6,000mAh Battery और 12GB RAM के साथ Moto G64 5G इंडिया में हुआ लॉन्च, पॉकेट फ्रेंडली है प्राइस

Join Us icon

Moto G64 5G फोन इंडिया में लॉन्च हो गया है। Motorola ने अपने इस मोबाइल को 12GB RAM और MediaTek Dimensity 7025 की ताकत से लैस कर पेश किया है जिसमें 50MP Camera और 6,000mAh Battery की पावर भी मिलती है। मोटो जी64 5जी प्राइस, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Moto G64 5G प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹14,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹16,999

मोटोरोला ने मोटो जी64 5जी फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट का रेट 14,999 रुपये है तथा 12जीबी रैम मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। शुरुआती सेल में एचडीएफसी कार्ड यूजर्स को फोन पर 1 हजार का डिस्काउंट भी मिलेगा। Moto G64 5G Mint Green, Pearl Blue और Ice Lilac कलर में फ्लिपकार्ट पर 23 अप्रैल से उपलब्ध होगा।

Moto G64 Price
Rs. 16,190
Go To Store
See All Prices

Moto G64 5G ईमेज

Moto G64 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5″ FHD+ 120Hz Display
  • MediaTek Dimensity 7025
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 50MP Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 6,000mAh Battery
  • 33W Fast Charging

डिस्प्ले : मोटो जी64 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाइल स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

मैमोरी : इंडियन मार्केट में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इन दोनों में 1टीबी माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

परफॉर्मेंस : Moto G64 5G फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया जो 2.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

कैमरा : मोटो जी64 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल ओआईएस सेंसर तथा 8 मेगापिक्सल डेप्थ+मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोटोरोला ने अपने मोबाइल को 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

अन्य फीचर्स : मोटो जी64 5जी फोन में 14 5G Bands मौजूद है। यह मोबाइल IP52 रेटिंग के साथ आया है जिसमें NFC और Bluetooth 5.3 सहित 3.5mm Jack और Dolby Atmos Stereo speakers भी मिलते हैं।

Best Competitors

realme P1 Rs. 16,899
84%
vivo T3x Rs. 13,499
77%
Moto G54 Rs. 16,899
85%
Moto G34 Rs. 11,244
77%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here