Vivo Y200t और Vivo Y200 GT फोन 20 मई को होंगे मार्केट में लॉन्च, जानें क्या मिलेगा खास

Join Us icon

वीवो ने हाल ही में बताया था कि वह आने वाली 20 मई को अपनी होम मार्केट चीन में नई Vivo Y200 series 5G लेकर आने वाली है। वहीं आज कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि इस सीरीज के तहत Vivo Y200t और Vivo Y200 GT फोन लॉन्च होंगे। इन दोनों स्मार्टफोंस की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y200 GT (लीक)

स्क्रीन : वीवो वाई200 जीटी स्मार्टफोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी जा सकती है। यह एमोलेड पैनल पर बनी हो सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 1200निट्स ब्राइटनेस मिल सकती है।

प्रोसेसर : इस वीवो 5जी फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके बैक पैनल पर ओआईएस फीचर से लैस 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 सेंसर मिल सकता है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Vivo Y200t (लीक)

स्क्रीन : वीवो वाई200टी स्मार्टफोन को 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एलसीडी दी जा सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1000निट्स हाई ब्राइटनेस मिलने की चर्चा है।

प्रोसेसिंग : Vivo Y200t को 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि यह आक्टाकोर प्रोसेसर 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा मिल सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल किए जाने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी व रील्स के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo Y200t में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी मिल सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here