गूगल लॉन्च कर सकता है नया फोल्ड स्मार्टफोन, Pixel 9 Pro Fold नाम से हो सकती है एंट्री

Highlights

गूगल अपने पिक्सल फोल्ड मोबाइल पोर्टफोलियो के नाम में बदवाल कर सकता है। बता दें कि पिछले साल कंपनी ने अपना पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन बाजार में उतारा था। उम्मीद की जा रही है थी इस साल पिक्सल फोल्ड 2 आएगा, लेकिन लीक में बताया गया है कि नया डिवाइस Google Pixel 9 Pro Fold नाम से बाजार में आ सकता है। आइए, आगे नई रिपोर्ट को विस्तार से जानते हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold डिटेल्स (लीक)

Google Pixel Fold 2 (पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड) स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिस्प्ले: पूर्व में आई रिपोर्ट के अनुसार आगामी पिक्सेल फोल्ड फोन में 8.02 इंच की फोल्डिंग स्क्रीन और 6.29 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है।

प्रोसेसर: फोन में परफॉरमेंस के लिए ब्रांड Tensor G3 के बजाय आने वाला नया चिपसेट Tensor G4 लगा सकता है। बता दें कि यह Pixel 9 श्रृंखला के फोन में मिलने की बात भी सामने आई है।

अन्य: कहा जा रहा है कि आगामी फोल्ड सहित Pixel 9 डिवाइस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ सेलुलर मॉडेम मिल सकता है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मॉडेम आगामी Tensor G4 चिपसेट का एक हिस्सा होगी और इसे सैमसंग द्वारा निर्मित किया जा सकता है।

See Full Specs


Best Competitors

See All Competitors