Infinix GT 20 Pro इंडिया लॉन्च कंफर्म, मिलेगा Mobile Gaming का मस्त मजा

Join Us icon

Mobile Gaming के शौकिन लोगों के लिए टेक ब्रांड इनफिनिक्स धांसू फोन लेकर आ रहा है। कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि वह भारत में ‘GT Verse‘ की शुरुआत करने जा रही है। यह एक नई स्मार्टफोन सीरीज होगी जिसके तहत Infinix GT 20 Pro इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन तथा इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Infinix GT 20 Pro इंडिया लॉन्च

इनफिनिक्स कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि वह भारतीय बाजार में अपनी नई ‘जीटी सीरीज’ को पेश करने वाली है। फिलहाल ब्रांड की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि इसमें कौन से और कितने मोबाइल लाए जाएंगे लेकिन इनमें से एक पावरफुल गेमिंग डिवाइस Infinix GT 20 Pro लॉन्च होना तय है। यह मोबाइल मई 2024 में भारत में लॉन्च हो जाएगा जिसकी डेट आते ही पाठकों को सूचित कर दिया जाएगा।

Infinix GT 20 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 144हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट
  • 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 108 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 45वॉट 5,000एमएएच बैटरी

परफॉर्मेंस : Infinix GT 20 Pro ग्लोबल मार्केट में एंड्रॉयड 14 ओएस पर पेश हुआ है जो ब्रांड के एक्सओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : यह इनफिनिक्स फोन 8जीबी रैम और 12जीबी रैम सपोर्ट करता है। यह मोबाइल 12जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर 24जीबी रैम तक की पावर प्रदान करने की क्षमता रखता है। वहीं फोन में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

स्क्रीन : इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो को 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसमें 2340हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग, 1300निट्स ब्राइटनेस तथा इन-डिस्प्ले फिंगर​प्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Infinix GT 20 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मौजूद है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर भी मौजूद है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Infinix GT 20 Pro 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इनफिनिक्स ने अपने मोबाइल को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है। इस फोन में पीडी 3.0 तथा हायपर चा​र्ज मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

अन्य फीचर्स : इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो स्मार्टफोन में JBL डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। गेमिंग का लुफ्त उठाने के लिए फोन में इन-गेम वाइब्रेशन तथा एक्स-एक्सिस लाइन मोटर जैसे विकल्प मौजूद है। यह फोन वाई-फाई 6, एनएफसी तथा आईआर ब्लास्ट भी सपोर्ट करता है। Infinix GT 20 Pro आईपी54 रेटिंग के साथ आया है।

Best Competitors

See All Competitors
Infinix GT 20 Pro 5G Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 28,890
Release Date: 21-May-2024 (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here