425 दिन वैलिडिटी, 850GB डाटा और फ्री कॉलिंग, है ना कमाल का प्लान?

Join Us icon
50gb data 365 validity plan vodafone idea launch rs 999 to counter Reliance jio

अगर आप भी बार-बार रिचार्ज की टेंशन को खत्म करना चाहते हैं तो अब बीएसएनएल (BSNL) के एक लंबी वैलिडिटी वाले धांसू प्रीपेड प्लान से रिचार्ज कराया जा सकता है। दरअसल, बीएसएनएल काफी समय से अपने यूजरबेस बढ़ाने के लिए नए-नए रिचार्ज के साथ पुराने प्लान्स को अपग्रेड कर रही है। इसी बीच हमें कंपनी की साइट पर पूरे 425 दिन चलने वाले रिचार्ज को देखा तो आज उसी की जानकारी आपको दे रहे हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

डेली आएगा 5 रुपये का खर्चा, जानें कैसे

बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 2,398 रुपये है और जैसा कि हम बता चुके हैं इसमें पूरे 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। कीमत के हिसाब से देखा जाए, तो लंबी वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोज का खर्च 5 रुपये के लगभग आता है।

2,398 रुपये प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स

  • पूरे 425 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा इस प्लान में ऑफर की जा रही है।
  • इसके अलावा, ग्राहकों को डेली 2GB डाटा भी मिलता है, यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान 850GB डाटा मिलता है। वहीं,
  • डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी ग्राहक 40kbps स्पीड के साथ इंटरनेट मिलता रहेगा।
  • इतना ही नहीं, प्लान में डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
  • प्लान में फ्री PRBT (पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन) के साथ EROS Now का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलता है।

केवल इस क्षेत्र में उपलब्ध है यह प्लान

ध्यान रहें कि हम जिस नए 425 दिन वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान के बारे में आपको बता रहे हैं वो इस समय केवल जम्मू और कश्मीर में रहने वाले बीएसएनएल यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी इसे अन्य क्षेत्रों में लॉन्च करेगी या नहीं।

अगर आप जम्मू और कश्मीर में रहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए शानदार है। लेकिन अगर आप अन्य किसी क्षेत्र में रहते हैं तो पहले यह जरूर चेक कर लें कि यह प्लान आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं।

2398 रुपये वाले प्लान के अलावा दूसरे क्षेत्रों में आपको 2998 रुपये वाला प्लान मिल जाएगा, जिसमें 455 दिन वैलिडिटी मिलती है। वहीं, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 3GB डेटा, डेली 100 एसएमएस जैसे बेनिफिट दिए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here