Galaxy S25  Ultra रिव्यू

डिजाइन

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में स्क्वायर कॉर्नर की जगह गोल किनारे दिए हैं, जिससे यह गैलेक्सी S सीरीज से अधिक मेल खाता है। वहीं, इसमें S पेन स्टाइलस शामिल है। डिवाइस काफी हल्का और प्रीमियम लुक प्रदान करता है। वहीं, अब पॉकेट में रखने पर ज्यादा हैवी महसूस नहीं होता।

डिस्प्ले

S25 अल्ट्रा में 6.9 इंच का LTPO डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन बहुत शानदार है, जिसमें फास्ट डिटेल्स और स्मूथ परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग और बेहतरीन ब्राइटनेस ग्लेयर को रोकते हैं, जिससे स्क्रीन पर कंटेंट सीधे धूप में भी देखा जा सकता है।

रियर कैमरा

S25 अल्ट्रा में 200MP+50MP+10MP रियर कैमरा है जो बेहतरीन इमेज प्रदान करता है। तस्वीरों में कलर वाइब्रेंट और स्थिर निकलर आती है। वहीं, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी बेहतरीन डिटेल्स दिखती हैं। इमेज थोड़ी रोशन होती हैं, जो आकर्षक लगती हैं। रियर कैमरा का पोर्ट्रेट मोड नेचुरल रिजल्ट देता है।

फ्रंट कैमरा

S25 अल्ट्रा में 12MP कैमरा है। फोन का फ्रंट कैमरा कभी-कभी बाल जैसे महीन डिटेल्स को ज्यादा धुंधला कर देता है। हालांकि, यह पारदर्शी वस्तुओं जैसे चश्मों को अच्छे से हैंडल करता है। कुल मिलकार इसका फ्रंट कैमरा अच्छी सेल्फी क्लिक करता है।

सॉफ्टवेयर

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा Android 15 और सैमसंग के पूरी तरह से री-डिजाइन किए गए One UI 7 के साथ आता है। यह सात  साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट देगा। वहीं, One UI 7 में सैमसंग ने गैलेक्सी AI सुविधाओं को आसान बना दिया है।

AI फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा कई एडवांस AI फीचर्स से लैस है। फोन में Bixby की जगह पर Google Gemini असिस्टेंट को डिफॉल्ट वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में शामिल किया गया है। यह मोबाइल, गूगल ऐप्स और ​थर्ड पार्टी ऐप्स के बीच स्लीमलेस इंटरेक्शन कर यूजर्स को सहुलियत प्रदान करता है।

बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5,000mAh बैटरी दी गई है जो कि एक दिन आसानी से चल जाती है। वहीं, पीसीमार्कट टेस्ट में इस फोन ने 13 घंटे 51 मिनट का स्कोर हासिल किया है।

चार्जिंग

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में 45 वॉट चार्जिंग सपोर्ट है। हमारी टेस्टिंग में  इस फोन को चार्ज होने में 44 मिनट लगे हैं।

S-पैन

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में हर बार की तरह ही S-Pen दिया गया है। लेकिन, इसर इसमें ब्लूटूथ सपोर्ट है। जिसका मतलब है कि गैलेक्सी एस23 और 24 अल्ट्रा के साथ उपलब्ध कई सुविधाएँ नवीनतम गैलेक्सी फ्लैगशिप फोन पर काम नहीं करेंगी।

फैसला

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा वर्तमान में सबसे बेहतरीन एंड्रॉइड फोन है, जिसमें प्राकृतिक AI इंटरएक्शन, शानदार डिस्प्ले, S पेन, मजबूत बैटरी और बेहतरीन पावर है। इसके टॉप-टियर कैमरे और जूम इसे और भी बेहतरीन बनाते हैं। गैलेक्सी S25+ और पिक्सल 9 प्रो XL से समान अनुभव मिल सकता है, लेकिन S25 अल्ट्रा बेस्ट एंडरॉयड फोन है।