HMD Arrow स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, ब्रांड ने शेयर की डिटेल

Join Us icon
HMD Arrow smartphone india launch soon know details
Highlights

  • HMD Arrow फोन भारत में कुछ हफ्ते में पेश होगा।
  • इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
  • यह 5,000mAh की बैटरी से लैस होने की उम्मीद है।

HMD ने पिछले महीने अपनी पल्स सीरीज के स्मार्टफोंस को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया है। वहीं, अब भारतीय बाजार में नया HMD Arrow फोन पेश करने की तैयारी हो गई है। बता दें कि पिछले कई दिनों से ब्रांड द्वारा सोशल मीडिया पर अपने नए डिवाइस के नाम चुनने का कांटेस्ट चलाया गया था। जिसमें एचएमडी एरो कंफर्म हो गया है। यही नहीं इसे लेकर एक टीजर भी जारी किया गया है। आइए, आगे डिटेल जानते हैं।

HMD Arrow भारतीय लॉन्च कंफर्म

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भारत में लॉन्च होने वाले एचएमडी के स्मार्टफोन की डिटेल सामने आई है।
  • इंडिया में फिलहाल आईपीएल का फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है इसी को मद्देनजर रखते हुए ब्रांड ने बढ़िया परफॉर्म कर रही राजस्थान रॉयल्स के हैंडल से डिवाइस का टीजर पेश किया।
  • आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि नए HMD Arrow स्मार्टफोन को भारत में कुछ हफ्ते में पेश करने की बात लिखी गई है।
  • टीजर वीडियो की बात करें तो इसमें राजस्थान रॉयल्स टीम के प्रमुख खिलाड़ी डिवाइस के बारे में बता रहे हैं। यह भारत में पेश होने वाला शार्पेस्ट स्मार्टफोन कहा गया है।
  • बताया जा रहा है कि HMD Arrow ग्लोबल तौर पर लॉन्च किए गए HMD Pulse का रिब्रांड वर्जन हो सकता है।

HMD Arrow के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

HMD Arrow स्मार्टफोन अगर ग्लोबल तौर पर पेश किए गए HMD Pulse का रिब्रांड वर्जन साबित होता है तो इसके स्पेसिफिकेशंस आगे दी गई डिटेल की तरह हो सकते हैं।

  • डिस्प्ले: HMD Arrow में 6.65-इंच HD+ LCD स्क्रीन हो सकती है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स हाई ब्राइटनेस दी जा सकती है।
  • प्रोसेसर: एचएमडी पल्स यूनिसोक टी606 चिपसेट और माली-जी57 जीपीयू से लैस है, जबकि एचएमडी वाइब एड्रेनो जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 680 पर चलता है। इसलिए HMD एरो में इन दोनों में से कोई चिप लगाई जा सकती है।
  • मेमोरी: फोन में यूजर्स को 6GB रैम +64GB और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
  • कैमरा: फोन के रियर सेटअप में 13MP का प्राइमरी कैमरा और एक अन्य सेकेंडरी लेंस लगाया जा सकता है। वहीं, फ्रंट में 8MP का कैमरा हो सकता है।
  • बैटरी: मोबाइल में 5,000mAh की बड़ी बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 10W चार्जर मिल सकता है।
  • कनेक्टिविटी: डिवाइस वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी-सी 2.0 को सपोर्ट हो सकता है।
  • अन्य: HMD Arrow में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, सिंगल स्पीकर, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, धूल और पानी बचाव वाली IP52 रेटिंग और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं।
  • ओएस: HMD Arrow मोबाइल को एंड्रॉइड 14 के साथ लाया जा सकता है। कंपनी 2 साल के ओएस अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपडेट भी प्रदान कर सकती है।



Best Competitors

HMD Pulse Pro Rs. 16,090
72%
HMD Pulse Plus Rs. 14,240
69%
See All Competitors

HMD Pulse Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 12,490
Release Date: (Expected)
Variant: 4 GB RAM / 64 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here