Vivo V50
Reno 13
> Vivo V50 अपने पुराने मॉडल V40 की डिजाइन लैंगुएज को बरकरार रखते हुए एक स्लीक फॉर्म फैक्टर, कर्व्ड एजेस, और एलॉन्गेटेड सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। > Reno 13 5G का AirLight Comfort डिजाइन सिर्फ 7.24mm/7.29mm पतला और 181g वजनी है, एल्यूमिनियम फ्रेम, Luminous Blue और Ivory White कलर में आता है, और IP66, IP68, IP69 रेटेड है।
Vivo V50
Reno 13
> वीवो वी50 में 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले, 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 4500nits ब्राइटनेस है। > Reno 13 5G में 6.59-इंच फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1,200 निट्स और HDR10+ सर्टिफिकेशन है। वहीं, इसमें Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन है।
Vivo V50
Reno 13
> Vivo V50 में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। > OPPO Reno 13 5G में 4nm प्रोसेस पर बना MediaTek Dimensity 8350 SoC, Cortex A715/A520 कोर, Mali-G615 MP6 GPU, बड़ी वेपर चेंबर और AI मल्टी-कूलिंग सिस्टम है।
Vivo V50
Reno 13
> Vivo V50 के रियर पर 50MP+50MP कैमरा और फ्रंट पर 50MP सेल्फी कैमरा है। > Reno 13 5G के रियर में 50MP Sony LYT 600, 8MP OV08D अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा है। वहीं, फ्रंट पर 50एमपी कैमरा है।
Vivo V50
Reno 13
> वीवो वी50 5जी फोन एंड्रॉयड 15 पर पेश किया गया है जो Funtouch OS 15 के साथ मिलकर काम करता है। > Reno 13 5G ColorOS 15 बेस्ड Android 15 पर कार्य करता है। वहीं, इसमें तीन एंडरॉयड व चार सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
Vivo V50
Reno 13
> वीवो वी50 5जी में 6,000एमएएच बैटरी है जो कि 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। > Reno 13 5G में 80 वॉट सुपरवोक वायर फास्ट चार्जिंग टेक के साथ 5,600mAh बैटरी है।
Vivo V50
Reno 13
> Vivo V50 के 8GB रैम+128GB वेरिएंट का प्राइस 34,999 रुपये, 8GB रैम+ 256GB वेरिएंट का प्राइस 36,999 रुपये और 12GB रैम + 512GB वेरिएंट का प्राइस 40,999 रुपये है। > Reno 13 के 8GB + 128GB वेरिएंट का प्राइस Rs. 37,999 और 8GB + 256GB का प्राइस Rs 39,999 है।
Vivo V50 बड़ा डिस्प्ले, ZEISS 50MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग देता है, जबकि OPPO Reno 13 5G पतला, हल्का, टिकाऊ, बेहतर परफॉर्मेंस और AI फीचर्स के साथ स्मार्ट चॉइस है।