Vivo V50 में स्लीक फॉर्म फैक्टर, कर्व्ड एजेस और एलॉन्गेटेड सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है। फोन का Starry Blue अधिक अट्रैक्टिव है और यह भारत में स्टीरियोस्कोपिक होलोग्राफिक डिस्प्ले टेक्नोलॉजी वाला पहला स्मार्टफोन है।
फोन में 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो कि काफी शार्प, वाइब्रेंट और हाई कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें कलर्स बेहद रिच दिखते हैं और आउटडोर विजिबिलिटी भी शानदार है। यह HDR10 सपोर्ट और Widevine L1 सर्टिफिकेशन से लैस है।
फोन में 6,000mAh (90W) दी गई है जो कि 39 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, PCMark टेस्टि में फोन का स्कोर 16 घंटे 16 मिनट रहा। यानी बैटरी मॉडरेट यूज में कम से कम एक दिन का बैकअप देने के लिए पर्याप्त है।
सेल्फी के मामले में Vivo V50 अपनी 50MP फ्रंट कैमरा क्वालिटी के साथ बेहतर प्रदर्शन करता है। यह चेहरे की डिटेल्स और बैकग्राउंड एलिमेंट्स को बेहतर एक्सपोजर के साथ कैप्चर करता है। वहीं, स्मार्टफोन शैडो को अच्छे से बैलेंस करता है और असली स्किन टोन को बनाए रखता है।
Vivo V50 परफॉर्मेंस के मामले में अपने प्रतिद्वंदी फोन्स जैसे OnePlus 13R से थोड़ा पीछे रह जाता है। अगर बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो अंटूटू में Vivo V50 को 821023 और वनप्लस 13आर को 1709077 स्कोर मिला है।
अल्ट्रावाइड शॉट्स में Vivo V50 के 50MP सेंसर में फाइन डिटेल्स कहीं-कहीं खो जाती हैं, जबकि Vivo V50 ज्यादा कॉन्ट्रास्ट-हैवी तस्वीरें देता है, जिसमें शैडो ज्यादा डीप होते हैं। इससे इसकी इमेज ज्यादा ड्रामेटिक और विजुअली स्ट्राइकिंग लगती हैं।