3D Curved डिस्प्ले और 50MP Selfie कैमरा वाला यह Vivo फोन आज से बिकेगा, जानें प्राइस, डिस्काउंट और डील्स

Join Us icon

वीवो ने 2 मई को Vivo V30e इंडिया में लॉन्च किया था। 3D Curved Display और 50MP Selfie Camera वाला यह 5G Phone आज से देश में सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। इस नए वीवो फोन को 25 हजार रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है। आगे आप वीवो वी30ई प्राइस, ऑफर्स और सेल डिटेल सहित इस मोबाइल के फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।

Vivo V30e प्राइस

8GB RAM + 128GB Storage = ₹27,999
8GB RAM + 256GB Storage = ₹29,999

वीवो वी30ई 5जी फोन को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 27,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसका प्राइस 29,999 रुपये है। Vivo V30e 5G फोन को आज से Silk Blue और Velvet Red कलर में खरीदा जा सकता है। इसपर मिल रही डिस्काउंट और डील्स की डिटेल आगे दी गई है।

Vivo V30e ऑफर्स

ऑनलाइन स्टोर ऑफर

  • वीवो की ओर नए स्मार्टफोन वी30ई पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके लिए HDFC, ICICI या SBI Bank से पेमेंट करनी होगी।
  • उपरोक्त डिस्काउंट फोन की फुल पेमेंट के साथ-साथ EMI ट्रांजेक्शन भी मिलेगा।
  • 3 हजार की छूट अधिकतम 3 महीने की No Cost EMI पर प्राप्त होगी।

ऑफलाइन मार्केट ऑफर

  • रिटेल स्टोर्स या मोबाइल की दुकान पर Vivo V30e फ्लैट 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इसके लिए ICICI, SBI, IndusInd, IDFC जैसे बैंक के ​जरिये पेमेंट करनी होगी।
  • वहीं फाइनेंस कंपनियों जरिये फोन परचेज करने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से 12 महीने का zero down payment ऑप्शन भी दिया जाएगा।

Vivo V30e डिजाइन

Vivo V30e स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 120हर्ट्ज़ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट
  • 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 8जीबी एक्सटेंडेड रैम
  • 44वॉट 5,500एमएएच बैटरी

फ्रंट कैमरा : Vivo V30e स्मार्टफोन में एफ/2.45 अपर्चर वाला 50MP Eye AF Selfie Camera दिया गया है। यह 82° FoV सपोर्ट करता है तथा फोन में मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिटेल्ड सेल्फी कैप्चर करती है। इससे 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

बैक कैमरा : वीवो वी30ई डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 2x 50MP Portrait Sony IMX882 सेंसर दिया गया है जो 120° FoV तथा एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

डिस्प्ले : Vivo V30e में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल स्क्रीन दी गई है। यह Ultra-Slim 3D Curved Display है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

परफॉर्मेंस : वीवो वी30ई स्मार्टफोन इंडिया में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : वीवो वी30ई 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इसमें 8जीबी एक्सटेंडेड रैम दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM (8+8) की ताकत प्रदान करती है। स्मार्टफोन 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस वीवो फोन में 5,500mAh Battery दी गई है। वहीं मोबाइल में 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 4 साल की हेल्थ लाइफ के साथ लाई गई है।

अन्य फीचर्स : Vivo V30e 8 5G बैंड्स सपोर्ट करता है। यह फोन IP64 रेटिड है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, OTG, 5GHz Wi-Fi 6 तथा Bluetooth 5.1 जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

vivo V30e Price
Rs. 27,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

vivo V30e Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here