: Vivo T3x 5G फोन की बैटरी इसे और भी पावरफुल बना रही है क्योंकि इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी का उपयोग किया गया है। इसके साथ इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

अन्य: अन्य फीचर्स के बाद करें तो Vivo T3x 5G डिवाइस आईपी64 रेटिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 4G, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कई ऑप्शंस के साथ आता है।

वजन और डायमेंशन: फोन के वजन और डाइमेंशन की बात करें तो यह मात्र 7.99mm और 199 ग्राम का है।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Vivo T3x 5G मोबाइल एंड्रॉयड 14 आधारित Fun Touch OS 14 पर काम करता है।

See Full Specs

vivo T3x Price
Rs. 13,499
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

realme P1 Rs. 16,699
84%
Moto G64 Rs. 15,540
84%
vivo T3 Rs. 19,999
85%
realme 12x Rs. 12,990
77%
See All Competitors