32MP Selfie और 108MP Back Camera के साथ यह स्टाइलिश स्मार्टफोन हुआ ग्लोबल लॉन्च, देखें गजब की लुक

Huawei ने हाल ही में Nova 12s और Nova 12i स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में पेश किए थे। दोनों ही स्मार्टफोन बढिया स्पेसिफिकेशन्स के साथ आए थे, जिनकी डिटेल्स यहां क्लिक कर पढ़ जा सकती है। वहीं आज कंपनी ने मलेशिया में ‘नोवा 12’ सीरीज का ही Nova 12 SE फोन लॉन्च कर दिया है जो 108MP Back Camera और 32MP Front Camera से लैस है।

Huawei Nova 12 SE का कैमरा

बैक कैमरा: नोवा 12एसई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।

फ्रंट कैमरा: सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Huawei Nova 12 SE 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। यह एफ/2.45 अपर्चर पर काम करने वाला सेंसर है जिसमें नाइट मोड, पोर्टरेट मोड, टाइम-लैप्स और जेस्चर फोटो जैसे फीचर्स के साथ कई फिल्टर्स भी मिलते हैं।

Huawei Nova 12 SE की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: हुआवई नोवा 12एसई स्मार्टफोन 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर: यह स्मार्टफोन 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 610 जीपीयू मिलता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए Huawei Nova 12 SE स्मार्टफोन 4,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।

Huawei Nova 12 SE की कीमत

मलेशिया में हुआवई नोवा 12 एसई स्मार्टफोन 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस मोबाइल का प्राइस RM1,499 है जो इंडियन करंसी अनुसार 25,999 रुपये के करीब है। बता दें कि हुआवई का यह फोन भारतीय बाजार में नहीं बिकेगा।