बॉक्स से iPhone निकालकर रखते थे ईंट और साबुन, एक-एक करके उड़ा दिए 1 करोड़ के 78 फोन

Join Us icon
2 amazon warehouse worker arrested steal 78 phones apple iphone 11 pro samsung
Pic Credit : amarujala

कई बार इस तरह की खबरें सुनने में आती है कि नया और महंगा मोबाइल फोन ऑनलाईन शॉपिंग साइट से ऑर्डर किया जाता है लेकिन बॉक्स में से साबुन, ईंट या अन्य कचरा निकलता है। इस तरह की घटनाओं पर सबसे ज्यादा आलोचना उन ई-कॉमर्स वेबसाइट की ही होती है जिस पर से सामान खरीदा जाता है। इस बार फिर से एक ऐसी ही चौकाने वाली खबर सामने आई है। लेकिन इस खबर में किसी को महंगे स्मार्टफोन के बदले साबुन नहीं मिला है बल्कि जिसने आईफोन के डब्बे से फोन निकालकर साबुन रखा था उस व्यक्ति को पकड़ा गया है। हैरानी की बात यह है कि यहां एक या दो फोन नहीं बल्कि पूरे 1 करोड़ के मोबाइल फोंस का घपला किया गया है।

मामला कुछ ऐसा है कि अमेज़न इंडिया का एक वेयर हाऊस मेवात में बना हुआ है। Apple और Samsung जैसी कई बड़ी कंपनियां यहां अपने सामान का स्टॉक रखती है ताकि कोई भी व्यक्ति अमेज़न पर फोन ऑर्डर करे तो सीधे इसी वेयर हाऊस से निकालकर उसे डिलीवर कर दिया जाए। इन वेयर हाऊस में मोबाइल कंपनियां नहीं बल्कि शॉपिंग साइट्स कर्मचारी खुद ही फोन इत्यादि की पैंकिंग करते हैं और ग्राहक तक पहुॅंचाते हैं। इस प्रक्रिया में डिलीवरी फास्ट होती है और खर्चा भी कम लगता है।

2-amazon-warehouse-worker-arrested-steal-78-phones-apple-iphone-11-pro-samsung

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां काम करने वाले अंसार-उल-हक और नवाब नाम के दो कर्मचारी कई महीनों से वेयर हाऊस में रखे गए महंगे स्मार्टफोंस को चुरा रहे थे। ये लोग iPhone के बॉक्स में से मोबाइल फोन को निकालकर उसमें साबुन और ईंट जैसी चीजें भर रहे थे और फिर उसे पैक करके वापिस स्टॉक में रख रहे थे। ये दोनों कर्मचारी ​थोड़े-थोड़े दिनों बाद एक-एक दो-दो मोबाइल फोन चोरीछिपे निकालते रहे और किसी को पता भी नहीं चला। आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ ही महीनों में इन दोनों लोगों ने 78 मोबाइल फोन स्टॉक ने निकाल लिए जिनकी कीमत 1 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है। यह भी पढ़ें : Samsung के ये स्मार्टफोन साल 2021 में होंगे लाॅन्च

अमेज़न वेयर हाऊस अधिकारियों को जब लगातार फोन के बॉक्स में मोबाइल की जगह दूसरी चीजें मिलने की खबर मिलने लगी तो उन्होंने चैकिंग की। इस चैकिंग के बाद पता चला है कि कई मोबाइल फोंस के रिटेल बॉक्स खाली हैं और उनमें स्मार्टफोन है ही नहीं। जब जोड़तोड़ किया गया तो पता चला है कि 1 करोड़ रुपये से भी अधिक कीमत के मोबाइल फोन गायब है। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो दो कर्मचारियों के नाम सामने आए जिन्होंने कुछ समय पहले ही नौकरी को छोड़ दिया था। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने कबूल कर लिया कि उन्होंने ही अमेज़न को करोड़ों का साबुन.. सॉरी.. चूना लगाया है।

2-amazon-warehouse-worker-arrested-steal-78-phones-apple-iphone-11-pro-samsung

क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 38 मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं जिनकी कीमत 50 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। वहीं अन्य मोबाइल फोंस को दोनों युवकों द्वारा ठिकाने लगाया जा चुका है। इन 78 मोबाइल फोंस में 76 Apple और 2 Samsung के फोन बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस को शक है कि इन पूरे घोटाले में और भी लोगों को हाथ है। तहकीकात अभी भी जारी है और छानबीन चल रही है। बहरहाल इस पूरे मामले ने ​न सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों को बल्कि सेलर और खुद अमेज़न वालों को भी सकते में डाल दिया है।

पुलिस का बयान :

सहायक पुलिस आयुक्त के अनुसार दोनों ही आरोपी सितंबर 2018 से अमेजन वेयरहाउस (जमालपुर) में नौकरी करते थे। अनलॉक में सामाजिक दायरे के साथ ड्यूटी करने का फायदा उठाते हुए iPhone 11 व iPhone 11 Pro चोरी करने शुरू कर दिए। मोबाइल निकालकर वह खाली डिब्बे को वेयरहाउस में फेंक देते थे। उन्होंने 76 iPhone व 2 Samsung के मोबाइल चोरी किए। चोरी के मोबाइल बेचने में उनके दो अन्य साथी शामिल हैं, जिनके पास 40 मोबाइल बेचने के लिए दिए हुए हैं। सितंबर 2020 में उन्होंने ड्यूटी पर जाना बंद कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here