HMD का पहला 5G रगेड फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Join Us icon

HMD ने ग्लोबल बाजार में कुछ दिन पहले ही अपने तीन स्मार्टफोन को पेश किया था। वहीं, अब खबर है कि ब्रांड का पहला 5G रगेड फोन जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। लेटेस्ट लीक में दावा किया गया है कि कंपनी अपने ब्रांड नाम से दो डिवाइस यूरोप में लॉन्च करने वाली है, जिनमें से एक 5G रगेड स्मार्टफोन होगा। हालांकि, अभी कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

HMD XR21 यूरोप में होगा लॉन्च (लीक)

आपको बता दें कि suomimobiili नाम की फिनिश वेबसाइट ने बताया है किया गया है कि HMD सेल्फ-ब्रांडेड 5G रगेड फोन को यूरोप में लॉन्च करने वाला है, जिसका मॉडल नेम XR21 Rugged होगा। बता दें कि Nokia XR21 पहले से ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जा चुके थे। इतना ही नहीं, HMD T21 टैबलेट को भी यूरोप में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है, जो पहले ही Nokia T21 नाम से ग्लोबल मार्केट में मौजूद है।

हालांकि, इसमें कोई नई बात नहीं है कि HMD पुराने Nokia ब्रांडेड डिवाइस को अपने ब्रांड नेम से पेश करेगी। कंपनी लंबे समय से Nokia की लाइसेंसधारी रही है। रिपोर्ट में सामने आया है कि HMD XR21 रगेड और T21 टैबलेट लॉन्च से पहले ही कुछ नॉर्डिक रिटेलर्स द्वारा लिस्ट कर दिए गए हैं, जिससे इनके कलर, रैम और प्राइस की जानकारी मिली है।

HMD XR21 का लीक प्राइस

HMD XR21 5G फोन के तौर पर यह कंपनी का पहला हैंडसेट होगा जो कि यूरोप में दस्तक देगा। लीक के अनुसार फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसकी कीमत लगभग €457.90 (करीब 41,000 रुपये) होने की आशंका जताई जा रही है।

कीमत और लॉन्चिंग की जानकारी के अलावा फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स व सेल डिटेल को लेकर कोई खबर नहीं है। वहीं, अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.49-इंच IPS LCD डिसप्ले, Snapdragon 695 चिपसेट, 64MP डुअल कैमरा और 4800mAh बैटरी दी जा सकती है।

HMD T21 टैबलेट प्राइस डिटेल लीक

इसके अलावा एक खबर है कि HMD T21 टैबलेट को एकमात्र ब्लैक कलर में लाया जा सकता है। इसके बेस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले LTE वेरिएंट की कीमत €256.90 (लगभग 23,000 रुपये) हो सकती है। वहीं, LTE कनेक्टिविटी, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €302.90 (लगभग 27,000 रुपये) होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here