iQOO 12 का 12GB + 256GB मॉडल भारत में ₹52,999 में और 16GB + 512GB वेरिएंट ₹57,999 में लॉन्च हुआ था। लेकिन, फिलहाल Amazon पर फोन के दोनों वेरिएंट ₹45,999 व ₹50,999 की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध है।
अमेजन पर फोन लॉन्च कीमत के मुकाबले सीधे ₹7,000 की छूट के साथ सेल किए जा रहे हैं। वहीं, Amazon पर ₹2,000 का डिस्काउंट कूपन उपलब्ध है, जिसे खरीदारों को खरीदारी से पहले चुनना होगा। इसके अतिरिक्त, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ICICI और HDFC बैंक कार्ड पर ₹2,000 का फ्लैट इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रहा है।
सभी ऑफर्स मिलाकर, कीमत घटकर हो जाती है ₹41,999 और ₹46,999, जिससे यह फोन की अब तक की सबसे कम प्रभावी कीमत बन जाती है। यदि आप Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड धारक हैं और Prime ग्राहक हैं, तो अतिरिक्त 5% कैशबैक मिलेगा, जो आपके Amazon Pay बैलेंस में क्रेडिट किया जाएगा।
बेंचमार्क के अनुसार, iQOO 12 अपने सेगमेंट में प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ देता है। यह दर्शाता है कि फोन की परफॉर्मेंस टॉप-नॉच होगी। वहीं, गेमिंग अनुभव भी शानदार रहेगा, क्योंकि इसमें डेडिकेटेड Supercomputing Q1 चिपसेट, 4D गेम वाइब्रेशन, और अन्य विशेष फीचर्स मिलते हैं।
यह उन यूजर्स के लिए भी बेहतरीन विकल्प है, जो एक बैलेंस्ड पैकेज चाहते हैं, क्योंकि इसका कैमरे दमदार है, डिस्प्ले प्रभावशाली है और बिल्ड क्वालिटी भी मजबूत है। यदि आप ₹45,000 से कम में एक फ्लैगशिप फोन चाहते हैं, तो iQOO 12 निश्चित रूप से सही ऑप्शन है।