Vivo T4x  Vs  Vivo T3x

डिजाइन

Vivo T4x

Vivo T3x

> Vivo T4x का डिजाइन प्रीमियम फिनिश के साथ आता है, जिसमें स्लीक बॉडी, पतले बेजल, सेंटर-पंच होल डिस्प्ले और रियर साइड पर स्टाइलिश कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। > Vivo T3x का डिजाइन स्लीक और मॉडर्न है, जिसमें पतले बेजल, सेंटर-पंच होल डिस्प्ले और आकर्षक रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

डिस्प्ले

Vivo T4x

Vivo T3x

> Vivo T4X में 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी है।   > Vivo T3x फोन 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले से लैस है।

प्रोसेसर

Vivo T4x

Vivo T3x

> Vivo T4X में 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। > Vivo T3x 5G फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर है।

कैमरा

Vivo T4x

Vivo T3x

> वीवो टी4एक्स के रियर पर 50 मेगापिक्सल AI सेंसर और 2 मेगापिक्सल बोका लेंस है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। > वीवो टी3एक्स के रियर में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं, फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है।

सॉफ्टवेयर

Vivo T4x

Vivo T3x

> वीवो टी4एक्स 5जी फोन  एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है जो Funtouch OS 15 के साथ मिलकर काम करता है। इसमें 2 साल का एंडरॉयड और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। > वीवो टी3एक्स 5जी फनटच ओएस 14 के साथ एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ था। इसमें 4 जेनरेशन Android और 3 साल की security update मिलता है।

बैटरी

Vivo T4x

Vivo T3x

> वीवो टी4एक्स में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,500एमएएच बैटरी दी गई है। > Vivo T3x 5G में भी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। साथ ही फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है।

प्राइस

Vivo T4x

Vivo T3x

> वीवो टी4एक्स के 6GB RAM + 128GB Storageकी कीमत ₹13,999, 8GB RAM + 128GB Storage की कीमत ₹14,999 और 8GB RAM + 256GB Storage की कीमत ₹16,999 है। > वीवो टी3एक्स के 4GB RAM + 128GB Storage की कीमत ₹13,499, 6GB RAM + 128GB Storage की कीमत ₹14,999 और 8GB RAM + 128GB की कीमत ₹16,499 है।

क्या है अंतर?

दोनों फोन के डिजाइन और प्रोसेसर के अलावा और कुछ भी अंतर नहीं है। दोनों फोन में 6000एमएएच की बैटरी 6.72″ 120Hz LCD डिस्प्ले और 44 वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है। अगर आप नए डिजाइन और प्रोसेसर के लिए यह फोन ले रहे हैं तो लिया जा सकता है।