वीवो वी40 प्रो मैट फिनिश और ग्लास बॉडी के साथ आता है। रियर पैनल में नीचे बाएं कोने पर ब्रांड का लोगो है और एक पिल जैसा कैमरा आइलैंड है जिसमें ऑरा फ्लैशलाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। वहीं, Vivo V30 काफी पतला और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें बैक पर गोलाकार रिंग के बजाय आयताकार एलईडी रिंग है।
Vivo V40 में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस दिया गया है। वहीं, वी30 में एचडीआर 10 प्लस, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800निट्स पीक ब्राइटनेस वाली 6.78-इंच डिसप्ले है।
Vivo V40 में दमदार परफॉर्मेंस के लिए ब्रांड ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट है। यह 4नैनोमीटर चिप है इसकी मदद से आपको 2.63 GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है। V30 5G में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स बना चिपसेट Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है।
Vivo V40 में डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 12जीबी तक LPDDR4X रैम और 512जीबी तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, V30 में 8जीबी रैम और 12जीबी रैम सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में 12जीबी रैम एक्सपेंशन तकनीक है।
Vivo V40 स्मार्टफोन में ऑरा लाइट फीचर के साथ 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें OIS टेक और अल्ट्रावाइड Zeiss लेंस लगा हुआ है। वहीं, फ्रंट पर 50MP कैमरा है। हालांकि, Vivo V30 5G में रियर पर 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। वहीं, फ्रंट पर 50MP लेंस है।
Vivo V40 5G मोबाइल फोन लेटेस्ट एंड्राइड 14 पर आधारित है। फोन में आपको ब्रांड का फनटच ओएस 14 उपयोग करने का मौका मिलेगा। फोन के साथ 3 साल तक ओएस अपडेट और 4 साल तक सुरक्षा पैच मिलेंगे।
वीवो वी40 में यूजर्स को 5,500 mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है और चार्जिंग के लिए मोबाइल में 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वहीं, Vivo V30 में 80वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
V30 Pro के 8GB रैम + 128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये, 8GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज विकल्प 41,999 रुपये का है। वहीं, वी30 के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹28,799, 8GB RAM + 256GB वेरिएंट का प्राइस ₹30599 और 12GB RAM + 256GB वेरिएंट का प्राइस ₹32,399 है।
दोनों ही फोन में शानदार स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। हालांकि, दोनों डिवाइस के हर पहलू पर बारीकी से नजर डालने के बाद, यह बिल्कुल साफ है कि Vivo V40 अपने पिछले मॉडल की तुलना में कुछ अपग्रेड पेश करता है। Vivo V40 में आपको ज्यादा पावरफुल SoC, थोड़ी बड़ी बैटरी और नए Zeiss-पावर्ड कैमरा सेंसर मिलते हैं।