सस्ता ओपो मोबाइल A1i हुआ चीन में लॉन्च, जानें कैसी हैं स्पेसिफिकेशन्स और कितना है दाम

ओपो ने अपनी होम मार्केट चीन में ‘ए’ सीरीज का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये डिवाइस OPPO A1s और OPPO A1i नाम के साथ लॉन्च हुए हैं। ओपो ए1एस की डिटेल्स (यहां क्लिक कर) पढ़ी जा सकती है। वहीं लो बजट ओपो मोबाइल ए1आई प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO A1i Price

ओपो ए1आई स्मार्टफोन चीन में दो रैम वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके 8जीबी रैम मॉडल का रेट 1099 युआन है जो भारतीय करंसी अनुसार 12,500 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन का बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत 1199 युआन यानी 13,900 रुपये के करीब है। यह फोन चाइना में Night Black और Phantom Purple कलर में बिकेगा।

OPPO A1i Specifications

स्क्रीन : ओपो ए1आई स्मार्टफोन में 6.56 इंच की पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह एचडी+ रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर : Oppo A1i में प्रोसेसिंग के लिए 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक ​डाइमेनसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी57 जीपीयू दिया गया है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस ओपो मोबाइल के बैक पैनल पर जहां 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए ओपो ए1आई 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए ओपो का नया स्मार्टफोन ए1आई 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी के साथ ही मोबाइल में 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

अन्य फीचर्स : Oppo A1i डुअल सिम फोन है जिसमें ब्लूटथ और वाईफाई जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें साइट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।