OPPO F27 Pro Plus  Vs  Vivo V40

डिजाइन

OPPO F27 Pro के रियर पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें ऑरा एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। वहीं, दोनों फोन्स में फ्रंट पर पंच-होल कटआउट है। Vivo V30 काफी पतला और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें बैक पर गोलाकार रिंग के बजाय आयताकार एलईडी रिंग है।

डिस्प्ले

वी30 में  एचडीआर 10 प्लस, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800निट्स पीक ब्राइटनेस वाली 6.78-इंच डिसप्ले है। OPPO F27 Pro Plus 5G में 93% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 2412 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 394PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.7 इंच डिसप्ले है।

OPPO F27 Pro Plus 5G में दमदार अनुभव देने के लिए कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट लगाया है। Vivo V30 5G में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स बना चिपसेट Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है।

प्रोसेसर

OPPO फोन में  64MP का OV64B प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP कैमरा है। हालांकि, Vivo V30 5G में रियर पर 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है।वहीं, फ्रंट पर 50MP लेंस है।

कैमरा

OPPO F27 Pro Plus में 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी है। वहीं, Vivo V30 में 80वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

बैटरी

OPPO F27 Pro Plus एंड्रॉयड 14 के साथ ColorOs 14 पर आधारित है। वहीं, Vivo V30 में भी लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 है जो आधारित फन टच ओएस 14 पर काम करता है।

सॉफ्टवेयर

प्राइस कट के बाद वीवो वी30 के बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB Memory का प्राइस ₹31,999 जो पहले ₹33,999 था। वहीं,  OPPO F27 Pro के 8GB रैम +128 जीबी मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है।

प्राइस

प्राइस कट के बाद भी वीवो वी30 OPPO F27 Pro Plus से महंगा है। हालांकि, कैमरा में देखा जाए तो वीवो वी30 बेहतर दिखता है। अगर देखा जाए तो स्पेक्स शीट में दोनों फोन एक सामान ही हैं।

निष्कर्ष