13,499 रुपये में लॉन्च होगा Samsung Galaxy M15 5G फोन! लॉन्च से पहले ही लीक हुआ प्राइस

Samsung ने कुछ ही दिनों पहले अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M15 5G ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। 6,000mAh Battery और 50MP Rear Camera की ताकत वाला यह मोबाइल अब जल्द ही भारतीय बाजार में भी बिकने वाला है। कंपनी ने हालांकि फिलहाल कोई लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है लेकिन एक ताजा लीक में लॉन्च से पहले ही गैलेक्सी एम15 इंडिया प्राइस सामने आ गया है।

Samsung Galaxy M15 5G price in India (लीक)

सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी फोन का इंडिया प्राइस टिपस्टर सुधांशू ने शेयर किया है। लीक में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 6जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिनमें 128जीबी स्टोरेज मौजूद रहेगी। टिपस्टर के अनुसार फोन के 4जीबी रैम का रेट 13,499 रुपये तथा 6जीबी रैम का प्राइस 14,999 रुपये होगा।

Samsung Galaxy M15 5G स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)

डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी फोन को 1080 x 2340​ पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

परफॉर्मेंस : Samsung Galaxy M15 5G फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। लीक में बताया गया है कि यह मोबाइल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट के साथ इंडिया में बिकेगा।

मैमोरी : कंपनी वेबसाइट पर यह सैमसंग स्मार्टफोन 4जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। वहीं मोबाइल में 128जीबी स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन 1टीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि इंडियन मार्केट में गैलेक्सी एम15 5जी एक से अधिक वेरिएंट्स में आएगा।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एम15 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है। जिसके साथ 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल थर्ड लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी खींचने व रील्स बनाने के लिए इस सैमसंग फोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी : Samsung Galaxy M15 5G फोन बड़ी बैटरी से लैस है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने के बाद इस मोबाइल पर लगातार 25 घंटे तक वीडियो देखी जा सकती है।

अन्य फीचर्स : इस सैमसंग एम15 5जी फोन में NFC, Bluetooth v5.3, 5GHz Wi-Fi, USB Type-C 2.0 और 3.5mm जैक जैसे विकल्प दिए गए हैं।