Samsung Galaxy S25 रिव्यू

Galaxy S25 वजन केवल 162 ग्राम है। इसकी चौड़ाई भी पिछले साल के मॉडल (7.6mm) की तुलना में कम होकर 7.2mm हो गई है। फोन को पकड़ना अधिक आरामदायक और आसान है। यह कॉम्पैक्ट स्मार्टफोनों के लिए आदर्श फोन डिजाइन कहा जा सकता है।

डिजाइन

इसमें 6.2-इंच का फुल एचडी (1080 x 2340) डायनामिक LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। डिस्प्ले एक्सपीरियंस की बात करें तो इसमें शानदार डिटेल्स और स्मूथ ऑन-स्क्रीन एनिमेशन देखने को मिलता है।

डिस्प्ले

इसमें 50MP प्राइमरी + 10MP टेलीफोटो + 12MP अल्ट्रा वाइड रियर कैमरा है जो कि सबजेक्ट को मजबूत फोकस बनाए रखते हुए हाइलाइट्स को संरक्षित करता है। कलर वाइब्रेंट निकलकर आते हैं। वहीं, सैमसंग की पोस्ट प्रोसेसिंग तस्वीर की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ा देती है।

रियर कैमरा

S25 में 12MP सेल्फी शूटर है जो नेचुरल दिखने वाली तस्वीरें क्लिक करता है। वहीं, फ्रंट पर पोर्ट्रेट मोड भी अपना काम बखूबी करता है और कुछ सोशल मीडिया-रेडी स्नैप्स निकालकर देता है।

फ्रंट कैमरा

Galaxy S25 में Qualcomm’s Snapdragon 8 Elite है जो कि एंटूटू पर 21,85,567 का स्कोर प्राप्त करता है। वहीं, गेमिंग के दौरान यह ज्यादा गर्म नहीं हुआ। हम इसके लिए 8 Elite का धन्यवाद कर सकते हैं।

परफॉर्मेंस 

Galaxy S25 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो मीडिया यूज में आसानी पूरा दिन चलेगी। हमने बैटरी को टेस्ट करने के लिए पीसीमार्क टेस्ट किया, जहां बैटरी का स्कोर 11 घंटे 49 मिनट मिला।

बैटरी

Galaxy S25 में 25 वॉट की वायर चार्जिंग स्पीड मिलती है। जह हमने फोन चार्ज किया तो यह डिवाइस 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 57 मिनट का समय लेता है जो कि काफी ज्यादा है।

चार्जिंग

गैलेक्सी एस25 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित One UI 7 पर लॉन्च हुआ है जो 7 साल की सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आया है।

सॉफ्टवेयर

अगर आप एक कॉम्पैक्ट फोन चाहते हैं जिसमें हर नई और बेहतरीन चीज हो, तो आपके लिए गैलेक्सी एस25 एक परफेक्ट फोन रहेगा। इसमें शानदार कैमरा, लंबा ओएस अपडेट, दमदार परफॉर्मेंस और एआई फीचर्स मिलेंगे। Galaxy S25 के 12GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट की कीमत ₹74,999 है।

फैसला