URBAN Onyx रिव्यू

वॉच स्टाइलिश गोल्ड मेटेलिक बॉडी और फिनिश लुक के साथ एक प्रीमियम फील देती है। इसमें ब्लैक मेटल स्ट्रैप भी कंफर्टेबल और ड्यूरेबल दिया गया है। साथ ही इसमें एनालॉग वॉच फेस भी हैं जो इसकी खूबसुरती को और बढ़ा देते हैं।

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

URBAN Onyx में 1.32 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, , जिससे धूप में भी क्लियर विजिबिलिटी मिलती है। यानी

शानदार AMOLED डिस्प्ले

वॉच में इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है। डायल पैड, कॉल लॉग और कॉन्टैक्ट्स सिंक करने का ऑप्शन भी मिलता है। यह फीचर कार व टू-व्हीलर ड्राइव करते समय काम आता है, जब आपके पास ईयरफोन न हो।

ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर

वॉच में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन), ब्लड प्रेशर, स्लीप ट्रैकिंग और स्टेप काउंटर जैसे हेल्थ सेंसर मौजूद हैं, जो आपकी फिटनेस का ध्यान रखते हैं। वहीं, इस वॉच में मल्टी-स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जो रनिंग, साइकलिंग, योगा, स्विमिंग जैसे कई एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकते हैं। वहीं, इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉचफेस मिलते हैं।

हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग

कंपनी के अनुसार 7 दिन तक की बैटरी लाइफ और मैग्नेटिक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसे जल्दी चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर हमारी टेस्टिंग में वॉच लगभग 6 दिन का बैकअप देती है।

बैटरी बैकअप और चार्जिंग

AI वॉयस असिस्टेंट, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, नोटिफिकेशन अलर्ट, वेदर अपडेट, स्टॉपवॉच, अलार्म और रिमाइंडर जैसी कई स्मार्ट सुविधाएं दी गई हैं। वहीं, IP67 रेटिंग के साथ यह स्मार्टवॉच डस्ट और पानी के हल्के छींटों से सुरक्षित रहती है।

स्मार्ट फीचर्स

इसमें मल्टीपल वॉच फेस ऑप्शन मिलते हैं, जिन्हें ऐप से कस्टमाइज किया जा सकता है। इसका UI भी स्मूद और रेस्पॉन्सिव है। वहीं, URBAN Onyx स्मार्टवॉच को कंपनी 3,499 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है। इसे gourban.in से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर भी ये खरीद के लिए उपलब्ध है।

कीमत

अगर आप एक स्टाइलिश, फीचर-पैक और अफोर्डेबल स्मार्टवॉच चाहते हैं, जिसमें AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग और हेल्थ ट्रैकिंग हो, तो URBAN Onyx एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

क्या यह खरीदनी चाहिए?