OnePlus Nord CE4 कितने का मिल रहा है? यहां जानें प्राइस, डिस्काउंट ऑफर और स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल

Join Us icon

OnePlus Nord CE4 इंडिया में लॉन्च हुआ कंपनी का सबसे नया स्मार्टफोन है। आज से ठीक एक महीना पहले 4 अप्रैल को यह पहली बार देश में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था और ढ़ेरों मोबाइल यूजर्स ने इसे पसंद भी किया था। अगर आप भी लेटेस्ट वनप्लस फोन खरीदना चाहते हैं तो इन दिनों नोर्ड सीई4 पर मस्त डिस्काउंट मिल रहा है। इस वनप्लस मोबाइल पर मिल रहे सभी ऑफर्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

OnePlus Nord CE4 प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹24,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹26,999

वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन के 8जीबी रैम पर इंडिया में लॉन्च हुआ था जो दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के 128GB मॉडल को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं के बड़े Nord CE4 256GB मॉडल का रेट 26,999 है। यह वनप्लस फोन Dark Chrome और Celadon Marble दो रंगों में परचेज किया जा सकता है।

OnePlus Nord CE4 ऑफर्स

  • ICICI Bank ग्राहक यदि कंपनी वेबसाइट से वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन को खरीदते हैं तो उन्हें सीधे 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • HDFC Bank के Debit या Credit Card जरिये यदि EMI बनवाई जाती है तो भी कंपनी की ओर से 2,000 रुपये की छूट प्राप्त होगी।
  • IDFC First Bank Credit Card के जरिये फोन की पेमेंट करने पर भी ग्राहको को 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा।
  • One Card द्वारा की जाने वाली क्रेडिट कार्ड पेमेंट तथा ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी यह फोन 2,000 रुपये की छूट के साथ मिलेगा।
  • OnePlus Nord CE4 6 months No-Cost EMI स्कीम पर भी खरीदा जा सकता है।
  • नया नोर्ड सीई 4 चलाने वाले ग्राहकों को 3 महीने का YouTube Premium free मिलेगा।
  • OnePlus Nord CE4 में रिलायंस जियो सिम यूज करने पर 2250 रुपये के Jio benefits मिलेंगे। इसमें रिचार्ज कूपन डिस्काउंट व फ्री जियो ऐप सब्सक्रिप्शन शामिल होगा।

उपरोक्त बैंक तथा कार्ड का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को नया OnePlus Nord CE4 22,999 रुपये में मिल जाएगा। ऑफिशियल कंपनी वेबसाइट से यह फोन खरीदने के लिए क्लिक करें : OnePlus.in

OnePlus Nord CE4 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
  • 8जीबी वचुर्अल रैम
  • 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 16एमपी सेल्फी कैमरा
  • 5,500एमएएच बैटरी
  • 100वॉट सुपरवूक चार्जिंग
  • डिस्प्ले : वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन फ्लूइड एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट करती है।

    परफॉर्मेंस : यह वनप्लस फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ऑक्सीजन ओएस 14 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.63गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

    मैमोरी : OnePlus Nord CE4 5G फोन 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। फोन में 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम तकनीक भी मौजूद है जो इसकी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसके 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। नोर्ड सीई4 में 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज मिलती है जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नोर्ड सीई4 5जी फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 मेन सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड आईएमएक्स355 लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं इंस्टाग्राम रील्स बनाने तथा सेल्फी खींचने के लिए Nord CE4 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    बैटरी : पावर बैकअप के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार सिर्फ 29 मिनट में ही इसे 1% से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।

    अन्य फीचर्स : OnePlus Nord CE4 5G फोन IP54 रेटेड है। इसमें USB Type-C 2.0, Bluetooth 5.4 और 5GHz dual-band Wi-Fi जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

    Best Competitors

    See All Competitors

    OnePlus Nord CE 4 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here